Anmol vachan hindi me अनमोल बातें

Anmol vachan hindi me अनमोल बातें हिंदी में

Anmol vachan hindi me : महान पुरुषो द्वारा कही गयी बाते हमारे लिए अनमोल वचन हैं , जिसका हमारे जीवन में वास्तविक शिक्षा अनमोल वचन ही हैं ,जो व्यक्ति महान कहलाये वे सब अपने द्वारा कहे गए अनमोल वचन के दवारा ही कहलाये ,अन्यथा उनके जैसे दिखने वालो हजारो लाखो लोग इस दुनिया में है ,महान वही है , जो महान बात करे , इसलिए हम कोशिश करें उनके अनमोल वचन को हम अपने जीवन में लागू करें और अपना जीवन भी महान बना लें।

50 Anmol vachan hindi me अनमोल बातें हिंदी में

इन्हे भी पढ़े

महा प्रेरणादायक उद्धरण हिंदी में

लाइफ लेसन कोट्स इन हिंदी

गुड मॉर्निंग कोट्स

उत्तम विचार कोट्स

1.लोग इतने बुरे नहीं होते हैं मगर जब मतलब के नहीं होते तब बुरे लगने लग जाते हैं।

2. जब भी रोना हो अकेले में रो लेना यह दुनिया तमाशा देखने में माहिर है।

3. जीवन से बड़ा कोई विद्यालय नहीं कठिनाइयों से बढ़कर कोई परीक्षा नहीं और समय से बड़ा कोई शिक्षक नहीं।

4. इंसानों को पैसों से मत तौला करो अपना खर्चा तो गरीब भी उठाता है।

5. जीवन में प्रयत्न सदैव कीजिए लक्ष्य मिले या अनुभव दोनों ही अनमोल हैं।

6. दिल उदास हो तो दुनिया की सारी खुशीयां जहर लगने लगती है।

7. मतलबी लोगों के रिश्ते जितनी जल्दी बनते हैं उतनी जल्दी टूट भी जाते हैं।

8. जेब में वजन हो तो बात में भी वजन हो जाता है, लोग आपकी बकवास भी बड़े ध्यान से सुनते हैं।

9. कोशिश करो कि दोगले लोगों से गहरा संबंध ना रखो क्योंकि ये नाराज होते ही सीधा इज्जत पर वार करते हैं।

Anmol vachan hindi me

10. Life reality जिंदगी का सबसे बड़ा दुख तो वही होता है जब जिंदगी का हमसफर आखिरी सांसे गिन रहा हो।

11. यह अभिमान कभी नहीं होना चाहिए कि मुझे किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी और यह वहम भी नहीं होना चाहिए कि सब को मेरी जरूरत पड़ेगी।

12. ऊंचा उठना है तो अपने अंदर के अहंकार को निकालकर स्वयं को हल्का कीजिए क्योंकि ऊंचा वही उठता है जो हल्का होता है।

13. वक्त अच्छा हो या बुरा गुजर ही जाता है लेकिन बातें और लोग हमेशा याद रहते हैं।

14. हाल पूछ लेने से कौन सा हाल ठीक थोड़ी हो जाता है बस तसल्ली हो जाती है किस भीड़ भरी दुनिया में भी कोई अपना है।

15. लोगों के महल देख कर अपने आप को गरीब ना समझा करो क्योंकि कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है मगर हर घर की रोटी का साइज एक ही होता है।

16. चाहने वाले तो बहुत मिल जाते हैं मगर परवाह करने वाला हर कोई नहीं हुआ करता

17. जिंदगी में हजारों लोग आवाज देंगे मगर वही बैठना जहां बैठकर अपनेपन का एहसास हो।

18. बचपन में भाई और बहन दिन में न जाने कितनी बार नाराज होते हैं और राजी हो जाते हैं बड़े होकर एक बार नाराज हो जाए तो शायद वर्षों बीत जाते हैं।

19. अगर आप वक्त की मार से गुजर रहे हो तो घबराना मत आप निखर रहे हो ।

20. जिंदगी समझ आ गई तो अकेले में भी मेला और ना समझ आए तो मेले में भी अकेला।

21. कोई भी व्यक्ति उस इंसान की बात चुपचाप सुन लेता है उसे खोने का डर उसे सबसे ज्यादा हो।

22. कुछ तकलीफ हो तो ऐसी होती हैं जिनमें आंखें ही नहीं दिल भी रो पड़ता है।

23. मोहन सबसे अच्छा उत्तर है किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जो आपके शब्दों का महत्व नहीं देता।

24. आशा और विश्वास कभी गलत नहीं होते यह हम पर निर्भर करता है कि हमने आशा किससे की और विश्वास किस पर किया।

25. दुख का सबसे बड़ा कारण है सच्चे इंसान को लोग समझते नहीं और गलत इंसान को लोग पर परखते नहीं।

26. गलत लोगों की संगति से ज्यादा फायदा अकेले रहने में होता है।

27. चिंता छोड़ दो अपने तनाव को तोड़ दो और जिन्होंने आप का मूल्य ही नहीं समझा उन्हें सुनने की तरह मोल दो।

28. यूं तो कोई सबूत नहीं है कि कौन किसका क्या है यह दिल के रिश्ते तो बस यकीन चलते हैं।

29. दुख की नदी पार करने में अगर डर लगता हो तो सुख के सागर में तैरने का सपने मत देखना।

30. रिश्तो की कदर भी पैसों की तरह कीजिए जनाब दोनों को गवाना आसान है और कमाना बहुत ही मुश्किल।

31. जिस चीज को कमा सकते हैं उसे मांग कर अपना महत्व कम ना करें चाहे वह धन हो प्यार हो या फिर मान सम्मान।

32. भूल जाना सीखो जनाब एक दिन तुम्हारे साथ भी दुनिया यही करने वाली है।

33. कुछ दर्द ऐसे होते हैं जिनका दायरा सिर्फ खुद तक सीमित होता है वह किसी और के साथ बांटे नहीं जा सकते।

34. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ हमारे सामने ही हमारे होते हैं।

35. सुन तो सभी लेते हैं मगर जो समझ सके बस वही अपना होता है।

36. अकेले रहना तुम्हें यह सिखाता है कि वास्तव में तुम्हारे पास तुम्हारे खुद के अलावा कुछ भी नहीं।

37. जितने भी मिले सब के सब खिलाड़ी निकले कोई दिल से खेल गया था कोई जिंदगी से।

38. साबित करना जरूरी नहीं होता बेहतर बनना जरूरी होता है।

39. कभी घमंड में मत रहना क्योंकि आसमान से जमीन तक आने में वक्त नहीं लगता।

40. जूते और लोग जब आपको तकलीफ दे रहे हो तो समझ जाइए कि वह आपके नाप के नहीं है।

41. दूसरों को दुख देकर अगर तुम खुश हो तो समझ लो कि वह खुशी ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी।

42. जब लोग आपसे कहे कि आप बदल गए हैं तो इसका मतलब यह है कि आपने उस तरह से व्यवहार करना बंद कर दिया है जैसा वे चाहते थे।

43. कमाने वालों को पता होता है कि पैसे कैसे कमाए जाते हैं बैठकर खाने वाले तो इसे हाथ का मैल कह देते हैं।

44. आग लगाने वाले याद रखें हवा का रुख बदला तो खुद ही राख हो जाएंगे।

45. व्यक्तित्व में थोड़ी सी कठोरता भी जरूरी है कभी-कभी आपके अत्यधिक सरल स्वभाव और मीठे शब्दों को आप की कमजोरी या आप का ढोंग समझा आता है।

46. जितना ज्यादा दूर से देखोगे लोग उतनी ही ज्यादा

अच्छे लगेंगे।

47. जितना  कम दुनिया से वास्ता होगा उतना ही खूबसूरत जिंदगी का रास्ता होगा।

48. बुराई होनी भी जरूरी है क्योंकि हर रोज तारीफ मिलेगी तो आगे नहीं बढ़ पाओगे।

49. दुनिया में केवल दिल ही है जो बिना आराम किए काम करता है इसलिए इसे हमेशा खुश रखा करो चाहे अपनों का हो या

परायो का ।

50. किसी को इतना भी दुख ना देना चाहिए कि वह ईश्वर के सामने आपका नाम लेते हुए रोने लगे।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *