Ameeer hone ke Secrets अमीर होने के रहस्य
दोस्तों आज की दुनिया में हर कोई पैसा कमाना चाहता है, हर कोई अमीर बनना चाहता है लेकिन सभी को Ameeer hone ke Secrets मालूम ही नहीं होता है। इसलिए पूरी दुनिया में कुछ प्रतिशत लोग ही अमीर हैं 95% लोग एवरेज जीवन जीते हैं तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जो अमीर लोग इस्तेमाल करते हैं और खूब सारा पैसा कमाते है।
1. ऐसा सोचना चाहिए जैसे पैसे की कोई कमी ही ना हो.One should think as If there is no shortage of Money.
जब हम अपनी सोच को एक सकारात्मक सोच में बदलेंगे तभी हमारे पास पैसा रुकने लगेगा क्योंकि भगवान बुद्ध ने भी कहा है जैसा हम सोचते हैं वैसा हम बन जाते हैं इसलिए भगवान बुध द्वारा कहा गया कथन झूठ नहीं हो सकता बस जरूरत है तो हमें सही दिशा में काम करने की और सोचने की हम अपनी सोच के द्वारा ही अपने आप को अधिक धनवान बना सकते हैं
मगर सोच के साथ साथ हमें अधिक धन कमाने के लिए एफर्ट भी लगाना होगा क्योंकि बिना प्रयास के आपके विचारों की शक्ति बिल्कुल भी काम नहीं करेगी।
2. अपनी एक्सपेक्टशंस हमेशा ऊंची रखो Always keep your expectations high
हमें अपनी लाइफ में कभी भी छोटा नहीं सोचना चाहिए, कभी भी हालातों के साथ समझौता नहीं करना चाहिए, हमेशा अपनी एक्सपेक्टेशन हाई रखनी चाहिए क्योंकि जब हम कोई भी चीज मन में सोचते हैं तब हम उसको पाने के लिए प्रयास करते हैं जाहिर सी बात है जब हमको छोटी चीजें पाने के लिए ही प्रयास करना पड़ता है तो क्यों ना बड़ी चीजों के लिए ही प्रयास किया जाए ।
और अपनी एक्सपेक्टशंस अपनी उम्मीद है पूरी करेंक्योंकि हम अपने आप को जैसे माहौल जैसी वस्तुओं के साथ रखेंगे ऐसे ही हो जाएंगे उदाहरण के तौर पर अगर आप साइकिल से अपनी ड्यूटी जाते हो और बाइक या कार के लिए नहीं सोचते हो तब आप जिंदगी भर साइकल ही चलाते रहोगे
कभी भी कार या बाइक नहीं ले पाओगे लेकिन जब आप अपनी उम्मीदें बढ़ाओगे। तब ही आप कुछ बड़ा कर पाओगे जब आप की एक उम्मीद पूरी हो जाए तुरंत दूसरी जो बड़ी है उसे पूरा करने में जुट जाओ देखना वह भी बहुत जल्दी पूरी हो जाएगी।
3. हमेशा अप टू डेट रहे Always be up to date
दोस्तों अपने आप को हमेशा फिट रखें अपनी सेहत का भी ध्यान रखें और अपने कपड़ों का भी विशेष ध्यान रखें क्योंकि जब हम किसी से मिलते हैं तब वह व्यक्ति हमारे कपड़े और हमारे चेहरे को ही देखता है ज्यादातर लोग हमें हमारे स्टेटस के हिसाब से ही रेस्पेक्ट करता है इसलिए अपने आप को फिट एंड फाइन रखें कभी भी अपने हेल्थ और अपने कपड़ों के साथ समझौता ना करें स्वस्थ रहना और अच्छे कपड़े पहनना आप की पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए
जितना ज्यादा हो सके उतने ही समय और स्थिति के साथ अपने आप को डालें अगर आप किसी पार्टी में जाते हैं तब आप पार्टी वियर कपड़े ही पहने अगर आप किसी ऑफिशियल काम के लिए जाते हैं तब आप ऑफिशियल कपड़े ही पहने अगर कोई त्यौहार है तब आप परंपरागत कपड़े ही पहने।
4. अमीर होना की एकमात्र इच्छा होना having the sole desire to be rich
अगर आप अपनी जिंदगी में बहुत ज्यादा अमीर होना चाहते हो , को अपनी सभी इच्छाओं को एक तरफ कर देना होगा सभी इच्छाओं को छोड़कर आपको बस अमीर होने के लिए ही सोच रखनी होगी आपको ऐसे सोचना होगा जैसे अमीर होना आपका अधिकार है,
आप कभी भी गरीबी के साथ समझौता नहीं करोगे कभी भी हालातों के सामने नहीं सकोगे आपको अपने हर काम को ऐसा धारण करना होगा अगर आप वही करते हैं जो करते आए हैं तब आपको केवल इतना ही मिलेगा जितना मिलता आया है आपके हर काम में स्टैंडर्ड होना चाहिए।
Ameeer hone ke Secrets
हमेशा मालिक बनने की सोच रखें जहां कहीं भी जो कुछ भी आप काम करो उसमें आप महारत हासिल कर लो और एक लीडर की तरह एक्ट करो आपको बॉस कि तरह ही सोचना और करना चाहिए।
हमेशा मालिक बनने की सोच रखो नौकर बनने की नहीं
और भी पढ़े.सोशल मीडिया से करोड़पति बनी
कचरे से सोना बनाकर बना डाली 300 करोड़ की कंपनी,
5. कभी भी अवसर ना गवाएं।Never miss an opportunity.
अवसरवादी बनो अगर आप अपनी जिंदगी में आने वाले सभी अवसर को अपने जीवन में लाभ लेते हो तब आपको अमीर होने से कोई नहीं रोक सकता जो भी अवसर आपको मिले उसी तुरंत थी इस्तमाल में ले लेना चाहिए क्योंकि अवसर खो देना ही पैसे खो देने के बराबर है अगर आप अपनी जिंदगी में आने वाले सभी मौके छोड़ते रहोगे तब आप कभी भी अमीर नहीं बन सकते
हर आपदा को अवसर में बदलने की कला आपके अंदर होनी चाहिए जब आप हालातों के सामने नहीं झुकते हो तब आपके सफल होने के अवसर 100% हो जाते हैं। जो लोग अवसरवादी होते हैं वह अपनी जिंदगी में कभी हार नहीं मानते और आपने देखा होगा उन लोगों के पास पैसे की कोई कमी नहीं होती है इसलिए पैसे कमाने का कोई भी मौका अपने हाथ से ना जाने दे।
6.अच्छा और जल्दी निर्णय लेना Make good and quick decisions
अगर आप जल्दी और अच्छा निर्णय लेते हो तब ही आप सबसे आगे निकल पाओगे आपको डिसीजन लेने में कभी भी देर नहीं करनी चाहिए आपको जल्दी सोचना चाहिए अगर आपके अंदर जल्दी और अच्छा डिसीजन लेने की कला आ गई तब पैसा आपका गुलाम बन जाएगा आपको एक कार्य समाप्त करने के बाद दूसरे कार्य को कैसे करना है ।
अब क्या करना है जल्दी सोचना होगा सोचने में ज्यादा समय व्यर्थ ना करें अगर आपके दिमाग में कोई अच्छा आईडिया आया है या आपको लग रहा है इस तरीके से आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं तब आप उसको जल्दी ही अप्लाई करें और काम शुरू कर दें।
नेटवर्क बनाएं create a network
अच्छे संबंध बनाना और एक सकारात्मक नेटवर्क बनाए रखना अमीरी के मार्ग में मदद कर सकता है। ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने साथ जोड़ना अमीर होने के सबसे सरल तरीका है , ज्यादा लोगो का नेटवर्क ज्यादा मनी पावर , अमीर होने के लिए अधिक से अधिक लोगो के साथ अच्छे सम्बन्ध होना बहुत आवश्यक है।
निष्कर्ष Conclusion
दोस्तों आपको हमारा Ameeer hone ke secrets आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें आप हमें अपने द्वारा लिखे गए किसी भी आर्टिकल को ईमेल कर सकते हैं हम उसको आपके नाम से पब्लिश कर देंगे।