Atal Pension Yojana Hindi me अटल पेंशन योजना
Atal Pension Yojana भारत सरकार द्वारा चलाई गई है इस पेंशन का लाभ 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग ले सकते हैं अटल पेंशन योजना खास तौर पर अनरिकॉग्नाइज्ड डी सेक्टर में कार्य करने वाले लोगों के लिए बनाया गया है जिनके पास कोई औपचारिक पेंशन योजना नहीं पहुंचती है ।
इस योजना को पहली बार 2015 में शुरू किया गया था यह योजना 60 साल की उम्र के बाद आपको हर महीने एक पेंशन देगी और आपको Pension कितनी प्राप्त होगी यह आपके हर महीने आप इस योजना में कितना पैसा जमा करते हो इस पर निर्भर करता है।
अटल पेंशन योजना के लाभ Benefits of Atal Pension Yojana
जब आप इस योजना में पैसे इन्वेस्ट करोगे तो ।जब आप 60 साल के हो जाओगे तब आपको हर महीने 1000 से 2003000 से 4 000 या ₹5000 की पेंशन के रूप में धनराशि प्राप्त होगी परंतु पेंशन कितनी प्राप्त होगी यह योजना में आप कितना पैसे इन्वेस्ट करते हो उसे पर निर्भर करेगा।
कितना पैसा निवेश किया जाए ? How much money should be invested?
अगर आप इस योजना में इन्वेस्ट करने का मन बना चुके हो तो उसके लिए निश्चित रकम नहीं है आप अपनी इनकम के या अपने बजट के हिसाब से रकम निर्धारित कर सकते हैं कोशिश करो कि आप इसमें ज्यादा से ज्यादा पैसे भर सको ताकि आपको बुढ़ापे में ज्यादा लाभ मिल सके।
बैंक बदलने की सुविधा Facility to change banks
अक्सर यह देखा जाता है कि लोग अपने काम की वजह से निवास स्थान बदलते रहते हैं तो उनको इस योजना का लाभ उठाने में कोई परेशानी ना हो इसलिए अटल योजना को आप किसी भी बैंक या किसी भी post office में स्थानांतरण कर सकते हैं।
Atal Pension Yojana योगदान
अटल पेंशन योजना के लिए आप कौन सा प्लान लेने वाले हो यह आपकी कमाई पर निर्भर करता है लेकिन याद रहे जितना पैसा अधिक आप इसमें इन्वेस्ट करोगे उतना ही ज्यादा आपको पेंशन के रूप में पैसा प्राप्त होगा नीचे दिए गए तालिका में आप कितना पैसा इन्वेस्ट करने पर कितना पैसा मिलेगा देख सकते हैं।
age at entry pension amount monthly contribution
अटल पेंशन योजना में भाग कैसे लें
आपके पास वाले बैंक में खाता होना चाहिए या फिर किसी पोस्ट ऑफिस में
आप वहां अटल पेंशन योजना का फॉर्म भर के दे सकते हैं।
जो रकम आपको भरनी है उसको निश्चित करें
आपको आपका एपी स्टेटमेंट मिलेगा और साथ ही एक यूनिक अकाउंट नंबर जिसे आपको संभाल कर रखना होगा
Made for Contribution
1. महीने में एक बार भी जमा कर सकते हैं
2. अगर आप 1 महीने में जमा नहीं करना चाहते तो आप हर 3 महीने बाद Quarterly भी जमा कर सकते हैं
3. या साल में दो बार Half yearly भी जमा कर सकते हैं
4. Contribution की तारीख आप अपने हिसाब से Fix कर सकते हैं.
पैसे जमा करने में डिफॉल्ट
1. अगर आप बैंक खाता में अतिरिक्त बैलेंस नहीं रखते जिस तारीख को आप अटल Pension scheme का कॉन्ट्रिब्यूशन जाता है तो आप डिफॉल्ट हो जाओगे और आपको इसकी पेनल्टी भी भरनी पड़ेगी.
2. अगर आप 1 महीने पैसे नहीं भरते हो तो अगले महीने ब्याज के साथ आपके बैंक खाते से पैसे कट जाएंगे
3.₹100 पर ₹ 1 पेनल्टी देनी होगी
4. जब आप अटल पेंशन योजना में₹1000 जमा करने में कोई समस्या हो गई तो आपको इस महीने का पैसा भरना नहीं जमा तो अगले महीने इस ₹1000 के ऊपर ₹10 पेनल्टी लगेगी आपको टोटल पिछले महीने के लिए ₹1000 और ₹10 जमा करने होंगे
पैसे निकालने की प्रक्रिया
*60 साल पूरे होने के बाद आप पैसे निकाल सकते हैं
1. 60 साल के बाद इस योजना का लाभार्थी बैंक को पेंशन शुरू करने की रिक्वेस्ट कर सकता है
2. अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसके पति या पत्नी को वही पेंशन हर महीने मिलेगी
3. अगर लाभार्थी पति और पत्नी की दोनों की डेथ हो जाती है तो यह सारी पेंशन जिसे नॉमिनी किया होगा उसको मिलेगी।
60 साल से पहले एक्जिट लेना पड़े तो
अगर कोई लाभार्थी खुद से इस योजना से बाहर निकलना चाहता है तो जो भी पैसे उसने जमा किए हो वह सब इंटरेस्ट के साथ वापस मिल जाएगा लेकिन मेंटेनेंस चार्ज को -करने के बाद ही आपको पैसा दिया जाएगा।
अगर इस योजना में अपने आधा पैसा आपकी तरफ से सरकार ने भरा था और आपने मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालना जा रहे हो तो आपको कुछ रिफंड नहीं मिलेगा
60 साल से पहले मृत्यु
लाभार्थी पति-पत्नी के पास एक विकल्प होता है कि वह अटल पेंशन योजना को चालू रख सकती है जब तक उसे लाभार्थी के उम्र 60 साल तक नहीं हो जाती तब तक।
लाभार्थी की मृत्यु होने पर उसके पति या पत्नी को वही पेंशन हर महीने मिलती रहेगी
लाभार्थी पति और पत्नी दोनों की डेथ होने की स्थिति में नॉमिनी को पेंशन मिलती रहेगी
अटल पेंशन योजना के लिए एक महत्वपूर्ण टिप
ज्यादातर लोग यह गलती करते हैं कि ऐसी योजना में जुड़ तो जाते हैं मगर उनके डॉक्यूमेंट को अक्सर संभाल कर नहीं रख पाते जो बाद में खो जाते हैं तब वह ऐसी लाभ से वंचित रह जाते हैं इसलिए आपको सभी डाक्यूमेंट्स को संभाल कर रखना होगा।
जिस भी बैंक या post office से आप यह योजना प्राप्त कर रहे हैं वहां के ऑफिसर तो बदलते रहते ही हैं फिर हर बार वह यह कागज तो ऐसा करेंगे आपके पास होने चाहिए जब भी आप इस योजना का फॉर्म भरोगे तो उसकी एक कॉपी बैंक के पास या पोस्ट ऑफिस के पास स्टांप लेकर अपने पास जरूर रखें और उसके साथ अपना unique account नंबर याद रखें।
निष्कर्ष Conclusion
दोस्तों हम आशा करते है आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी से लाभ जरूर मिलेगा ,अगर आप चाहते है , इस सुविधा का लाभ आपके अलावा कोई और भी उठाये , उसको शेयर करें , कोई और जानकरी चाहते हैं तो हमे ईमेल या कमेंट करें