top 50 quotes in hindi 2024

Top 50 Thoughts in Hindi 2024

Top 50 Thoughts in Hindi 2024:अच्छा जीवन जीने के लिए हमारे जीवन में अच्छे विचारो का होना जरूरी है। जीवन को शांतिपूर्ण और सहज बनने के लिए। महान व्यक्तियों की विचारधारा का हमारे जीवन में होना अत्यंत आवश्यक है। प्रेरणादायक और ज्ञान वर्धक उद्धहरण हमारे जीवन को परिवर्तित कर सकते हैं।इसलिए इनको अपनी जिंदगी में स्वीकार करके इनका पालन करो।

Best motivational thoughts in Hindi

1.मुश्किल वक्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर है जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से नकाब हटा देता है
2. तू छोड़ दे कोशिशें इंसानों को पहचानने की यहां जरूरतों के हिसाब से सब बदलते नाकाब है अपने गुनाहों पर पर्दा डालकर हर शख्स कहता है जमाना बड़ा खराब है।

3. किसी इंसान के कुछ बुरे विवाह की वजह से उसको हमेशा के लिए बुरा ना समझे कभी-कभी उस इंसान के हालात बुरे हो सकते है इंसान नही ।

4. जिंदगी में हजारों लोग आवाज देंगे मगर वही रुकना जहां बैठकर अपनेपन का एहसास हो.

5. इंसान कितना भी सुंदर क्यों ना हो परंतु उसकी परछाई हमेशा काली होती है इससे भी कुछ सीखने को मिलता है.

Motivational Thoughts

6. जिंदगी एक बार मिलती है बिल्कुल गलत है सिर्फ मौत एक बार मिलती है जिंदगी हर रोज मिलती है।

7. अच्छा वक्त उसी का होता है जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते।

8. खामोशी से खेला गया खेल सबसे खतरनाक खेल होता है ।

9. समझदार आदमी अपनी समझदारी की वजह से चुप हो जाता है और मूर्ख लोग यह समझते हैं कि मेरे डर की वजह से चुप हो गया ।

10. आप अपनी जिंदगी में कितने भी अच्छे इंसान क्यों ना हो आप हमेशा किसी की कहानी में बुरे जरूर होते हैं।

 

Top 50 Thoughts in Hindi 2024

11. सच्चे साथ देने वालों की बस एक ही निशानी होती है कि वह जिक्र नहीं करते हमेशा फ़िक्र किया करते हैं।


12. सच एक सर्जरी की तरह होता है थोड़ा दर्द जरूर देता है लेकिन राहत बहुत मिलती है झूठ एक पेन किलर की तरह होता है जो आप को

स्थाई राहत जरूर देता है लेकिन उसके साइड इफेक्ट्स या दुष्परिणाम बहुत होते हैं।

13.इंसान जितना ऑनलाइन होता जा रहा है इंसानियत नहीं ऑफलाइन होती जा रही है।

14. किसी की नजर में अच्छा हूं किसी की नजर में बुरा हूं हकीकत तो यह है जो जैसा है उसकी नजर में वैसा हूं.

15. जब आप किसी पर बिना किसी शक के पूरी तरह भरोसा करते हैं तो आपको आखिर में 2 में से 1 परिणाम मिलता है जीवन के लिए एक व्यक्ति यह जीवन के लिए एक सबक।

Top 50 Thoughts in Hindi 2024

16. औरत जब तक बूढ़ी नहीं होती जब तक उसका सुहाग जीवित रहता है पुरुष तब तक बूढ़ा नहीं होता जब तक उसकी पत्नी जीवित रहती है एक के बिछड़ते ही दूसरा बूढ़ा होना शुरू हो जाता है यह एक सत्य है

17. झूला जितना पीछे जाता है उतना ही आगे भी जाता है इसलिए अपनी जिंदगी का झूला जब पीछे जाए डरिए मत वो आगे जरूर आएगा ।

18. यह कलयुग की दुनिया है साहब कदर उसकी नहीं होती जो सच में रिश्ते निभाता है कदर उसकी होती है जो सबसे ज्यादा दिखावा करता है।

19. एक सहन करने वाला ही समझ सकता है कि उसे तकलीफ कितनी है दूसरे तो बस उसके बारे में अनुमान ही लगा सकते हैं।

Top 50 Thoughts in Hindi 2024

20. क्या आपने कभी सोचा है पानी से जुदा होकर मछलियां क्यों मर जाती हैं क्योंकि उन्हें नहीं मालूम होता कि किसी की नजदीकियां पहले आदत फिर जरूरत और फिर जिंदगी बन जाती है।

21. प्यार और उधार उसी को दो जिन से वापसी की उम्मीद हो दीपक मिट्टी का है या सोने का यह जरूरी नहीं है बल्कि वह अंधेरे में उजाला कितना देता है यह जरूरी है उसी तरह दोस्त गरीब है या अमीर यह जरूरी नहीं है बल्कि वह आपको मुसीबत में आपका कितना साथ देगा यह

बहुत जरूरी है बुरे वक्त में जो साथ दे वही सबसे अच्छा साथी है।

22. एक इंसान के आने की खबर 9 महीने पहले ही आ जाती है परंतु जाने की खबर 9 सेकंड पहले भी नहीं होती।

23. स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कितनी भी कोशिश करें वह कभी नहीं बनते, और प्रेम से बने रिश्तो को तोड़ने की कितनी भी कोशिश करें वह कभी नहीं टूटते।

Motivational Thoughts for status

24.ना मैं गिरा और ना मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे।

25. कल का दिन किसने देखा है आज का दिन भी खोए क्यों जिन घड़ियों में हंस सकते हैं उन घड़ियों में फिर हम रोए क्यों।

26. विश्वास करने वाले से ज्यादा बेवकूफ विश्वास को तोड़ने वाला होता है क्योंकि वह सिर्फ एक छोटे से स्वार्थ के लिए एक प्यारे इंसान को खो देता है।

27. जिसने काम में जीना सीख लिया उसके जीवन में कभी कोई कमी नहीं हो सकती ।

28. मुझे ही क्यों ख्याल आता है कि किसी को बुरा लग जाएगा किसी को यह ख्याल क्यों नहीं आता मुझे भी बुरा लग सकता है।


29. स्टेशन जैसी हो गई है जिंदगी जहां लोग तो बहुत है पर अपना कोई नहीं।

Motivational Thoughts in hindi 2023

30. किसी भी इंसान से रिश्ता रखो तो उसे आजाद छोड़ दो,जो आपका है चाहे उसको लाख अच्छा कोई और मिल जाए वह आपका ही रहेगा और जो आपका नहीं है आप उस पर चाहे जान भी लुटा दो वह एक दिन आपको छोड़कर चला ही जाएगा।

31. बोलने से पहले सोच लिया करो क्योंकि बोलने के बाद सोचा नहीं पछताया जा सकता है।

32. जगह-जगह प्रयास करने से अच्छा है एक ही लक्ष्य पर कड़ी मेहनत वह लगन से काम किया जाए सफलता अवश्य मिलेगी।

33. दुनिया इल्जाम लगाती है सो झूठे दाग लगाती है तो हमें अपना काम पूरी शिद्दत से करना चाहिए क्योंकि दुनिया भी पूरे दिल से अपना किरदार निभाती है।

best Motivational Thoughts hindi me

34. असली प्यार की परख तब शुरू होती है जब दो लोगों के बीच लड़ाई होती है तब पता चलता है कि कौन किस के लिए कितनी अच्छी बातें अच्छे शब्द अच्छे विचारों की भावना रखता है।

35. अच्छे जरूर बने पर अच्छा साबित करने की कोशिश ना करें क्योंकि जो इंसान सही होता है सही साबित करने में अपना समय बर्बाद नहीं करता।

36. कौन कहता है कि बड़ी गाड़ियों में ही सफर अच्छा होता है अगर हमसफर  अच्छा हो तो  सफर साइकिल पर भी अच्छा होता है ।

37. 7 साल के भाई से 5 साल की बहन पूछती है प्यार क्या होता है भाई ने प्यार का प्यारा सा जवाब दिया तुम रोज मेरे बैग से मेरी चॉकलेट निकाल कर खा जाती हो मुझे पता है लेकिन मैं फिर भी वही रखता हूं यही प्यार है।

 

Motivational Thoughts about behavior 

37. आजकल कुछ भी बोलना हो बड़ा सोच समझकर बोलना चाहिए बात जितनी जल्दी हवा में फैल जाती है और जब आपके पास लौट कर आती है तो अपना रूप बदल कर वापस आती है वह बात भी आ जाती है जो आपने कहीं भी ना हो।

38. किसी की अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ कि वह बुरा बनने पर मजबूर हो जाए बुरा वही बनता है जो अच्छा बनकर थक चुका होता है।

39. यदि कोई व्यक्ति यह मानकर जीवन जीना शुरु कर दे  मेरे पास जीने के लिए केवल आज का ही समय है तो सभी परिस्थितियों को देखने का उसका नजरिया तुरंत बदल जाता है उसके मन के सारे फालतू के विचार गायब हो जाते हैं और उसका दिमाग उसके जीवन के सही सिद्धांतों को स्पष्ट कर देता है।

Latest Motivational Thoughts Hindi me

40. छोटी-छोटी बातों पर हंस देना बस बचपन में आता है बड़े क्या हो गए बस बड़ी-बड़ी बातों के मायने रह गए।

41. परखता तो वक्त है कभी हालात के रूप में कभी मजबूरियों के रूप में भाग्य तो बस आपकी और हमारी काबिलियत देखता है जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना मत करो आप जैसे हैं सबसे अच्छे हैं।

42. केवल बहन ही होती है जो पिता की तरह डांट सकती है मां की तरह देखभाल कर सकती है भाई की तरह मना सकती है और दोस्त की तरह मुश्किल वक्त में साथ दे सकती है।

Fear Motivational Thoughts

43. आपका डर ही आपकी कमजोरी है जिस दिन डर खत्म हो गया उस दिन आप  हर काम आसानी से कर
 सकते हैं ।

44. घड़ी की सुई  की तरह जीवन में अपने रिश्तो को बनाए रखें कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई तेज है और कोई धीमा है मायने रखता है जुड़े रहना।

45. किसी को अपना बनाओ तो दिल से बनाओ जुबान से नहीं और किसी पर गुस्सा करो तो जुबान से करो दिल से नहीं।


46. जो कभी अपना ना हुआ उस पर कभी हक मत बताना और जो समझ ना सके उसको कभी दुख मत बताना ।

love Motivational Thoughts

47. दूसरों की खुशी में अपनी खुशी देखना एक बहुत बड़ा हुनर है और जो इंसान यह हुनर सीख जाता है वह कभी भी दुखी नहीं होता।

48. जो सरलता से मिल जाता है उसका कोई महत्व नहीं रह जाता अक्सर खो देने के बाद समय व्यक्ति और संबंध के मूल्यों का आभास कराता है।

49. जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ पर कभी किसी की मजबूरी का फायदा मत उठाओ जिंदगी मौका देती है तो धोखा भी देती है।

50. मीठा हर तरह से नुकसानदायक होता है चाहे वह मिठाई हो या मीठा बोलने वाले लोग हैं तीखा या कड़वा व्यक्ति हमेशा सही होता है थोड़ी

देर बुरा जरूर लगता है लेकिन परिणाम सुखद होता है उन लोगों से हमेशा बचे जो आपके सामने आपकी तारीफ और पीठ पीछे आपकी बुराई करें।

 

Conclusion निष्कर्ष

दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताई गयी Top 50 Thoughts in Hindi 2024 या विस्तार में कहावते कैसी लगी हम आशा करते है आपको पसंद आयी होगी कमेंट करके जरूर बताएं , शेयर भी करें आपका एक एक कमेंट और शेयर हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है , हम आपके आभारी रहेंगे और अच्छी पोस्ट आप तक पहुंचते रहेंगे। धन्यवाद

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *