life changing quote

Life changing Quotes in Hindi जीवन को बदल देने वाले विचार

Life changing Quotes in Hindi:-दोस्तों कुछ कहावते ऐसी होती है , जो हमारे जीवन को उत्साह से भर देती है और हमारे निराशाजनक जीवन में प्रकाश कर देती है।  कुछ छोटी -छोटी बातें  बड़ी और अर्थपूर्ण भी नया दिन है , तो नयी बात करते है कल भले ही हारे थे आज नयी शुरुआत करते है आपके लिए लेकर आये है जीवन को बदल कर रख देने वाले कोट्स , जो आपके अंदर ऊर्जा का संचार करेंगे और आपको नए प्रेरणादायक शब्द बोलने और समझने के लिए महत्वपूर्ण बाते है, कुछ ऐसी कहावते हैं ,

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी! | Motivational Quotes in Hindi 

अगर हमारे जीवन में जोश और उत्साह और कोई आशा न हो तो हम जिन्दा लाश की तरह जीते है।  जैसे मानो अपनी लाश को साथ लिए घूम रहे हो।  तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी कहवते बताते है जिससे  आपका जीवन बदल जायेगा आपके सोचने का बोलने का जीने का अंदाज ही बदल जायेगा। 

Life changing Quotes hindi me.

बोलना सीख लीजिये नहीं तो जिंदगी भर सुनना पड़ेगा।

Life changing Quotes

अगर हम अपनी जिंदगी में सब कुछ सुनते और बर्दास्त करते रहे तो सब उसी व्यक्ति को सुनाते रहते हैं सबको पता लग जाता है यह तो सुन ही लेता है यह तो पलट कर जवाब ही नहीं देगा जैसे ही तुम पलट कर जवाब देने लगोगे तो लोग आपको सुनाना भी छोड़ देंगे इसलिए बोलना जरूरी है बोलना सीख लीजिए जवाब देना सीख लीजिए अगर आप गलत नहीं है तो आपको जवाब देना होगा।

दूसरो को महंगा करोगे तो खुद सस्ते हो जाओगे।

दोस्तों दोस्तों अगर आप दूसरों को उनकी औकात से ज्यादा वैल्यू देते हो या उनके लिए हर वक्त मौजूद रहते हो तब समझ लीजिए आप अपना सम्मान खो रहे हैं सामने वाले की नजर में आप की कोई वैल्यू नहीं रहेगी आपको वह कभी वैल्यू नहीं देगा क्योंकि आप उसके लिए हर समय अवेलेबल रहते हैं इसलिए सभी को उनकी हैसियत के हिसाब से वैल्यू दें किसी को भी अगर मैसेज से ज्यादा मिल जाए तो प्रॉब्लम होती है इसलिए दूसरों को ज्यादा भाव दे कर अपने भाव कम न करें।

Life changing Quotes

जिंदगी की कुछ बातें ऐसी है जिन्हें हम अपने जीवन में उतार ले और अच्छे से समझ ले तो मान लो हमारा जीवन स्वर्ग हो जाए पहला मां के सिवा कोई वफादार नहीं होता जितनी एक मां अपने बच्चों के लिए वफादार हो सकती है दुनिया की कोई भी स्त्री अपनी वफादार नहीं हो सकती जो बलिदान एक मां अपने बच्चों के लिए कर सकती है कोई भी दूसरी स्त्री नहीं कर सकती इसलिए मां के हमेशा ऋणी रहो मां का कर्ज कभी नहीं उतारा जा सकता है । मां ईश्वर का दूसरा रूप होती है इसलिए मां को भगवान का दर्जा दिया गया है।

गरीब का कोई साथ ही नहीं हो सकता।

दोस्तों अगर आपके पास धन नहीं है तो आपका कोई सगा संबंधी आपका सच्चा और वफादार दोस्त नहीं हो सकता यह बात सच है की गरीब का कोई सच्चा साथी नहीं होता इसलिए दोस्तों जीवन में पैसा कमाना बहुत जरूरी है।

आज भी लोग अच्छी सोच को नहीं अच्छी सूरत को वैल्यू देते हैं

इज्जत सिर्फ पैसे की होती है इंसान की नहीं दोस्तों यह बात बिल्कुल सही है अगर आपके पास बहुत अधिक धन है तो सभी आपकी बात को वैल्यू देंगे और आपकी बात ध्यान पूर्वक सुनेंगे अगर आपके पास धन नहीं है आप अमीर नहीं है अमीर नहीं है तो कोई भी आपकी बात को ध्यान से नहीं सुनेगा।

जिस इंसान को आप अपना सबसे खास समझो वही आपको जिंदगी में सबसे ज्यादा दुख देगा। अक्सर ऐसा ही होता है जिसको हम अपना सबसे महत्वपूर्ण साथी समझते हैं वही हमें तकलीफ देता है क्योंकि हम उससे हमेशा अच्छे की उम्मीद रखते हैं जब वह उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता है तब हमें बहुत ही दुख होता है।

Life changing Quotes

रिश्ते निभाकर जान लिया हमने मां बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता।

दोस्तों जे बात बिल्कुल सही है इस जिंदगी में जो आपके लिए आपके माता पिता हो सकते हैं वह कोई और नहीं हो सकता सबसे रिश्ता माता पिता का मजबूत होता है जितना लगाओ माता पिता को अपने बच्चों से होता है इतना किसी चीज से नहीं होता है कोई रिश्ता कितना भी खास क्यों ना हो एक समय आता है जब साथ छूट ही जाता है लेकिन मां बाप का साथ कभी नहीं छूटता अगर आप अपने माता-पिता का साथ छोड़ भी देते हो तब आप कहीं ना कहीं अपने भीतर अशांत रहोगे

जिंदगी में बाज बनिए तोता नहीं क्योंकि तोता बोलता बहुत ज्यादा है लेकिन उड़ता बहुत कम है

वहीं दूसरी ओर बाज बोलता बहुत कम है शांत रहता है लेकिन उड़ता बहुत ऊंचा है इसलिए अपनी लाइफ में जितना जरूरत हो उतना ही बोलिए अपने आप को कभी भी बढ़ा चढ़ा कर नहीं बताना चाहिए जो आप कार्य करना चाह रहे हो पहले कर लीजिए तब बताइए नहीं तो लोग आपकी मजाक उड़ाएंगे।

Life changing Quotes

अपनी झोपड़ी में राज करना दूसरों के महलों में गुलामी करने से बेहतर है।

दोस्तों यह कहावत बहुत ही अच्छी बनाई है यह बिल्कुल सत प्रतिशत सही बात है जो सुकून आपको अपने घर में मिल जाएगा वह सुकून आपको कहीं नहीं मिलेगा भले ही आप सोने के महल में क्यों ना रहने अगर उस पर आपका अधिकार नहीं होगा तब आप उस घर में कभी खुश नहीं रह सकते इसलिए आप अपनी झोपड़ी में ही क्यों ना रहते हैं आप उस घर के राजा होते हैं लेकिन दूसरों के घर में भले ही कितना बड़ा और अच्छा घर क्यों ना हो रहते हो आप गुलामों की तरह रहेंगे।

मुझे जरूरत नहीं उस इंसान की जो मतलब के लिए मेरे साथ रहता हूं मैं खुश हूं अपनी परमात्मा के साथ जो बिना मतलब मेरे साथ है।

जिंदगी में बहुत सारे दोस्त बनाना आसान बात है लेकिन एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती रखना और उसे निभाना खास बात है।

दोस्तों भले ही जिंदगी में एक ही दोस्त क्यों ना हो उसके साथ हमेशा वफादारी से रहो और उसे हमेशा अपने बराबर समझो हमेशा उसके लिए तैयार खड़े रहो उसे कभी अपने आप से छोटा महसूस ना होने दो इसलिए तो कहते हैं दोस्तों दोस्त बनाना आम बात है लेकिन उसे निभाना बहुत ही मुश्किल यह हमारे लिए कितनी दुर्भाग्य की बात है की 

दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति भारत में हैं दुनिया का सबसे बड़ा मेला कुंभ जो भारत में है बस केवल पढ़ने और इलाज कराने के लिए अमेरिका और लंदन जैसे देशों में जाना पड़ता है।

Life changing Quotes

यह हमारे लिए बहुत ही दुख की बात है कि हम एक दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति तो बना पाए लेकिन सबसे बड़ा विश्वविद्यालय या अस्पताल नहीं बना पाए।

दोस्तों मर्द वही जिसकी जुबान की कीमत हो वरना सीना चौड़ा तो हिजड़ों का भी होता है।

किसी ने क्या खूब कहा है और सच भी है व्यक्ति की जबान की कीमत होनी चाहिए जो एक बार बात कह दे या वचन दे दे उसे हमेशा ही पूरा करना चाहिए

अपने वादों से कभी नहीं मुकरना चाहिए असली और सच्चा मर्द वही होता है जो अपनी बातों से कभी ना मुकरे।

स्वामी विवेकानंद ने कहा है सभी कमजोरी सभी बंधन मात्र एक कल्पना है कभी भी कमजोर ने पढ़ें मजबूती के साथ खड़े हो जाओ शक्तिशाली बनो मैं जानता हूं कि सभी धर्म यही है कभी कमजोर ना पड़े आप अपने आप को शक्तिशाली बनाएं।

आपके भीतर अनंत शक्ति है आपके भीतर एक तेजपुंज छुपा है उस तेज पंज को पहचानो जानू जानने और पहचानने का प्रयास करो।

 भारत एक ऐसा महान देश है जिसके सरकारी कर्मचारी काम न करने की तनख्वाह लेते हैं और काम करने की रिश्वत।

Life changing Quotes

हमारे देश में भ्रष्टाचार घूसखोरी बहुत ही ज्यादा है इसलिए यह बात बिल्कुल सही कही गई है।

इस बात से क्या फर्क पड़ता है हमारे पास कितने लाख कितने करोड़ कितनी गाड़ियां हैं कितने बंगले हैं खानी तो बस दो ही रोटी हैं जीनी तो बस एक ही जिंदगी है फर्क सिर्फ इस बात से पड़ता है कि हमने कितने पल खुशी के बिताई कितनों को खुशी दी या कितनों की खुशी की वजह हम बन पाए हमारी वजह से कितने लोग खुश हैं।

जब नोटों का रंग बदला तो कई लोगों की जान निकल गई जरा सोचो जब औलाद रंग बदलती है तो मां बाप के ऊपर क्या बीती होगी।

किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हूं लेकिन जब साथ देती हैं तो जिंदगी बदल देती हैं।

घर का मुखिया बनना आसान नहीं है उसकी हालत टीन के उस शेड के जैसी होती है ,जो बारिश तूफान ओलावृष्टि सब कुछ चलता है लेकिन

उसके नीचे रहने वाले अक्सर कहते हैं कि यह आवाज बहुत करता है और गर्म भी जल्दी हो जाता है।

Conclusion निष्कर्ष

दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल Life changing Quotes hindi me. कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं शेयर भी करें , इन सभी बातो में से जो बात आपको अच्छी लगी हो कमेंट करके जरूर बताएं , धन्यवाद

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *