Career in Graphics Designing

Career in Graphics Designing ग्राफिक डिजाइनिंग में करियर

Career in Graphics Designing: ग्राफिक डिजाइनिंग में करियर:-10वीं और 12वीं के बाद बने ग्राफिक डिजाइनर, जॉब्स के मिलेंगे बहुत से ऑप्शन ,यदि आपने 10वीं या 12वीं पास कर ली हैं और ग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का विचार कर रहे हैं तो आपको फुल टाइम ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के लिए रिकमंड किया जाता है।

इसके अतिरिक्त अगर आप ने ग्रेजुएशन किया हुआ हैं तो इस क्षेत्र में उपलब्ध डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेकर इसकी बारीकियों को सीख सकते हैं। और इस कोर्स को करने के पश्चात आप लाखो करोडो की कमाई कर सकते हैं। आज के इस टेक्निकल युग में बहुत मांग है ,ग्राफ़िक डिजाइनर की।

ग्राफिक डिजाइनर के पद पर कब काम कर सकते है ।

ज्यादातर स्टूडेंट्स या उनके अविभावक सभी इसी बात को लेकर चिंता में रहते हैं कि उनका बीटा या बेटी कुछ ऐसा करे जिससे उसे जल्द से जल्द अच्छी नौकरी या बिजनेस मिल सके। अगर आप क्रिएटिव हैं तो ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स आपके लिए बहुत ही सार्थक सिद्ध होगा हैं।
यह कोर्स डिप्लोमा/ डिग्री/ सर्टिफिकेट लेवल पर उपलब्ध हैं जिनमें आप 10 वीं या 12 वीं में सफल होने के बाद ही एड्मिशन ले सकते हैं। इन कोर्स को पूरा करने के पश्चात ही आप ग्राफिक डिजाइनर के पद पर काम कर सकते है।

जॉब्स की हैं बहुत सारी संभावनाएं।

अब SOCIAL MEDIA का दौर है। आज के समय में देश की हर छोटी और बड़ी राजनैतिक पार्टी, छोटी से लेकर बड़ी कंपनियां और यहां तक की सरकारी कंपनियां भी अपने प्रचार प्रसार के लिए ग्राफिक डिजाइनर्स को बहुत जी तन्खा पर हायर करती हैं।

10 वीं या 12 वीं के बाद कर सकते हैं शुरु

अगर आपको इस फील्ड में करियर बनाना है और आप अभी 10वीं या 12वीं पास हैं तो आपके लिए बेहतर होगा कि आप इस क्षेत्र में डिप्लोमा प्राप्त कर लें। और अपना अभ्यास जारी रखें और जब आप एक्सपर्ट हो जाएँ तब अप्लाई करें।

कितने हजार रुपये हो सकता है शुरुआती वेतन

इस क्षेत्र में आपकी सैलरी 15 से 25 हजार रुपये प्रति माह वेतन हो सकती है, लेकिन समय और अनुभव के साथ -साथ यह वेतन लाखों में भी पहुंच सकता है। निर्भर करना है आप अपने कार्य में कितने निपुण है।

वैसे आप प्रति प्रोजेक्ट के मुताबिक भी काम कर सकते हैं। आप इस क्षेत्र में फ्रीलांसर के तौर पर काम करने के साथ ही अनुभव हासिल करने के बाद खुद की कंपनी भी ओपन कर सकते हैं और लोगों के (Advertisement )के लिए भी ग्राफिक डिजाइन कर सकते हैं।

फिल्म इंडस्ट्री और विज्ञापन की दुनिया में कर सकते हैं काम

आप फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना करियर बना सकते हैं। यहां पर आपके अनुभव के हिसाब से लाखों में कमाई कर सकते है। इसके अलावा TV इंडस्ट्री में आने वाले Advertisementमें भी आप अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें.।। Jobs जर्मनी में नौकरियां ।। ई-कॉमर्स बिज़नेस कैसे करें? ।।लड़कियों के लिए सबसे अच्छी नौकरियां ! ।।

ग्राफिक डिजाइनिंग में करियर के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब इस प्रकार हैं:

सवाल:-ग्राफिक डिजाइनिंग क्या है?
जवाब:-ग्राफिक डिजाइनिंग दृश्य सामग्री (विजुअल कंटेंट) बनाने की कला और प्रक्रिया है।

सवाल:-ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
जवाब:-कला या डिजाइन में डिग्री, अच्छे सॉफ्टवेयर कौशल (जैसे Adobe Photoshop, Illustrator) और क्रिएटिविटी।

सवाल:-ग्राफिक डिजाइनिंग में करियर के अवसर कैसे हैं?
जवाब:-विभिन्न उद्योगों में, जैसे विज्ञापन, मार्केटिंग, वेब डिजाइन, और पब्लिशिंग।

सवाल:-क्या ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करना आवश्यक है?
जवाब:-हां, पेशेवर प्रशिक्षण से कौशल और ज्ञान में सुधार होता है।

सवाल:-क्या फ्रीलांसिंग में करियर संभव है?
जवाब:-हां, बहुत से ग्राफिक डिजाइनर फ्रीलांस काम करके अच्छी आमदनी कमाते हैं।

सवाल:-शुरुआत में ग्राफिक डिजाइनर की सैलरी कितनी होती है?
जवाब:-शुरुआत में 3-5 लाख रुपये प्रति वर्ष, अनुभव और कौशल के साथ बढ़ सकती है।

सवाल:-ग्राफिक डिजाइनिंग में कौन-कौन से सॉफ्टवेयर महत्वपूर्ण हैं?
जवाब:-Adobe Photoshop, Illustrator, InDesign, CorelDraw।

सवाल:-क्या ग्राफिक डिजाइनिंग केवल कंप्यूटर पर ही की जाती है?
जवाब:-ज्यादातर हां, लेकिन स्केचिंग और मैनुअल डिजाइन भी महत्वपूर्ण हो सकते हैं।

सवाल:-ग्राफिक डिजाइनिंग में करियर के लिए कौन-से गुण आवश्यक हैं?
जवाब:-क्रिएटिविटी, ध्यान, समय प्रबंधन, और विस्तार पर ध्यान देने की क्षमता।

सवाल:-क्या ग्राफिक डिजाइनर के रूप में खुद का व्यवसाय शुरू करना संभव है?
जवाब:- एक मजबूत पोर्टफोलियो और नेटवर्किंग से खुद का स्टूडियो या एजेंसी शुरू की जा सकती है।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *