uttam vichar hindi me

Uttam vichar hindi me उत्तम विचार हिंदी में

Uttam vichar hindi me :नमस्ते दोस्तों हमारी जिंदगी में की बहुत महत्वता है। और बिना उत्तम विचारो के हमारा जीवन सभ्य नहीं कहला सकता है। जीवन में सहजता और स्पष्टता लाने के लिए हमारे जीवन में अच्छे शब्दों को होना बेहद जरूरी है। हमारी सभ्यता हमारी संस्कृति ही हमारे उच्चम विचारो से बनती है। हम भारतीयों की खास पहचान हमारे पूजनीय स्वामी विवेकानद जैसे महान पुरुषो से होती है। भगवन गौतम बुद्ध जैसो से होती है।

1. मायूस ना हुआ करो दोस्त जिंदगी में बहुत कुछ हमारे लिए नहीं होता ।

2.सच्ची बात बोलने वाला और सही राह पर चलने वाला हमेशा दुनिया को कड़वा लगता है।

3. अगर अंधेरे जिंदगी में ज्यादा आ जाएं तो समझ लेना सूरज निकलने वाला है।

4. यह ठंड तो अचानक ऐसे गायब हो गए जैसे जरूरत पड़ने पर रिश्तेदार।

इसे भी पढ़ें

UP पुलिस भर्ती 2024 क्लिक करें और जाने डिटेल

बुढ़ापे में बैठकर खाना है , तो इस अटल पेंशन योजना का फार्म भरदो

चाय की दुकान चलकर बन सकते हो करोड़पति

भारत में अच्छी नौकरियों की कोई कमी नहीं है

इन टॉपिक्स पर यूट्यूब पर वीडियो बनाकर कमा सकते हो लाखो रूपये।

इंस्टाग्राम चलते हो तो पैसा भी कमाओ

5. हमें कभी कभी किसी की बातें इतनी दिल पर लग जाती हैं कि हम सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि क्या हम इतने बुरे हैं।

6. अपने मन की किताब किसी ऐसे व्यक्ति के पास ही खोलने चाहिए जो उसे पढ़ने के बाद उसको समझ भी सके।

7. अपने स्वभाव को हमेशा सूरज की तरह रखो उगने का अभिमान ना डूबने का डर।

8. कहने को तो सभी रिश्ते अच्छे होते हैं पर जो रिश्ते समय पर साथ दें वही सच्चे होते हैं

9. किसी को कुछ कहने से पहले एक बार ये जरुर सोच लेना कि अगर वही शब्द कोई आपसे कहे तो आपको कैसा लगेगा।

10. इस दुनिया का कोई रंग नहीं कोई ढंग नहीं पैसा पास है तो सब कुछ अपना वरना कोई अपना नहीं।

uttam vichar hindi me

11. केवल मेहनत ही एक ऐसी चीज है जो आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाएगी।

12. जिंदगी में केवल उन्हीं के साथ मत रहना जो आप को खुश रखते हैं उनके साथ भी रहना जो आपको देखकर खुश हैं।

13. अक्सर लोग कहते हैं कि दुख बुरा है जब भी आता है हमें रुला देता है लेकिन कोई यह नहीं कहता कि दुख अच्छा होता है

जब भी आता है अपनों की पहचान करवा कर जाता है।

14. जिस तरह पैर को लगने वाली चोट संभल कर चलना सिखाती है उसी प्रकार हमारे मन को लगने वाली चोट समझदारी से

जीवन जीना सिखाती है।

15. जो व्यक्ति बुरे हालातों से गुजर कर सफल होता है वह कभी किसी का बुरा नहीं कर सकता।

16. किसी भी व्यक्ति को तब ही गलत ठहराना जब उसके बारे में सब कुछ अच्छे से जानते हो तब नहीं जब दूसरों से केवल

सुना हो।

17. समझना समझाना हमेशा हमारे बस की बात नहीं कुछ काम समय अपने आप भी करता है।

18. मेरी मां ने मुझे एक बात सिखाई कि अगर कोई तुम्हें अपना राज बताएं तो समझ लेना चाहिए कि उसने अपनी इज्जत

तुम्हारे हवाले की है।

19. सच की भूख सभी को लगती है मगर जब सच परोसा जाता है तो बहुत कम लोगों को उसका स्वाद पसंद आता है।

20. छोटी-छोटी बातों को मन में रखने से बड़े-बड़े रिश्ते अक्सर टूट जाते हैं।

21. जब किसी रिश्ते में जिद और अकड़ आ जाए तब यह दोनों तो जीत जाते हैं मगर रिश्ते हार जाते हैं।

22. गलतियां कीजिए क्योंकि गलती होना स्वभाविक होता है लेकिन किसी के साथ गलत करना यह स्वाभाविक नहीं होता।

23. कुछ बातों को मुस्कुरा कर टाल दिया करो अब हर किसी के साथ बहस तो नहीं कर सकते ना।

24. ये पैसा भी कितना अजीब होता है जिसके पास नहीं है उसकी कोई इज्जत नहीं और जिसके पास होता है उसे किसी की

इज्जत की परवाह नहीं।

25. हर दर्द एक सबक देकर जाता है हर सबक इंसान को बदल देता है।

26. भाग्य के दरवाजे पर सर पटकने से बेहतर होगा कि अपने अंदर कर्मो का तूफ़ान पैदा करो भाग्य के दरवाजे तो अपने आप खुल जाएंगे।

27. किसी के दिल को इतना भी मत दुखाओ कि उसके अंदर रहने वाला परमात्मा भी दुखी हो उठे।

28. सिर्फ धोखा देना ही धोखा नहीं होता बल्कि किसी के साथ अपनेपन का नाटक करना भी उससे बड़ा धोखा होता है।

29. बुरे समय में कंधे पर रखा गया हाथ कामयाबी की तालियों से ज्यादा कीमती होता है।

30. हर अनुभव कुछ ना कुछ सिखाता है इसलिए हर अनुभव महत्वपूर्ण होता

है क्योंकि हम अपनी गलतियों से ही सीखते हैं।

31. हंसते रहोगे तो ही दुनिया तुम्हारा साथ देगी वरना आंसुओं को तो आंख में भी जगह नहीं मिलती।

32. कोई आप से नाराज है और उसे यह गुरूर है कि आप से मना लोगे तो उसका यह गुरुर कभी टूटने मत देना दोस्त।

33. आवाज ऊंची करने के बजाय अपने बात करने के तरीके को बदलो।

34. मनुष्य अहंकार और गलतफहमी के कारण महत्वपूर्ण चीजों को खो देता है गलतफहमी सच नहीं बताती और अहंकार सत्य को देखने नहीं देता।

35. पहली बार मिला धोखा एक चेतावनी है  दूसरी बार मिला धोखा सीख 

लेकिन तीसरी बार मिला धोखा आपके ही गलत फैसलों का परिणाम है

36. इंसान की आदत है कुछ ना मिले तो सब्र नहीं करता और अगर मिल जाए तो कदर नहीं करता।

37. बिना वजह है तभी तो दोस्ती है वजह होती तो व्यापार होता दोस्त।

38. किसी के गुस्से को उसकी नफरत मत समझा करो क्योंकि गुस्सा वही करता है जो आपकी फिक्र करता है

39. मूर्ख व्यक्ति ज्ञानियों से भी कुछ नहीं सीख पाता और ज्ञानी मूर्खों से भी बहुत कुछ सीख जाता है।

40. बहुत से मजाक सिर्फ मजाक नहीं होते बल्कि चतुराई से कहे गए सच होते हैं।

41. उदारता वह गुण है जो पद से नहीं संस्कारों से प्राप्त होता है।

42. बाहर से सुलझे हुए दिखने के लिए अंदर से बहुत उलझना पड़ता है।

43. इत्तेफाक कुछ नहीं होता लोग पहले से तय करके रखते हैं कि किसके साथ कितना खेलना है।

44. धैर्य रखकर जो हर इम्तिहान को पास करेगा एक दिन वही अपने सपनों को साकार करेगा।

45. झूठ धोखा और बहाने आपको कुछ पल की खुशी तो दे सकते हैं लेकिन इसकी कीमत आपको भविष्य में चुकानी जरूर

पड़ेगी।

46. कदम यूं ही डगमगा गए रास्ते में वैसे संभलना हम भी जानते हैं ठोकर भी लगी तो उसी पत्थर से जिसे हम अपना खुदा मानते हैं ।

47. अगर आप थक जाओ तो आराम कर लेना हार मत मान लेना ।

48. जब से लोग मोबाइल के इतने करीब हो गए एक दूसरे को समय देने में उतने ही गरीब हो गए।

49. चाहे कितना भी बुरा क्यों ना हो यकीन रखना ईश्वर ने कुछ अच्छा ही सोचा है तुम्हारे लिए।

50. सफल होने का मजा ही तब है जब सारी दुनिया तुम्हें असफल देखना चाहती हो।

51. वही लोग अक्सर हमें धोखा दे देते हैं जिन्हें हम अपनी जिंदगी में अहमियत कुछ ज्यादा दे देते हैं ।

52. अच्छे लोगों का हमारी जिंदगी में आना हमारी किस्मत होती है और उन्हें संभाल कर रखना हमारा गुण।

53. आप को दबाने के लिए दुनिया में ऐसे लोग हैं जिनको तैरना आपने खुद ही सिखाया हो।

54. जो व्यक्ति आपकी भावनाओं की कदर नहीं करता हूं उससे घनिष्ठा नहीं बढ़ानी चाहिए।

55. कभी किसी का व्यर्थ अपमान मत करना आप शक्तिशाली हो यह अच्छी बात है लेकिन परमात्मा आप से भी अधिक

शक्तिशाली है।

56. Bank में माल और शरीर में जान यह दोनों ही बताते हैं आप कितने Powerful हो।

57. जिंदगी ने मुझे एक ही बात सिखाई है कि कोई हाथ से छीन सकता है लेकिन नसीब से नहीं

58. तुम्हारी कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ तुम्हारे बुरे वक्त का ही होता है।

59. जो दिल मे हो उसे कहने की हिम्मत रखो और जो दूसरे के दिल में हो उसे समझने की कोशिश करो रिश्ते कभी नही टूटेंगे

60. कर्ज कैसा भी हो इसे देने वाले को भगवान समझना चाहिए और अनुकूल समय पर अदा करना ही अपने भगवान को खुश करना है।

Uttam vichar hindi me


61.विनम्रता से बोलना एक दैवीय गुण है,और करुणा दिखाना ईश्वरीय।

62. जिन्दगी एक Project है

रिश्ते Target है

संतान investment है

जवानी Achievement है

लेकिन मित्रता salary है और salary को नही भूलता

जो वक्त के साथ के साथ बढ़ती ही जाती है

पुरानी मित्रता Pension की तरह है जो मरने के बाद भी चलती रहती है।

63.मनुष्य का True friend उसका स्वास्थ है

जिस दिन स्वास्थ ने साथ छोड़ा

उसी दिन से मनुष्य हर रिश्ते पर बोझ बन जाता है

इसलिए सदैव healthy सुखी व खुश रहें

64. एक बार धन गया तो वापिस भी आ सकता है

स्वास्थ्य गया तो इलाज से ठीक भी हो सकता है

लेकिन चरित्र गया तो सब कुछ ही चला गया

65.इज्जत कमाई जाती है

ईमानदारी सराही जाती है

प्यार पाया जाता है

और वफ़दारी लौटाई जाती है

66.बहुत मुश्किल नहीं हैं ज़िंदगी की सच्चाई समझना जिस तराजू पर दूसरों को तोलते है उस पर कभी ख़ुद बैठकर तोलिये देखिये।

67.सच बोलने से हमेशा दिल साफ़ रहता है

अच्छे काम करने से हमेशा Heart साफ़ रहता है

मेहनत करने से हमेशा Brain साफ़ रहता है

जिस समय सें हमारा मन अपने और दूसरों के लिए शुभ सोचना प्रारम्भ कर देता है

शांति उसी समय सें हमारे जीवन में प्रवेश हो जाती है

68.जो रिश्ता हमे रूला दे

उससे गहरा कोई रिश्ता नही

जो रिश्ता रोते हुए छोड़ दे

उससे कमजोर रिश्ता कोई नही

बुरे वक्त में भी जो रिश्ता निभाये

उससे बढ़कर कोई रिश्ता नही

69.अच्छी भूमिका, अच्छे लक्ष्य और अच्छे Ideology वाले लोगों को हमेशा याद किया जाता है मन में भी, शब्दों में भी और Life में भी

70.सब कुछ मिला है हमको फिर भी सब्र नहीं है

वर्षो की सोचते है पल भर की ख़बर नहीं है

क्या फर्क पड़ता है,हमारे पास कितने लाख,

कितने करोड़,कितने घर हैं , कितनी गाड़ियां हैं,

फर्क इस बात से पड़ता है,

कितने पल हमने ख़ुशी से बिताये,

कितने लोग हमारी वजह से खुशी से जीए।

71.कदर करना सीख लो

क्योकि ना ही वक्त लौट कर आता है

ना ही जिंदगी लौटकर आती है।

न ही लोग। और जो एक बार जाकर वापिस ना आता हो वही अनमोल है।

72.जो जिंदगी से लड़ा है वही जीवन मे आगे बढ़ा है,

किस्मत को जिसने दोष दिया है वो आज भी वहीं खड़ा है

जो आने वाला है, वह हमेशा गुजरे हुए कल से बेहतर होगा,

यही एक सोच आपको जीवन में कभी निराश नहीं होने देगी

73. आप लोगों के काम आते रहिये

क्योंकि प्रकृति का एक उसूल है ,

जिस कुँए से लोग पानी पीते रहते है

वह कुँआ कभी भी सूखता नहीं है।

74.दिल से की गई मदद

दिल से किया हुआ प्यार

और दिल से लिया हुआ परमात्मा का नाम

कभी बेकार नहीं जाता.

75.अच्छे कर्म life insurance की तरह है जिंदगी के साथ भी ,जिंदगी के बाद भी,
अच्छे कर्मों का premium भरते रहिये व बोनस लेते रहिये ।

76.प्रशंसा में छुपा झूठ और Criticism में छुपा सच जिसने समझ लिया समझो उसने अच्छे और बुरे को पहचान लिय।

सब कुछ होते हुए भी हम परेशान हो सकते हैं


क्योंकि हमारे Life में अलग-अलग तरह की चुनौतियां और Problems आती रहती हैं, और हम इन समस्याओं से निपटने की Art नहीं जानते हैं ।

परशान होने के कई कारण हैं जैसे

अज्ञानता : कई बार हम अपनी अज्ञानता और सही Information की कमी के कारण जीवन की समस्याओं का समाधान नहीं ढूंढ पाते हैं, और इससे हम परेशान हो जाते हैं। ज्ञान की कमी कई बड़े दुःख का कारण बनता है , और हम दुखी होते रहते है ,

आत्म-संयम की कमी होना

आत्म-संयम की कमी से हम समस्याओं की और ले जाती है अपने आप पर नियंत्रण न होना हमसे कुछ ऐसी आदतों को जन्म देता है , जो हमे मुसीबत में डाल देता है, अपने द्वारा बनाई गयी समस्याओ का सही तरीके से सामना नहीं कर पाते हैं और इससे परेशान होते हैं।

बदलाव से दुखी होना

जीवन में बदलाव होना स्वाभाविक है, हम ये नहीं सीख पाते की बदलाव हमारे लिए अच्छा होता है ,बदलाव हमारे जीवन का अहम् हिस्सा है . लेकिन कई बार हमारे लिए यह बदलाव अच्छा नहीं लगता और हम परेशान होते हैं।

मानसिक दबाव Mental pressure

सामाजिक और पारिवारिक दबाव के चलते हम दुखी होते हैं ,या करियर के दबाव भी हमें परेशान हो जाते है ,मानसिक स्वास्थ्य: मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएँ भी हमें परेशान कर सकती हैं, और इससे हमारे व्यवहार पर भी प्रभाव पड़ सकता है।

Uttam vichar जीवन में क्या बदलाव ला सकते हैं ?

उत्तम विचार जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं , हमारे जीवन में होने वाले मानसिक दबाव से छुटकारा दिला सकते है , उत्तम विचार हमारे जीवन में अहम् भूमिका निभाते हैं . जिसके परिणाम स्वरुप हमएक अच्छे जीवन की कल्पना कर सकते हैं .

positive soch : हमारे जीवन को पूरी तरह से बदलता देखने के लिए सबसे पहले अपनी सोच को सकारात्मक बनाएं। आपके विचार और दृष्टिकोण आपके जीवन को कैसे देखते हैं, यह हमारे द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यो को प्रभावित करता है .

हेल्थ केयर : अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना तभी संभव है जब आप निरंतर उत्तम विचार करते रहेंगे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है उत्तम विचार । नियमित व्यायाम, योग, मेडिटेशन, और संतुलित आहार का सेवन करके आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं।

नैतिक और उत्तम विचारो का पालन करने से आप अपने जीवन में बेहतर बदलाव ला सकते हैं। यह आपको गलत और सही के बीच बेहतर निर्णय लेने में मदद करता है।

सीखना और जीवन में अग्रसर होना : नए स्किल्स सीखना और स्वयं को प्रशिक्षित करके आप अपने करियर को बना सकते हैं और अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

टाइम मैनेजमेंट : अपने समय को सही तरीके से मैनेज करने के लिए अपने लक्ष्यों को प्राथमिकता देना बहुत जरूरी होता है , समय को व्यापक रूप से नियमित क्रियाओं में बिताएं । अपने दैनिक या मासिक कामो को अपने नियत समय से पूर्ण करना

सेवाभाव और दानधर्म : दूसरों की मदद करने से बड़ी कोई सेवा नहीं होती है और दान करके आप खुद को और अपने जीवन को सार्थक बना सकते हो , जीवन में सेवा भाव और दान से आत्मसंतुष्टि प्राप्त होती है , वो अनमोल होती है उसका कोई मूल्य नहीं .

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *