Ginni mahi Biography

Ginni mahi Biography in Hindi गिन्नी माही का जीवन परिचय

गिन्नी माही, जिनका घर में गुरकंवल भारती नाम है, इनका जन्म 26 नवंबर 1998 को पंजाब में हुआ था जो एक पंजाबी लोकगीत, रैप और हिप-हॉप गायिका हैं जो भारत के जालंधर, पंजाब से है। उनके गीत फैन बाबा साहिब दि और डेंजर चमार प्रसिद्ध हैं।वह भीम राव आंबेडकर जी के गीतों (आंबेडकरवादी गीतों) के लिए प्रसिद्ध हैं।

गिन्नी माही प्रारंभिक जीवन Ginni mahi earlier life

गुरकंवल भारती का जन्म राकेश चंद्र माही और परमजीत कौर के घर, पंजाब के जालंधर, आबाड़पुरा में हुआ था। वह चमार या रविदास समुदाय के परिवार से संबंधित है। उन्होंने हंस राज महिला महाविद्यालय में पढाई की है।

गिन्नी माही आजीविका Ginni mahi Career

गिन्नी ने मात्र 11 वर्ष की आयु से ही अपनी सिंगिंग को शुरू कर दिया था। गिन्नी ने एक हजार से अधिक स्टेज शो किये है और सिंगिंग कार्यक्रमों का हिस्सा रह चुकी हैं। वह बाबासाहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर को अपना आदर्श मानती हैं।

गिन्नी अपने हर गीत में एक संदेश देना चाहती है, वह अपनी आवाज के माध्यम से ही लोगों को सामाजिक पिछड़ेपन से बाहर निकालने के लिए प्रयास करती हैं और अब तक अपने लक्ष्य में काफी सफल भी रही है।

 Ginni mahi Biography in Hindi, age height ,weight,family,husband,boyfriend
नामगिन्नी माही
जन्म का नाम गुरकंवल भारती
जन्म26 नवंबर 1998
जन्म स्थानजालंधर पंजाब, भारत
पिता का नामराकेश चंद्र माही
माता का नाम परमजीत कौर
उम्र26 साल
राशि चिन्हधनु
राष्ट्रीयताभारतीय
हाइटजानकारी उपलब्ध नहीं
वजनजानकारी उपलब्ध नहीं
भाईजानकारी उपलब्ध नहीं
बहनजानकारी उपलब्ध नहीं
पतिअविवाहिता
शौकसिंगिंग एंड ट्रैवेलिंग 
  
बॉयफ्रेंडसिंगल
पेशा  फोक  सिंगर
नेट वर्थज्ञात नहीं

गिन्नी माही सोशल मीडिया अकाउंट Ginni mahi Social media Accounts

अगर हम इनके सोशल मीडिया अकाउंट की बात करें तो ,ये Instagram Youtube Facebook ,x.com सभी प्लेटफॉर्म पर सक्रीय है

 Ginni mahi Social media Account
facebook Ginni Mahi
instagram ginni.mahi
Youtube @GinniMahiOfficial
x.com @MahiGinni


इन्होने अपने इंस्टाग्राम पर अपने सिंगिंग और आकर्षक लुक के कारण 3 लाख से भी अधिक फॉलोवर कर लिए है

Facebook Account

अगर हम इनके फेसबुक अकाउंट की बात करें तो इन्होने अपने फेसबुक अकॉउंट पर 10 लाख से भी ज्यादा लोगो को जोड़ लिया है

इन्हे भी पढ़ेंसागर जाटव पॉप सिंगर जीवन परिचय

हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय

भुवन बाम का जीवन परिचय

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल Ginni mahi Biography in Hindi गिन्नी माही का जीवन परिचय कैसा लगा कमेंट में बताएं हम आशा करते हैं , आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी , हमे गिन्नी माही के जीवन से बहुत कुछ सीख मिलती है , हमे इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए , कृपया शेयर जरूर करें

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *