Youtube ka Algorithm

YouTube Algorithm kaise kam karta hai यूट्यूब अल्गोरिथम समझें

YouTube Algorithm kaise kam karta hai :जो लोग YouTube पर काम करते हैं ,और उनको जानकारी नहीं हो पा रही है की YouTube पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए या जो लोग यूट्यूब पर काम करना चाहते हैं उनको मालूम नहीं है यूट्यूब पर कैसे ग्रो कर सकते हैं उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण है

अगर आपने इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातों को ध्यान में रखते हुए YouTube पर काम किया, तब आपका चैनल बहुत ही जल्दी मोनेटाइज होगा और ज्यादा पैसे कमा सकोगे और वीडियोस पर View भी ज्यादा आएंगे।

वीडियो वायरल करने के लिए क्या करना चाहिए What Video needs to viral 

आप को समझना होगा कि आपकी वीडियो कब और कैसे वायरल होती है अगर आपकी वीडियो कुछ इंफॉर्मेशन देती है तब आपकी वीडियो के वायरल होने के चांस ज्यादा हैं

अगर आपकी वीडियो किसी को हसने पर मजबूर करदे। तब आपकी वीडियो के वायरल होने के 99.9% चांस हैऔर शेयर भी हर कोई करता है । अगर आपकी वीडियो किसी को प्रेरणा देती है ।

शीर्षक को महत्वपूर्ण रखें Tittle is very Important.

जब भी आप यूट्यूब की कोई वीडियो बनाते हैं और अपलोड करते हैं उसका टाइटल अट्रैक्टिव सा होना चाहिए अगर आप का टाइटल अच्छा होगा तो सर्च में ज्यादा आएगा और व्यू ज्यादा आ पाएंगे। ज्यादा भी आने की वजह से आपकी वीडियो की इंगेजमेंट ज्यादा बढ़ेगी और ज्यादा इंगेजमेंट बढ़ने की वजह से आपके सब्सक्राइबर भी ज्यादा बढ़ जाएंगे।

थंबनेल आकर्षक रखें Thumbnail shoud be Attractive and clear

आपकी वीडियो का थंबनेल बहुत ही ज्यादा आकर्षक होना चाहिए और जो भी उस पर Text लिखा हो वह टेक्स्ट ऐसा लिखा हो जो पढ़ने में आसानी से आ जाए और क्लियर दिखाई दे । थंबनेल में जो टेक्स्ट आप लिखो उसे बड़ा करके लिखना ताकि मोबाइल में भी आसानी से नजर आ सके क्योंकि थंब नेल वीडियो का बाहरी आवरण होता है जब बाहरी आवरण अच्छा होगा तब ही लोग उस पर क्लिक करेंगे क्योंकि लोग थंब नेल देखकर ही वीडियो पर क्लिक करते हैं इसलिए Thumbnail बहुत ही आकर्षक होना चाहिए।

टैग्स रैंक करने में मदद करेंगे Tags are very important.

वीडियो से रिलेटेड टैग्स बहुत ही इंपॉर्टेंट होते हैं अगर आपके Tags ज्यादा और अच्छे होंगे तब आप की वीडियो जल्दी और अच्छे से रैंक करेगी। आपके टैग्स के द्वारा ही आपकी वीडियो सर्च में आती है इसलिए टैग्स वीडियो को सर्च में लाने की अहम भूमिका निभाते हैं।वीडियो से रिलेटेड सभी टैग्स फीड करें

वीडियो के बारे के ज्यादा से ज्यादा व्याख्या दो Description in detail 

वीडियो की डिस्क्रिप्शंस आप ज्यादा डिटेल में दोगे उतना ही आपको ज्यादा बेनिफिट मिलेगा पूरी वीडियो की डिटेल डिस्क्रिप्शन में समझाओ कि आपने वीडियो मैं क्या दिखाने की कोशिश की है, किस उद्देश्य से आपने वीडियो बनाई है, लोकेशन क्या है इत्यादि। जितनी ज्यादा बड़ी डिस्क्रिप्शंस आप दोगे उतना ही वीडियो ज्यादा चलने के चांस है

अच्छे विषय पर कंटेंट बनाये Theme or content.

आपकी वीडियो की थीम या कंटेंट अच्छा होना चाहिए, अगर आपकी थीम अच्छी है तब आपकी Video के Viral होने की ज्यादा सम्भावना रहती है,अगर आपकी वीडियो का कंटेंट अच्छा है तो लोग ज्यादा देर तक देख पायेंगे और कमेंट भी ज्यादा करेगें।जिससे वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचेंगी

रोज नियमित समय पर वीडियो अपलोड करें Video upload Consistently.

यूट्यूब पर ग्रोथ पाने के लिए आपको वीडियो कंसिस्टेंटली अपलोड करनी होगी यूट्यूब का एल्गोरिदम आपकी वीडियो को ग्रो करने में मदद करता है जब आप कंसिस्टेंट वीडियो अपलोड करते हैं साथ ही टाइम टू टाइम वीडियो अपलोड करते हैं दो से तीन वीडियो अपलोड करते हैं तब आपका यूट्यूब चेनल बहुत जल्दी ही ग्रो करेगा।

इन्हे भी पढ़ें. मोबाइल से पैसे कमाए घर बैठे

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट “YouTtube Algorithm kaise kaam karta hai” कैसी लगी कमेंट करके बताये और शेयर भी करें पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद आप हमारे कोट्स को कॉपी करके अपने स्टेटस पर भी लगा सकते है।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *