Best Jobs in India भारत में सबसे अच्छी नौकरियां
Best Jobs in India:अक्सर हमारे मन में यह सवाल उठता रहता है , भारत में सबसे अच्छी नौकरी कौनसी हो सकती है , जिसमे पैसा पावर और सम्मान सब मिले तो चलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ नौकरियों की बात करते हैं ,
अगर हम सरकारी सबसे अच्छी सरकारी नौकरी की बात करें तो वह है आईएएस जो सबसे टॉप पर है।
Indian Administrative Service
Indian Administrative Service (IAS) भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की नौकरी भारत में सबसे प्रतिष्ठित और बहुत ही डिमांड वाली government jobs में से एक है। IAS अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक तंत्र की रीढ़ समझा जाता है।
यह जिला, State और National स्तर पर सरकार के प्रशाशनिक कार्यो के लिए जिम्मेदार होते हैं। वे सरकारी नीतियों और कार्यक्रमों को लागू करने और स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और बुनियादी स्ट्रक्चर के विकास जैसी Public Service प्रदान करते हैं।
IAS अधिकारी के लिए Selection प्रक्रिया काफी कठिन होती है और यह तीन स्टेप्स में होती हैं
सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) – Civil Services Examination (Preliminary)
सिविल सेवा परीक्षा (मुख्य) – Civil Services Examination (Main)
इंटरव्यू साक्षात्कार
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी की सैलरी सबसे अधिक होता है। इनकी महीने का वेतन 56,100 रुपये कम से कम होता है। इन्हें अतरिक्त भत्ते और अन्य सुविधाएँ भी प्राप्त होती हैं।
Indian Police Service
Indian Police Service (IPS): इंडिया में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की नौकरी भी दूसरी सबसे प्रतिष्ठित और अत्यधिक डिमांड वाली Government jobsमें से एक है। IPS अधिकारी का मुख्य कार्य कानून व्यवस्था(law and order) बनाए रखने, अपराध पर रोक लगाने और अपराधी का पता लगाने और अपने देश में आपराधिक न्याय के प्रशासन में मदद करना हैं। यह नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए भी जिम्मेदार होता हैं।
(Best Jobs in India)
IPS अधिकारी के लिए चयन प्रक्रिया IAS के जैसे ही होती है, सिविल सेवा परीक्षा की चयन प्रकिया के द्वारा ही आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति की जाती है। नियुक्त होने से पहले उम्मीदवारों को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में एक साल तक प्रशिक्षिण दिया जाता हैं।
IPS अधिकारी का वेतन भी अधिक होता है। महीने की तनख्वा 56,100 रुपये कम से कम होता है। इन्हें अतरिक्त भत्ते और अन्य सुविधाएँ हैं।
Indian Foreign Service
Indian Foreign Service (IFS) भारतीय विदेश सेवा ,ये अधिकारी विदेशों में भारत के हितों को बढ़ावा देने के साथ साथ उनकी रक्षा का दायित्व भी निभाते हैं। और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में भारत का प्रतिनिधित्व करने का कार्य करता हैं। IFS अधिकारी दुसरे देशों के साथ राजनितिक संबंध बनाए रखने, व्यापार, इन्वेस्ट और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अधिक जिम्मेदारी लेता हैं।
भारतीय विदेश सेवा (IFS) अत्यधिक Competitive Exam है हर साल मात्र कुछ प्रतिशत आवेदक ही IFS अधिकारी बनने में सफल हो पाते हैं। महीने का वेतन 60,000 रुपये से लेकर 250000 रूपये व अन्य भत्ते और सुविधाएँ मिलती हैं।
Indian Revenue Service
Indian Revenue Service (IRS): भारतीय राजस्व सेवा (IRS) की नौकरी भारत में सबसे अच्छी और बहुत ही मांग वाली सरकारी नौकरी है। IRS अधिकारी भारत सरकार के लिए करों,(Taxes) अन्य राजस्व के संचय और प्रवर्तन के कार्य करता हैं। यह Tax policy बनाने, Tax law को बनाने और उन्हें लागू करने, करदाताओं को मार्गदर्शन प्रदान करना और उन्हें सहायता प्रदान करने जैसे कार्य भी करता हैं।
भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारियों के रूप में नियुक्त होने से पहले उम्मीदवारों को नेशनल एकेडमी ऑफ डायरेक्ट टैक्स (एनएडीटी), नागपुर या नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम्स, एक्साइज एंड नारकोटिक्स (एनएसीईएन), फरीदाबाद में करीब एक साल तक प्रशिक्षिण लेना होता हैं। IRS अधिकारी का मासिक वेतन 80,000 रुपये से लेकर 250000 रूपये तक होता है व अन्य भत्ते और सुविधाएँ दी जाती हैं।
Inspector of Income Tax
Inspector of Income Tax: आयकर निरीक्षक (Income Tax Inspector) इंडिया में आयकर कानूनों व नियमों को लागू करने का काम करता है। इसे Combined Graduate Level Examination (CGLE) के द्वारा Staff Selection Commission (SSC) के द्वारा नियुक्त किया जाता हैं।
यह Central Board of Direct Taxes (CBDT) के अंडर काम करता हैं, जो भारत में डायरेक्ट टैक्स को प्रशासित करने के लिए एक शीर्ष प्रभाग है। एक Income Tax Inspector Officer की तनख्वा औसतन ₹45 ,000 से ₹65,000 रुपये मासिक वेतन मिलता है साथ में अन्य कई भत्ते और फेसिलिटी भी इन्हें मिलती हैं।
Junior Engineer
Junior Engineer: जूनियर इंजीनियर्स विभिन्न इंजीनियरिंग परियोजनाओं में डिजाइन, विकास और रखरखाव में वरिष्ठ इंजीनियरों की सहायता करता है। JE को निर्माण कार्यो को भी देखना होता है । ये निर्माण कार्य सार्वजनिक, या उद्योगों होते है। आप JE को Civil, Mechanical, Electrical or Electronic Engineering फील्ड में कार्य करते देखें। जूनियर इंजीनियर्स की भर्ती SSC और राज्य सरकार के द्वारा की जाती हैं। Junior Engineer (JE) के वेतन की बात की जाये तो ₹35,400 से लेकर ₹1000000 मासिक होता है।
Junior Statistical Officer
Junior Statistical Officer: एक जूनियर स्टेटिस्टिक्स ऑफिसर किसी संगठन के लिए सांख्यिकीय डेटा एकत्र करने उसका विश्लेषण करने और व्याख्या करने का काम करता है। जूनियर स्टेटिस्टिक्स ऑफिसर अक्सर गवर्नमेंट एजेंसी , अनुसंधान संगठनों, और Private कंपनियों में नौकरी करते हैं । इसका वेतन ₹34800 – ₹80000 पर मंथ होता है इन्हे अतरिक्त भत्ते और सुविधा भी दी जाती हैं।
Assistant Central Intelligence Officer:
Assistant Central Intelligence Officer: (ACIO) इन्हे सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी के रूप में जाना जाता हैं। यह Indian Intelligence Bureau (IB) में एक intelligence officer के रूप में काम करता है जो भारत की एक खुफिया एजेंसी है। Staff Selection Commission (SSC) द्वारा Combined Graduate Level Examination (CGLE) के माध्यम से असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर का चुनाव किया जाता हैं। इसका मंथली वेतन ₹25000 – ₹79000 है।
Divisional Accountant
Divisional Accountant: डिवीजनल अकाउंटेंट वित्तीय रिकॉर्ड बनाए रखने और बजट तैयार करने, किसी संगठन के अंदर एक विशिष्ट डिवीजन या विभाग के लिए financial advice प्रदान करने का काम करता है। यह सरकारी एजेंसियों या निजी कंपनियों में काम करते हैं। Divisional accountant को हिंदी में संभागीय लेखाकार के नाम से जाना जाता हैं। Divisional accountant का मंथली वेतन ₹50000 है।
Inspector (Preventive Officer)
Inspector (Preventive Officer): इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर इंडिया में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अंतर्गत सीमा शुल्क डिपार्टमेंट में कार्य करता है। यह स्मगलिंग ,अवैध व्यापार और सीमा शुल्क कानूनों और विनियमों के किसी भी अन्य उल्लंघन की रोकथाम करने और पता लगाने का काम करता हैं। इसका एक महीने का वेतन ₹25,500 रुपये से ₹1,51,000 है।
सम्बंधित पोस्ट..पुलिस की बम्पर भर्ती
निष्कर्ष Conclusion
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट“Best Jobs in India भारत में सबसे अच्छी नौकरियां” कैसी लगी , हम आशा करते हैं आप हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से संतुष्ट होंगे, थोड़ी सैलरी की जानकारी कम या ज्यादा हो सकती हैं हमारे पास सटीक जानकारी नहीं होती है। में जरूर बताएं शेयर भी करें