CCC Course kya hai?
What is ccc course in computer?
(सीसीसी कोर्स क्या होता है? )
दोस्तों आज हम जानेंगे ट्रिपल सी कोर्स क्या होता है ट्रिपल सी कोर्स की फुल फॉर्म क्या होती है ? इसको कहां से कर सकते है ।
और इसको करने से आपको क्या लाभ मिलेगा और कितने दिन में आप इसे पूरा कर सकते है। साथ ही इसे करने के लिए
आपको कितनी योग्यता होनी चाहिए
CCC ki Full Form Course on Computer Concepts है। जिसको हिंदी में कंप्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम कहते हैं ट्रिपल
सी एक कंप्यूटर कोर्स है ।ये एक गवर्नमेंट सर्टिफाइड कोर्स है । गवर्नमेंट जॉब या प्राइवेट में इसकी रिक्वायरमेंट होती है । कुछ
गवर्मेंट जॉब में तो इस कोर्स को अनिवार्य भी कर दिया गया है ट्रिपल सी कोर्स को आप NIELIT जिसकी फुल फॉर्म national
institute electronics and information technology है से भी कर सकते है
इस कोर्स को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो प्रकार से कर सकते हैं।
CCC certificate course में आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज दी जाएगी । जैसे आप कंप्यूटर का इस्तेमाल आसानी से कैसे
कर सकते है टाइपिंग कैसे करते है इंटरनेट का इस्तेमाल करना ।किसी भी जानकारी जो इंटरनेट पर मौजूद है का पता लगाना
। जैसे काम करना आप सीख जायेंगे ।
Introduction to computer.
इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर , इसमें आपको कंप्यूटर के बारे में बताया जाएगा कंप्यूटर का इंट्रोडक्शन दिया जाएगा कंप्यूटर क्या होता
है कैसा होता है किसने बनाया कब बनाया फर्स्ट जनरेशन के कंप्यूटर कैसे होते थे या सेकंड जनरेशन के कंप्यूटर कैसे होते थे
इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस जैसी जानकारी आपको दी जाएगी उसके बाद आपको जी यू आई बेस्ट ऑपरेटिंग
सिस्टम एलिमेंट ऑफ वर्ड प्रोसेसिंग स्प्रेडशीट के बारे में बताया जाएगा जिओ आई की फुल फॉर्म ग्राफिक यूजर इंटरफेस होती
है ।वेब ब्राउज़र का इंट्रोडक्शन WWW इंटरनेट कम्युनिकेशन एंड collaboration एप्लीकेशन ऑफ प्रेजेंटेशन एप्लीकेशन
ऑफ डिजिटल फाइनेंसियल सर्विस आदि की जानकारी दी जाएगी ।
CCC कोर्स कितने दिनों का होता है
CCC कोर्स को कराने का जो समय है 3 महीने का होता है कोर्स समाप्त होने के बाद आपको एक एग्जाम देना होगा जिसके
बाद ही आपको सर्टिफिकेट प्राप्त होता है ।
CCC कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी जरूरी है?
वैसे तो ट्रिपल सी कोर्स करने के लिए कोई खास योग्यता या उम्र की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन फिर भी इस कोर्स को
आप दसवीं या बारहवी के बाद कर सकते हैं इस कोर्स को आप जॉब या अपनी नॉलेज के लिए भी कर सकते है ।
CCC कोर्स की फीस क्या होती है ?
इस कोर्स की फीस सभी इंस्टीट्यूट ने अलग-अलग रखी हुई है कोई इस कोर्स को ₹500 तो कोई इसको ₹600 पर मंथ में
कराता है, आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कम फीस वाले इंस्टिट्यूट में ज्वाइन कर सकते है। क्योंकि ये कोर्स कोई
मुश्किल नहीं है जो कोई खास इंस्टिट्यूट ही करा पाए।
Conclusion निष्कर्ष
हम आशा करते हैं कि उपरोक्त जानकारी से आप संतुष्ट हो गए होंगे, जो जानकारी हमने दी है उस जानकारी से आपको अपने
मन में उठ रहे ट्रिपल सी के बारे में सवालों का जवाब मिल गया होगा।वैसे तो हमने पूरी कोशिश की है की ट्रिपल सी (CCC) की
जानकारी आपको पूरी और अच्छे से दे सकें, फिर भी कोई कमी या जानकारी छूट गई हो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं, हम
सुधार करने की कोशिश करेंगे। और साथ ही हम आपका धन्यवाद करना चाहेंगे कि आपने हमारा आर्टिकल पड़ा और अगर
आप कमेंट करेंगे तब हम आपके आभारी रहेंगे हमें हमारी त्रुटियों के बारे में बताएंगे तो हम हर संभव कोशिश करेंगे अपनी
त्रुटियों को सुधारने का ।