bina degree ke ye business kar sakte hain .

Bina padhai wale Business पढ़े लिखे नहीं फिर भी कमाये खूब पैसे

Bina padhai wale Business:पढ़े लिखे नहीं फिर भी कमाये खूब पैसे :आज भी हमारे देश में बहुत से लोग ऐसे हैं , जिन्होंने या तो पढाई की ही नहीं या बहुत कम की हुई है ,यह पोस्ट उनके लिए ही है जो कुछ टेक्निकल काम करके खूब पैसा और नाम कमाना चाहते हैं ।

दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे प्रोफेशन बताएंगे जिनमें किसी भी डिग्री की या खास पढ़ाई की आवश्यकता नहीं होती है और आप 50 से 60 हज़ार हर महिने आसानी से कमा सकते हो।

अपने मन से यह बात निकल दें की आज कम पढ़े लिखे होने की वजह से ज्यादा पैसे नहीं कमा पाओगे आज के समय में सब संभव है ।

गांव में कैसा बिज़नेस करें ?

क्या अनपढ़ या कम पढे लिखे लोग बिजनेस कर सकते है?

यदि आप ऐसा सोचते है की आपके पास कोई डिग्री नहीं है तो आप कोई बिजनेस नहीं कर पाएंगे , या आपकों आज के समय में काम करने का कोई बेहतर तरीका नहीं मिलेगा तो आप के लिए अच्छी खबर है । आप भी पढे लिखें लोगों की तरह ही अपने लिए एक बेहतर बिजनेस कर सकते है। और खूब पैसा कमा सकते हैं।

चलिए जानते है की ऐसा कोनसा बिजनेस है जो बिना किसी पढ़े लिखे किया जा सकता है । जिसको करने के लिए आपको किसी प्रकार की डिग्री की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और आप अपने बिजनेस से अच्छी कमाई कर सकते हैं ।

कौन कौन सा बिजनेस है जो कम पढे लिखे लोग बिना किसी डिग्री के कर सकते है

कुछ लोग सोचते है अनपढ़ होने का मतलब है की आप के लिए समाज में दो वक्त की रोटी और इज्जत पाना कठिन है । इसके साथ साथ आप कोई ढंग का काम भी नहीं कर सकते । परन्तु यहाँ ऐसे बहुत से अच्छे-अच्छे बिजनेस के विकल्प मौजूद है, जिसमें किसी प्रकार की कोई डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है ।

यहाँ हम आपको ऐसे ही कुछ बिजनेस के बारे में बताने जा रहे जो बिजनेस करके आप अच्छी कमाई कर सकते है चलिए जानते है कम पढ़े लिखे लोग कौन सा बिजनेस करें?

पोल्ट्री फार्म Poultry Farms

कोई गांव या शहर ऐसा नहीं जहां अंडे और चिकन की मांग न हो , यह सस्ता पोषण है , कोई भी खरीद सकता है दिन प्रतिदिन इसकी बिक्री बढ़ती ही जा रही है. ये बेहद मुनाफे वाला व्यापार है इस काम को शुरु करने के लिए पर्याप्त जगह की आवश्यक्ता होती है, अगर शहर से कहीं दूर भी आपके पास जमीन का कोई प्लॉट है तो वहां इस व्यापार को शुरु कर सकते हैं ।

बड़े बड़े होटलों से लेकर चिकेन काट कर बेचने वाले तक आपके यहां से माल खरीद सकते हैं , अंडे और मीट दोनों बेच सकते हैं डेयरी और पोलट्री फार्म के बिजनेस के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए सरकार न्यूनतम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराती है और इसके लिए महज दसवीं पास शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है ।

रेडीमेड गारमेंट्स कारोबार Readymade Cloth Garments Business

आप शहर में रहते हो या गाँव में ,कपड़ों की जरूरत हर किसी को होती है। या आधारभूत जरूरत है अगर आप चाहे तो आप कपड़ों की दुकान का बिजनेस कर सकते है । इसमें आपको शुरुआत में थोड़े पैसे इन्वेस्ट तो करने पड़ेंगे लेकिन जैसे जैसे लोग आपकी दुकान पर आना शुरु करेंगे आपको इसका अच्छा लाभ मिलेगा ।

बस आपको कैसे बड़ी मार्किट से जाकर थोक में सस्ते खरीदें , और फिर बेचे इस बिजनेस को करने के लिए किसी तरह कोई डिग्री आवश्यक नहीं है ।अगर आप चाहते है जिससे आपको भी बिजनेस को जल्दी से जल्दी सफलता मिले तो। इसके लिए आवश्यक है आपकी दुकान ऐसी जगह पर हो जहा ज्यादा लोग आते जाते हो ,और लोगों को आपकी दुकान का पता लगाने में कोई दिक्कत न हो ।

आपको अपने ग्राहकों से मधुर संबंध बनाए रखने है, शुरुआत में मुनाफा ना कमाए केवल , इतना मुनाफा रखे की आपको कोई नुकसान न हो जिससे की हर कोई आपकी दुकान पर आना पसंद करें । फिर देखना आपका कपड़ो का व्यपार बहुत अच्छा चलने लगेगा

मिनरल वाटर सप्लाइ कारोबार Mineral Water Suppliers Business

अगर आप ऐसा बिजनेस करना चाहते है ,जिसमें आपको कम पैसे निवेश करने पड़े तो आप की लिए ये बिजनेस काफी अच्छा है । इसमें आपको कम पैसे लगाकर ही अच्छी कमाई हो सकती है। शहर हो या गाँव अब हर जगह प्रदूषण की मात्रा हवा व पानी को ख़राब कर रही है।

अब हर जगह के लोग चाहे वो गाँव से हो या शहर से मिनरल वाटर ही लेना पसंद करते है । साथ की किसी समारोह में जैसे शादी -विवाह इत्यादि में भी लोग मिनरल (फ़िल्टर)वाटर का ऑर्डर देते है ।

इस बिजनेस को करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है । इसके लिए आपको अपने काम की तलाश में रहना होगा, मार्केटिंग करनी होगी और ज्यादा लोगों से संपर्क बनाए रखना होगा ताकि लोग आपकी पहुच से दूर न हो और जरूरत पड़ने पर वो आपसे संपर्क करे ।

इस व्यापार में शैक्षणिक योग्यता की कोई जरुरत नहीं होती इस व्यापार में आमदनी 40 फीसदी तक होती है अगर आपके पास भी कोई बड़ी डिग्री नही तो निराश न हो, इस बिजनेस को एक बार करने की कोशिश करें ।

दुघ डेयरी फार्म Milk Dairy Farm and Shop

डेयरी फार्म का व्यवसाय एक बेहतर विकल्प है गाँव और शहर दोनों जगह पर डेयरी फार्म का बिजनेस बेहद अच्छा माना जाता है । दूध ,दही जैसी सभी आवश्यक चीजों के लिए लोग डेयरी को तलाशते करते है ।इस बिजनेस में आपको बहुत अच्छी कमाई होगी ।

डेयरी के बिजनेस में आमदनी को देखते हुए कई युवाओं ने तो बड़ी कंपनियों की नौकरी छोड़ कर इस बिज़नेस को खूब किया है सुबह को चाय की जरूरत सबको होती है दोपहर में दही और रात के दूध तक की सप्लाई डेयरी से ही होती है ।

इस व्यवसाय को स्टार्ट करने के लिए ज्यादा पढ़ाई लिखाई की जरुरत नहीं होती डेयरी के तहत गाय, भैंस आदि का पालन होता है इस कारोबार में आप लाभ का अंदाज इसी बात से लगाया जा सख्त हैं कि यहां गाय भैंस ,के दूध से लेकर उनके गोबर के कंडे (उपले )तक बिक जाते हैं कोई भी बिजनेस शुरु करना हो आपको एक प्लान के अनुसार काम करना होता है , अगर आप ने एक बेहतर प्लान बनाया है तो आपको कामयाबी जरूर मिलेगी ।

टू लेट सर्विस To let Service

यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें आपको एक बिचौलिए की तरह काम करना होता है ,इस व्यापार के अंतर्गत लोगों को जमीन,मकान, दुकान, फ्लैट आदि प्रोवाइड कराना होता है किसी को भी चाहे किराये पर कोई प्रॉपर्टी चाहिए हो या खरीद करना हो तो वो टू लेट सर्विस वालों से संपर्क करता है ,समझने के लिए जैसे किसी व्यक्ति को अपनी जमीन ,घर आदि बेचना है तो वो व्यक्ति आपसे संपर्क करेगा ।


और वही किसी व्यक्ति को जमीन ,घर इत्यादि की आवश्यकता होगी तो वो भी आपसे संपर्क करेगा । तो आपको उन दोनों व्यक्तियों की आपस में मिलाने की मदद करनी है आप एक व्यक्ति से जमीन लेकर दुसरे व्यक्ति को देनी है। इसमें आपको दोनों ओर से कमीशन मिलेगा ।

अगर आपके अंदर बोलने और समझाने की चतुराई है तो आप इस व्यापार में आसानी से काफी पैसे कमा सकते हैं जमीन की खरीद बिक्री में आपको कुल 02 से 04 प्रतिशत तक कमीशन प्राप्त होता है। उदाहरण के लिए अगर आपके माध्यम से कोई जमीन 05 लाख रुपये में बिक्री होता है तो खरीदने वाला भी आपको 02 प्रतिशत कमीशन देगा और बेचने वाला भी यानी की आपको कुल 04 प्रतिशत कमीशन ।

मतलब की 20 हजार रुपये की आमदनी होगी इसके लिए बहुत ज्यादा पढ़ाई लिखाई की जरुरत नहीं होती इसमें आपको किसी खास डिग्री की भी कोई जरूरत नहीं पड़ेगी साथ ही आपकी बिना कुछ करे अच्छी कमाई हो जाएगी । अगर आप चाहे तो ऐसे लोगों से संपर्क करें जिन्हे जमीन खरीदनी या बेचनी है ।

सजावट का कारोबार Decoration Business

आज के समय में गरीब हो या अमीर सबकी शादी में फूलो की सजावट तो चाहिए ,भला फूलों की खूशबू और फूलों की सजावट किसे पंसद नहीं होती हर घरेलू और सार्वजनिक कार्यक्रमों में फूलों की सजावट कराई जाती है शादी से लेकर सुहागरात की सेज तक लोग बड़े शौक से फूलों की सजावट करवाते हैं ,और इसके लिए पैसे खर्च करने में नहीं कभी पीछे नहीं हटते कम पढ़े लिखे लोग भी फूल डेकोरेशन के व्यापार में आसानी से काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आस पास के कुशल और अनुभवी फूल बेचने वाले मालियों से संपर्क कर आप इस व्यापार को शुरु कर सकते हैं आपका जनसंपर्क और आपकी व्यवहार कुशलता आपके व्यापार को दिन दौनी रात चौगनी तरक्की करने में मददगार होगी इस व्यापार में आप शानदार मुनाफा अर्जित कर सकते हैं ।

कंप्यूटर, मोबाइल रिपेयरिंग का काम Computer and Mobile Reapiring

अगर किसी वजह से आपकी पढ़ाई बीच में ही छूट गई है और आपको टेक्निकल कामों को करना अच्छा लगता है तो आप मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप रिपेयरिंग का काम भी सीख सकते हैं, यह काम इतना मुश्किल नहीं है , आपके आसपास कई ऐसे संस्थान होंगे जो कंप्यूटर और मोबाइल रिपेयरिंग की ट्रेनिंग देते हैं आप वहां कुछ महीनों की ट्रेनिंग प्राप्त करके इस बिजनेस को शुरू सकते हैं ।

आज के समय में हर इंसान के पास मोबाइल फोन है कई लोगों के पास तो दो तीन फोन भी होते हैं इलेक्ट्रॉनिक आयटम है तो अक्सर बिगड़ने की शिकायतें आती रहती है इस काम में अनुभव भी आपको कुशलता प्रदान करता है जैसे जैसे अनुभव बढ़ता जाएगा,आपके काम में धीरे धीरे निखार आता जाएगा ऐसे में यह व्यापार को अपने करियर के तौर पर ले सकते हैं।

जिम एंड सप्लीमेंट व्यवसाय Gym and Supplememt Business

नई जनरेशन युवा वर्ग अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही जागरूक रहते है,पहले समय में gym नहीं होते थे लेकिन अब तो खूब चलन में हैं और लोग इसके लिए पैसे खर्च करने में नहीं हिचकते, खुद को स्वस्थ और अपनी बॉडी को आकर्षल दिखाने के लिए वो जिम का सहारा लेते हैं भारत में महानगरों से लेकर छोटे शहरों तक जिम अब बहुत लोकप्रिय हो रहा है जिम का बिजनेस भी कमाई का एक बेहतर स्त्रोत है


इस बिजनेस को शुरु करने के लिए किसी डिग्री और पढाई की जरुरत नहीं होती पर्याप्त जगह, कुछ मशीनें और एक अच्छा ट्रेनर आपके व्यापार को दिन दूनी रात चौगुनी की रफ्तार से बढ़ा सकता है आप चाहें तो अपने जिम में सप्लीमेंट आहार का भी बिजनेस कर सकते हैं ये आपकी आय को दोगुना बढ़ा देगा।

फोटोग्राफी Photography

दोस्तों अगर हम फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें आप बिना किसी डिग्री के भी अच्छी फोटोग्राफी करके अपने फील्ड के मास्टर बनके आसानी से six thousand  तक आसानी से कमा सकते हो

यह एक ऐसा कैरियर है जिसमें आप 1 घंटे के काम करने के 20 से ₹30000 तक आसानी से चार्ज कर सकते हो बस आपके पास एक बेहतरीन प्रोफेशनल कैमरा होना चाहिए और आप अपने फील्ड के मास्टर हूं आपको स्टील फोटोग्राफी बहुत ही जबरदस्त और बेहतरीन करनी  चाहिए।

जैसे-जैसे सोशल मीडिया का प्रचार-प्रसार बड़ा है फोटोग्राफर की डिमांड भी बहुत ज्यादा बड़ी है आज की डेट में । प्रोफेशनल फोटो शूट्स बहुत ही ज्यादा होने लगे हैं । आपको एक बेहतरीन फोटोग्राफर स्किल्ड फोटोग्राफर बनना होगा।

अगर आप अच्छे फोटोग्राफर नहीं हो तब आप शायद उतनी कमाई ना कर पाओ । अगर आप एक प्रसिद्ध फोटोग्राफर है आप कमाल की फोटोग्राफी करते हैं आप हैरान कर देने वाली फोटो खींचते हैं तब तो आप आसानी से खूब पैसे कमा सकते हैं फोटोग्राफी के माध्यम से। पिछले एक-दो साल से फोटोग्राफर की डिमांड बहुत ज्यादा बड़ी है जाहिर सी बात है फोटो ग्राफर की डिमांड हुई

सबसे ज्यादा फोटोग्राफर की डिमांड सोशल मीडिया पर बड़ी है। फोटोग्राफर की प्रैक्टिस कीजिए फोटोग्राफी जो एक कला है इसको ग्रो कीजिए फोटोग्राफी की डिमांड बढ़ती ही जा रही है ।

पढाई करते हुए पैसे कमाएं

वैसे फोटोग्राफी भी कई तरह की होती है।

Social Media Photography 

Product Photography

Wedding Photography

Wild Photography

अगर आपको बहुत ज्यादा पैसा कमाना है तो फोटो अपने फोटोग्राफी के स्किल को और निकालिए जो कमियां है उन्हें दूर कीजिए आपके पास बहुत ही सुनहरा मौका है बहुत ज्यादा पैसे कमाने के लिए फोटोग्राफी से।

डांसिंग अकादमी Dance Academy

सोशल मीडिया के इस दौर में हर कोई डांस सीखना चाहता है और अक्सर सभी घरेलू महिलाओं को डांस करने का बहुत ही शौक होता है। भले ही कोई प्रोफेशनली नहीं सीखना चाहता हो लेकिन शादी समारोह त्यौहार के मौके पर तो सभी डांस करना चाहते हैं । कोई फिट रहने के लिए , कोई वेट लॉस करने के लिए। इसलिए सब सीखना चाहते हैं अगर आपने किसी प्रकार के डांस में महारत हासिल की है तब तो यह और भी सोने पर सुहागा हो जाएगा।

अपने डांसिंग क्लास की शुरुआत आप अपने घर से भी कर सकते हैं। शुरुआत में आसपास के बच्चों के साथ अपनी क्लास शुरु कर सकती है और खुद में नई एनर्जी के प्रवाह को देखा जा सकता है। साथ ही साथ आप अच्छी कमाई भी कर सकती हैं। इसे कहते हैं आम के आम गुठलियों के दाम ।

बीमा सलाहकार Insurance Agent

आज के समय में काफी सारे लोग ऐसे हैं जिनके पास उनकी जरूरत से ज्यादा आमदनी होती है, और वे अपनी अच्छी आमदनी के चलते अपने परिवार के लिए कुछ ऐसा इन्सेस्ट करना चाहते है ,जो उनके बाद भी उनकी फॅमिली की जरूरतें पूरी होती रहें ऐसे लोग अपनी अतिरिक्त आय के लिए सुरक्षित निवेश की तलाश में रहते हैं ऐसे लोग अक्सर इंवेस्टमेंट एडवाइजर यानी निवेश सलाहकार की मदद लेते हैं इनमें सबसे पहला नाम बीमा सलाहकार का नाम आता है

बीमा सलाहकार या बीमा एजेंट बनने के लिए किसी खास योग्यता या डिग्री की जरुरत नहीं होती इंटरमीडियट या समकक्ष पढाई के साथ ही आप आईआरडीए (बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण) की साधारण सी ऑनलाइन परीक्षा पास कर किसी भी बीमा कंपनी से जुड़ सकते हैं इसी के साथ ही आप शेयर ब्रोकिंग का काम भी कर सकते हैं इस काम में आप बेहतरीन कमीशन और अन्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।

ग्राफ़िक डिजाइन Graphics Designing

धीरे-धीरे ग्राफिक डिजाइन इंडस्ट्री भी बहुत ज्यादा बड़ी होती जा रही है आपको ग्राफिक्स का बेहतरीन उपयोग आना चाहिए।डिजाइन करना और अच्छे से सीख लीजिए बनिए एक बेहतरीन फोटोग्राफर।अगर आप बहुत अच्छी  ग्राफिक डिजाइनिंग करना जानते हैं तब आप आसानी से 40 से 50 हजार  कमा सकते हैं।

ज्यादा कमाई के लिए बनिए टेक्निकल स्किल्ड  डिजाइनर अगर आपको नही पता अच्छे ग्राफिक डिजाइन के बारे में तो आप स्किल शेयर एप से भी सीख सकते हैं।Skill Share Application से आप कोई भी टेक्निकल स्किल आसानी से सीख सकते हैं। इसकी फीस भी बहुत रीजनेबल होती है ।

चाय की दुकान से करोड़पति

इन सब प्लेटफॉर्म्स की जानकारी आपको अच्छे से होनी चाहिए। इन प्लेटफार्म पर आप अपनी मार्केटिंग कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं अगर आप इन प्लेटफॉर्म्स के बारे में अच्छे से जान गए हैं या जानते हैं तब आप इंटरनेट मार्केटिंग या डिजिटल मार्केटिंग आप बहुत ही ज्यादा एक्सपर्ट बन सकते हो ।

4. Videography Video Creation

अगर आप इस प्रोफेशन को अच्छे से सीख जाते हैं तो आपके पास पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी वीडियोग्राफी या वीडियो क्रिएशन एक बहुत अच्छा प्रोफेशन है।

किसी भी कंपनी को अपने किसी प्रोडक्ट या अपनी कंपनी की प्रेजेंटेशन के लिए वीडियो ग्राफिक ई नीड होती है अगर आप से कह दिया जाए कि आपको इस प्रोडक्ट या इस वस्तु के बारे में शूट करके लोगों को दिखाना है लोगों तक पहुंचाना है। वही वीडियो production skills आपके काम आयेंगे।आपको एक्सपर्ट होना होगा, एडिटिंग में कैमरे को हैंडल करना,मार्केटिंग करनी।

Video Production

आज की डेट में किसी को भी यूट्यूब पर आने के लिए अच्छी फोटोग्राफी की जरूरत होती है बिना अच्छी फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी के कोई भी ऑनलाइन अपने टैलेंट को नहीं दिखा सकता।

अगर आप वीडियो प्रोडक्शन में अच्छे से काम करोगे इस फिल्म में एक्सपर्ट हो जाओगे तब आप बहुत ही ज्यादा पैसा कमाने वाले हो कमा सकते हो।यूट्यूब उसके लिए तो वीडियोग्राफी है वीडियो प्रोडक्शन बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।

योगा सेंटर

आज के इस भाग दौड़ भरे जीवन में लोगों को फिट रहना बहुत पसंद है। ऐसे में यदि आपको योगा के बारे में उचित जानकारी हो तो आप घर से ही योगा सर्विस सेंटर की शुरुआत कर सकती हैं। अगर आप योग के बारे के कुछ नहीं जानते तो ,यूट्यूब से भी सीखकर योग सेंटर ओपन कर सकते हैं , योग फिट रहने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है ,

जिसमे बच्चों, को बड़े, बुजुर्गों को भी शामिल किया जा सकता है। इसके लिए पहले आप फ्री डेमो क्लास रखें उसके बाद लोग खुद ही आपके पास आने लगेंगे। इसके माध्यम से प्रति व्यक्ति 500 या ₹1000 प्रति महीने शुरुआत में प्राप्त किया जा सकता है।

बुटीक खोलना Boutique Business

अगर आपको फैशन की पर्याप्त जानकारी हो, और आपको इसमें इंट्रेस्ट हो तो आप घर से ही बुटीक का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। जहां पर आप अपने ही द्वारा तैयार किए गए ड्रेसेस बुटीक में रख सकते हैं। आजकल बुटीक से शॉपिंग करना बहुत ही स्टैंडर्ड की बात समझी जाती है। ऐसे में यह व्यवसाय चलने की पूरी उम्मीद होती है। और इसमें कमाई भी अच्छी है ।

अगर आप नहीं जानते बुटीक व्यवसाय क्या है तो जान लें
बुटीक कारोबार आमतौर पर अपने अनूठे कपड़ों, एक्सेसरीज़ और घरेलू सजावट की वस्तुओं के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, कई अन्य उत्पाद और सेवाएं हैं जो आप अपने ग्राहकों को दे सकते हैं

होम डिलीवरी Home delivery

आज के समय में सभी का जीवन व्यस्तताओं से भरा है. कार्यक्षेत्र की इतनी सारी जिम्मेदारियां होती है कि फुर्सत मिल ही नहीं पाती और कभी कभार वक्त निकल भी गया तो आराम भी तो चाहिए ऐसे में आजकल होम डिलीवरी सर्विस भी आपके व्यापार के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है होम डिलीवरी सर्विस में आप किराने के सामान, सब्जियां, फल वगैरह नियमित रुप से सप्लाई कर सकते है ये बदलते जमाने का व्यापार है

इसमें आपके नियमित ग्राहक आपको मोबाइल या फिर मैसेज के माध्यम से ही अपनी जरुरत के सामानों की लिस्ट भेज देते हैं इसके बाद आपकी रेस्पोंसिबलिटी होती है कि सही सामान को सही जगह पर भेज दें इस काम में अच्छा मुनाफा मिल जाता है सामान की गुणवत्ता उत्तम रखने से निरंतर ग्राहक बढ़ते जाते हैं, और आप का काम भी बहुत बढ़ता जाता है ।

ज़ेरॉक्स या फोटोस्टेट की दुकान

ज़ेरॉक्स मशीन जिसे फोटो कॉपी भी कहते हैं तमाम शैक्षणिक संस्थानों से लेकर सरकारी कार्यालयों के आस पास जेरॉक्स की दुकानों की भरमार होती है इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण होता है, इस व्यापार में होने वाला लाभ. एक पेज जेरॉक्स या फोटोस्टेट में लागत 10 पैसे आता है और ग्राहक आपको इसके लिए 01 से 2 रुपया तक देता है।

अगर आपको लगता है कि कम पढ़े लिखे होने की वजह से आप अच्छे पैसे नहीं कमा सकते तो आप बिलकुल ही गलत हैं अपने इलाके के जिलाधिकारी कार्यालय, एसडीएम ऑफिस, ब्लॉक ऑफिस या कोर्ट आदि के आस पास जेरॉक्स की दुकान खोल सकते हैं इस दुकान में आप लेमिनेशन का काम भी कर सकते हैं, डायरी , पेन पेन्सिल , जिल्द , चार्ट पेपर और भी जरूरत की बहुत सी चीजे रख कर बेच सकते हैं ।

इवेंट मैनेजमेंट कंपनी

अगर अपने कभी अपने घर के आयोजनो जैसे शादी, विवाह, जन्मदिन या पूजा पाठ का पूरा प्रबंधन किया हैं और उसे सफलतापूर्वक संपन्न कराया हैं तो आप इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की शुरुआत कर सकते हैं, पहले जमाने के लोग शादी विवाह का पूरा जिम्मा सिर पर उठाए रहते थें लेकिन अब जमाना बदला है लोग अपने घर परिवार की शादियों में सिरदर्द मोल लेने की बजाय इंजॉय करना चाहते हैं

इसके लिए पूरे कार्यक्रम का शुरु से अंत तक का जिम्मा किसी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को सौंप देते हैं ऐसे में इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाने के लिए किसी डिग्री की जरुर नहीं पड़ती थोड़े से डेडिकेशन और कार्यकुशल लोगों की टीम के साथ आप इस काम को शुरु कर सकते हैं।

टेंट हाउस व्यवसाय

शादी या पार्टी के लिए टेंट की जरूरत होती ही है, आजकल तो कुछ न कुछ जरूरत पड़ती ही रहती है , बर्थडे से लेकर शादी सगाई तक ,तो आप एक टेंट वाले को जरुर बुलाते है, जो आपके शादी में सारे टेंट का काम करता है, ये भी अनपढ़ या कम पढ़े लिखे लोगो के लिए अच्छा Business ideas हो सकता है, क्योकि इसमें कोई डिग्री की जरुरत नही है, आपको सिर्फ एक टेंट का पूरा सेटअप खरीदना है, और उसे शादी या किसी और फंक्शन में किराये पर देना है |

बस थोड़ा अपना प्रचार करना होगा जगह जगह पोस्टर लगवाने होंगे शादी पार्टी या जन्मदिन के लिए टेंट और क्रॉकरी की आवश्यकता हो तो संपर्क करें , वाटर प्रूफ टेंट की ज्यादा डिमांड है आजकल ,यह अच्छी कमाई वाला बिज़नेस हैं ,

FAQs (Bina padhai wale Business)

सवाल:- बिज़नेस करने की कोई खास उम्र क्या होती है ?
जवाब:- बिज़नेस करने के लिए वैसे तो कोई निश्चित उम्र नहीं होती लेकिन फिर भी 18 का होना जरूरी है ,क्योकि खास समझ और बुद्धि 18 के बाद ही विकसित होती है ?

सवाल:- क्या इन सब कारोबार को करने के लिए किसी खास योग्यता का होना जरूरी है?
जवाब:- यह आपके काम और कारोबार पर निर्भर करता है , आप किस प्रकार का कारोबार करना चाहते हैं।

सवाल : क्या बिज़नेस से कोई करोड़पति बन सकता है ?
जवाब:- हाँ Business से करोड़पति बनना संभव हैं , लेकिन यह निर्भर करता है , आपकी लगन और मेहनत पर जो सही दिशा में की जानी चाहिए।

(Bina padhai wale Business)

सवाल:-अनपढ़ आदमी क्या बिजनेस कर सकता है?
जवाब:-अनपढ़ या कम पढ़े लिखे लोगों के लिए बिजनेस आईडिया, मिनरल वाटर सप्लाइ, डेयरी फॉर्म, जेरॉक्स की दुकान, पोल्ट्री फार्म

सवाल:- क्या बिना पढे लिखें लोग गाँव में बिजनेस कर सकते है ?
जवाब:-अवश्य कर सकते है ।हमने पोस्ट में जिन 15 बिजनेस के बारे में बताया है वो आप गाँव और शहर दोनों जगहों पर कर सकते है

सवाल:- बिना डिग्री के बिजनेस से पैसा कमा सकते है की नहीं ?
जवाब:-किसी भी बिजनेस को करने पर हमें लाभ तो होता ही है । और तुरंत लाभ हो ये कहना कठिन है । आपको सब्र के साथ काम करना होगा ।

सवाल:- अनपढ़ लोगों के लिए बिजनेस के शानदार मौके कहां होते हैं?
जवाब:-हमारे देश भारत में ऐसे बहुत सारे क्षेत्र हैं जहां पर अनपढ़ लोग बिजनेस कर सकते हैं। सारी जानकारी जानने के लिए हमारे आर्टिकल को पढ़ें।

सवाल:- कम पढ़े लिखे लोग बिजनेस करके पैसे कमा सकते हैं?
जवाब:-जी हां बिल्कुल कमा सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें.. बिज़नेस करने के लिए चाणक्य वाली बुद्धि लगाओ

मोबाइल से पैसे कमाए घर बैठे

फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं ?

दो बहनो ने बिरयानी बिज़नेस को बनाया करोड़ो का

गर्मियों के फायदेमंद बिज़नेस

कभी ना बंद होने वाले बिजनेस 

घर से करने वाले व्यवसाय

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल  “Bina padhai wale Business पढ़े लिखे नहीं फिर भी कमाये खूब पैसे !” कैसा लगा आशा करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा , तो प्लीज आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, एक पोस्ट को बनाने में बहुत मेहनत लगती है ,आपका थोड़ा था सपोर्ट हमारी वेबसाइट को रैंक कराने में मदद करेगा , शेयर और कमेंट करना न भूले , धन्यवाद

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *