Career Tips after 12th बारहवीं के बाद करियर टिप्स
Career Tips after 12th बारहवीं के बाद करियर टिप्स :दोस्तो 112वीं आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई के बाद स्टूडेंट्स अक्सर कन्फ्यूजन में रहते हैं कि वे कौन सा कोर्स करें, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो जाए। स्टूडेंट्स की इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखकर हम यहां पर कुछ ऐसे करियर ऑप्शन बता रहे हैं, जिसे करके वे अपना भविष्य संवार सकते हैं।
क्योंकि हमें उतनी समझ और परख नहीं होती इसके लिए हमने आपको जो सुझाव दिए हैं आप उन सुझावों को फॉलो करके अपने लिए बेहतर करियर विकल्प चुन सकते हैं और लाइफ में आगे बढ़ सकते।
Career Option After 12th
12वीं के बाद स्टूडेंट्स सोशियोलॉजी में BA कर सकते हैं। देश की कई यूनिवर्सिटीज की तरफ से ये कोर्से संचालित किए जाते हैं। सोशियोलॉजी से बीए करने के पश्चात छात्र पोस्टग्रेजुएशन और PHD करके असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं। आज के दौर में असिस्टेंट प्रोफेसर की मांग बहुत ज्यादा है। साथ ही एक रेपुटेड प्रोफेशन भी है।
एक अच्छा करियर विकल्प बेहतर भविष्य की सीढ़ी होता है। अच्छा परफॉर्मेंस और अच्छा स्कोर प्राप्त करने के लिए एक स्टूडेंट को बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन इस मेहनत का अच्छा परिणाम आपको तब ही मिल पाएगा जब आप एक बेहतर करियर विकल्प को चुनेंगे
लेकिन आप को समझना होगा कि बेहतर कैरियर विकल्प पाने के लिए क्या किया जाए और कैसे किया जाए यह आपके लिए चुनौती भरा काम हो सकता है लेकिन आप चिंता मत करिए हम आपको बहुत से और Important टिप्स बताने जा रहे हैं जो 12वीं पास करने के बाद आपको एक बेहतर Career option चुनने में आपकी मदद करेंगे।
छात्र BA इन इकोनॉमिक्स की पढ़ाई भी कर सकते हैं। बीए इन इकोनॉमिक्स इकोनिमक्स करने के बाद स्टूडेंट्स MBA, पीएचडी या फिर खुद का स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कई कंपनियों की तरफ से बीए इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर चुके युवाओं की हायरिंग की जाती है।
First Important Tip for Career.
सोच समझकर आगे बढ़े।
जब आप 12th पास कर लो तब आपको ध्यान देने की जरूरत है कि आपका इंटरेस्ट किस तरफ है आपको ध्यान देना होगा कि आपका स्ट्रीम कॉमर्स या साइंस , ह्यूमैनिटी, जो भी हो उसे आप इंट्रेस्ट के साथ करते हो उसमे खूब इंट्रेस्ट रखते हो । उस सब्जेक्ट को ढूंढते हो जानकारी प्राप्त करते हों। उस विषय के बारे में अच्छे से सोचें और फिर उस विकल्प के स्कोर पर ध्यान दें और रिसर्च करें
सलाह भी लें
बहुत महत्वपूर्ण जो जाता है।जब आप किसी एक खास विषय में करियर बनाने का सोच रहे हो तब उस विषय ने आगे बढ़ने से पहले अपने पेरेंट्स और फ्रेंड्स या जो आपकी नजर में वेल एजुकेटेड हो और अपने टीचर्स से बात करें उनकी सलाह आपके लिए बहुत मायने रखती है आपके मन में जो भी संदेह हो उनको क्लियर करने के बाद ही आप आगे बढ़े।
Market Research is very Important
अपना करियर चुनने से पहले आपको मार्केट रिसर्च जरूर करना चाहिए जिस भी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं उस फील्ड के बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले लेना चाहिए।
जैसे उसकी पढ़ाई आप कहां से कर सकते हैं या फीस कितनी हो सकती है और कोर्स करने के बाद जॉब ऑप्शन क्या रहेगा या भविष्य में इसका कितना स्कोप रहेगा।
देखा देखी ना करें
जो सभी लोग कर रहे हो आप भी वही ना करें किसी से भी प्रभावित होकर रहमत करने लग जाना जो सब कर रहे हैं कई बार इससे लाभ हो सकता है लेकिन इसके नुकसान भी हो सकते हैं बेहतर ऑप्शन यही होगा कि आप अपने ऊपर विश्वास करें और अपनी क्षमता योग्यता इंटरेस्ट और नॉलेज के आधार पर ही सही करियर का चयन करें।
चीजों को वर्गीकृत करें
जो चीजें आपको पसंद है उन्हें नोट करिए जो चीजें आपको ना पसंद है उन्हें भी नोट करिए जैसे आपको कौन से विषय में ज्यादा इंटरेस्ट है आप आर्ट्स के सब्जेक्ट में ज्यादा रुचि रखते हैं या आप कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में ज्यादा इंटरेस्ट लेते हैं , अपनी पसंद और नापसंद के आधार पर ही अपने लिए करियर विकल्प को चुनें।
Short Term Course for Career
जिस सब्जेक्ट में आप परफेक्ट है उसी से रिलेटेड क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए शॉर्ट टर्म कोर्स भी बहुत अच्छा विकल्प है आजकल तो बहुत से कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स में दाखिला देते हैं बस आपको थोड़ी मेहनत करके सर्च करने की आवश्यकता होगी।
स्ट्रीम के अनुसार से परवेश परीक्षा
HUMANITIES :- JNUEE, DUET, PUBDET
MASS COMMUNICATION:- IIMC,JMI,XIC,OET
design :- NID,NIFT
Hospality :- NCHMCT ,JEE
LAW :- CLAT, AILET, LSAT
इन्हे भी पढ़ें अपना करियर इंट्रेस्ट कैसे पहचाने ?
क्या आप एक्टर बनना चाहते हैं,एक्टर कैसे बने ?
सोशल मीडिया से करियर कैसे बनाये ?
निष्कर्ष Conclusion
आपको हमरा यह आर्टिकल “Career Tips after 12th बारहवीं के बाद करियर टिप्स” या सुझाव कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं , हम आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा , कृपया आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें और कमेंट करके जरूर बताये और हमे फॉलो करें