Best Business for Students छात्र के लिए सबसे अच्छा बिज़नेस
Best Business for Students छात्र के लिए सबसे अच्छा बिज़नेस :जो स्टूडेंट्स अपने स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई समाप्त कर चुके हैं और वह बिजनेस करना चाहते हैं और उनको समझ नहीं आ रहा कि किस तरह से बिजनेस स्टार्ट किया जाए और क्या स्टार्ट किया जाए इसलिए आज हम आपको लेकर आए हैं कुछ ऐसे बिजनेस ।
आइडिया जिनको अपनाकर आप बहुत अधिक पैसे कमा सकते हैं।जिनमें सबसे पहला है ।
1. किराने की दुकान Grocery Store Business.
यह एक ऐसी दुकान होती है जहां पर आप घरेलू जरूरतों का सभी सामान जैसे राशन घर के खाने पीने की चीज है घर में
इस्तेमाल होने वाली चीजें घर में झाड़ू से लेकर पौंछा बर्तन तक का सभी सामान किराना के स्टोर पर आप भेज सकते हैं गांव में
इसको परचून की दुकान भी बोला जाता है और यह बिजनेस बहुत ही साधारण है थोक वाली दुकानों से आप सस्ता सामान
खरीद कर अपनी दुकान में रख कर भेज सकते हैं अच्छे दामों में।
2. जलपान गृह व्यवसाय। Restaurent Business
भारत में या किसी भी देश में रेस्टोरेंट बिजनेस स्टार्ट करने के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस का होना बहुत जरूरी होता है अगर आप छोटे स्केल पर स्टार्ट करते हैं तब शायद इसकी जरूरत ना पड़े।
लेकिन अगर आप बड़े पैमाने पर स्टार्ट करोगे तब आपको इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं उसके बाद आपको नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस मिल जाएगा जिससे बनवाने में आपको कम से कम वहां से 10000 तक लग सकते हैं। और अच्छा कमा सकते हैं।
3.ट्यूशन सेंटर Tuition Center
ट्यूशन सेंटर चलाने के लिए आपको किसी लाइसेंस की भी जरूरत नहीं पड़ती है ट्यूशन सेंटर चलाने के लिए आपको बस एक छोटा सा रूम और कुछ इस स्टूल , या चेयर और whiteboard या डिजिटल बोर्ड से स्टार्ट कर सकते हैं और अपने मार्केटिंग अच्छी कीजिए अपने हार्डिंग लगवा दीजिए जिससे लोगों को पता चल सके आपकी ट्यूशन के बारे में आप ट्यूशन के साथ-साथ कंप्यूटर क्लासेस भी चला सकते हैं इससे आपको तो गुना फायदा मिलेगा।
4.Tea stall or Coffee Shop. चाय कॉफी की दुकान ।
आजकल चाय कॉफी की दुकान में भी बहुत ज्यादा मार्जन है अगर आप किसी कॉलेज या स्कूल के पास या किसी कंपनी के पास चाय या कॉफी की दुकान खोलते हैं तब इसमें आप बहुत ही ज्यादा और आसानी से पैसे कमा सकते हैं कुछ लोग चाय बेचकर ही करोड़पति बन गए ही । कुछ तो प्रधान मंत्री भी बने हैं।
5. Car Washing Center. कार धुलाई केंद्र
कार धुलाई सेंटर स्टार्ट करके आप आसानी से 50 से ₹70000 तक आसानी से कमा सकते है । न ही किसी रजिस्ट्रेशन की आवश्कता। कुछ शहरों में तो कार धुलाई के ₹200 से ₹300 तक आसानी से मिल जाते हैं और बाइक धुलाई करने पर 100 रुपए तक भी लेते हैं।
6. योग फिटनेस केंद्र। Yoga fitness Point
योग फिटनेस केंद्र बहुत ही ज्यादा चलन में है अभी कुछ ही लोगों ने योग फिटनेस केंद्र स्टार्ट किया है अगर आप स्टार्ट करते हैं तो इसमें बहुत ही ज्यादा बेनिफिट होने वाला है आपको। आज के समय में हर कोई शरीर से फिट होना चाहता है तंदुरुस्त होना चाहता है इसलिए बहुत लोग फिटनेस केंद्र को ज्वाइन करेंगे।
7. किताबो की दुकान । Book Store
अगर आप कोई भी बुक स्टोर खोलते हैं उसने आपको बहुत ही ज्यादा बेनिफिट रहेगा किसी भी कोली स्कूल के आस-पास कोई भी बुक स्टोर ओपन करें और कमाई कर सकते हैं। पैन पैनेल बुक्स, चार्ट पेपर ।
8. खिलौने की दुकान Toys Shop
खिलौने की दुकान ओपन कर सकते हैं बच्चों के लिए बेहतरीन खिलौने रख सकते हैं और उन्हें भेज सकते हैं बच्चों के खेल खिलौने की दुकान आप किसी भी हॉस्पिटल के सामने ओपन कर सकते हैं क्योंकि जब भी कोई आपकी दुकान देखेगा अपने बच्चो के लिए टॉयज जरूर खरीदेगा और आपक मुनाफा होगा ।
इन्हे भी पढ़ें..कचरे से सोना बना डाली 300 करोड़ की कंपनी, बिरयानी बिज़नेस को बनाया करोड़ो का
पार्टी प्लानर करियर कैसे बनाये ? गर्मियों के फायदेमंद बिज़नेस
पढाई करते हुए पैसे कमाएं चाय की दुकान से करोड़पति
निष्कर्ष । Conclusion
दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल “Best Business for Students छात्र के लिए सबसे अच्छा बिज़नेस” कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और शेयर करना ना भूले अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में कोई कमी लगी हो या गलती हुई हो तो भी कमेंट करके जरूर बताएं दोस्तों पोस्ट को बनाने में बहुत समय लगता है इसलिए प्लीज शेयर भी कर देना।