10 famous YouTuber income फेमस यूट्यूबर और उनकी कमाई

10 famous YouTuber income:दोस्तों आज हम आपको 10 ऐसे  यूटबर के बारे में बताएंगे जो बहुत ही अच्छी एजुकेशनल और Motivational वीडियोस बनाकर बहुत ज्यादा पैसे कमा रहे हैं और बहुत ही प्रसिद्ध है , अगर आप इन 10 youtuber को देखते हो और समझते हो तो आप भी बुद्धिमान और प्रेरित होंगे चलिए जानते है इन सबके बारे में।

1.खान सर Khansir 

खान सर का असली नाम फैज़ल खान है. जो गोरखपुर के रहनेवाले हैं. खान सर के Khan GS Research center नाम के YouTube पर 22.5 मिलियंस में फॉलोवर्स है। खान सर का जन्म 1993 में गोरखपुर में हुआ था उनके पिता नौसेना में अधिकारी थे।

बड़े भाई भी सेना में थे और वो खुद भी सेना में जाना चाहते थे, लेकिन किसी वजह से जा नहीं सके। बचपन से ही खान सर की अध्ययन में रुचि रही है और इन्‍होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से MSC तक की पढ़ाई की है।

इनका एक खान जी एस रिसर्च सेंटर के नाम से यूट्यूब चैनल है जिस पर 18 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइब रस है औरउन्होंने अब तक 351 वीडियोस अपलोड की है।खान सर यूट्यूब पर एजुकेशनल वीडियो बनाते हैं और जिनका असली नाम फैजल खान है खो की खान सर के नाम से प्रसिद्ध है जो गोरखपुर के रहनेवाले हैं. पैसे से वो एक अध्यापक हैं इंटरनेट पर दी गई जानकारी के अनुसार उनकी नेट वर्थ लगभग दो करोड़ है।

2 राजेश कुमार  Rajesh kumar

राजेश कुमार इनका एक Fact techz के नाम से यूट्यूब चैनल है जिस पर 17 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर हैं और उन्होंने अब तक 584 वीडियो अपलोड किए हैं और इनकी नेटवर्क $1.09 मिलियन है यह अपनी वीडियोस में बहुत ही रोचक जानकारियां देते हैं।

3. संदीप माहेश्वरी Sandeep Maheshwari

संदीप महेश्वरी मोटिवेशनल वीडियोस बनाते हैं यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को मोटिवेट करते हैं वैसे तो संदीप महेश्वरी सर के और भी बिजनेस है।और इनके 28 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है इनकी नेट वर्थ 30 करोड़ बताई जाती है।इनके

इंस्टाग्राम पर 5.5 मिलियन फोल्लोवर है

4.विवेक बिंद्रा Vivek Bindra

डॉ विवेक बिंद्रा यह भी मोटिवेशनल स्पीकर और इनके 21.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और यह अब तक सांस 1.1k वीडियो अपनेचैनल पर अपलोड कर चुके हैं।विवेक बिंद्रा की नेटवर्क की बात करें तो अराउंड 6.5 मिलियन डॉलर इंडियन रुपी में बात करें तो 50 करोड़ से भी अधिक है

इनके इंस्टाग्राम पर 3.8 मिलियन फोल्लोवर है

5. ध्रुव राठी Dhruv Rathi

ध्रुव राठी एजुकेशनल वीडियोस बनाते हैं वह  अब तक अपने चैनल पर 598 वीडियोस अपलोड कर चुके हैं और इनके 14.6 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है अगर इनकी नेटवर्क के बारे में बात करें तो 4 मिलियन डॉलर यानी 35 करोड़ से भी अधिक कमाते है ।

6 रणवीर अलाहाबादिया Ranveer Alabadiya

रणबीर अलहाबादिया  लाइफ स्टाइल वीडियोस बनाते हैं और इनके 7.5 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स  है और यह अब तक अपने चैनल पर 738 वीडियोस अपलोड कर चुके हैं अगर इनकी नेटवर्क की बात करें तो यह लगभग 10 मिलियन हैं।

7. प्रांजल कमरा Pranjal Kamara

प्रांजल कामरा शेयर मार्केट से रिलेटेड वीडियोस बनाते हैं अगर आप स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट में इंटरेस्ट रखते हैं औरसीखना चाहते हैं तो प्रांजल कामरा के यूट्यूब चैनल को देखें इनके 5.89 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं अगर हम प्रांजल कामरा की  नेटवर्क  की बात करें तो यह लगभग 30 करोड़ है।

8 अमन धत्तरवाल Aman Dhatarwal

अमन धत्तरवाल  अपने यूट्यूब चैनल पर ऑनलाइन पैसे कमाने ऑनलाइन बिजनेस करना सीखाते हैं।अब तक अपने यूट्यूब चैनल पर 551 वीडियोज अपलोड कर चुके हैं और इनके 4.39 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है अगर हम इनकी नेटवर्क की बात करें तो1.5 करोड़ है।

9 fit tuber विवेक मित्तल Vivek Mittal Income

यह अपने चैनल पर फूड और Health-related वीडियो बनाते हैं। इनके चैनल पर अब तक 284 वीडिओस अपलोड हो चुकीहैं। इनके यूट्यूब चैनल पर 6 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है।यह लगभग 90 मिलियन डॉलर कमाते हैं

10. सलिल जामदार Salil jamdar Income

इनके यूट्यूब चैनल पर 986 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइब अर्थ है और यह 39 वीडियो अपलोड कर चुके हैं यह बहुत ही एंटरटेनिंग वीडियोस बनाते हैं अगर हम इनकी नेटवर्क की बात करें तो लगभग दो से तीन करोड़ रुपए अर्न कर लेते हैं।

निष्कर्ष Conclusion

यूट्यूब पर फेमस  और यूट्यूब पर  अच्छी कमाई करने वाले सभी“10 famous YouTuber income फेमस यूट्यूबर और उनकी कमाई “की जानकारी आप तक दी है उनकी जो भी नेटवर्क है वह इंटरनेट पर दी गई नेटवर्क के अकॉर्डिंग ही दी गई है इसमें थोड़ा कम या ज्यादा हो सकती है।अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं , साथ ही जो कमी या गलती हुई होकमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *