diwali business

Diwali par konsa Business karen दिवाली पर कोनसा बिज़नेस करें

दिवाली आते ही बिज़नेस करने वाले सभी लोगो के मन में एक ही सवाल आता है की diwali par konsa business karenआप दिवाली पर कई प्रकार के व्यापार कर सकते हैं, जो आपको अच्छा लाभ प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं. हम आपको कुछ ऐसे व्यापार बता रहे हैं जिनको आप दिवाली के मौके पर करके मोटी कमाई कर सकते हैं।

दिवाली गिफ्ट्स बिजनेस Diwali Gift Business

दिवाली पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस है गिफ्ट का बिजनेस आप दिवाली उपहार (gift)और सौभाग्य सामग्री के विभिन्न प्रकार के marketing का कार्य कर सकते हैं, जैसे कि दिये (दीपक ), क्योकी दीपक बहुत खरीदे जाते हैं भले ही हम कितने भी मॉडर्न क्यों न हो गए हो दीवाली की असली पहचान तो दीपक जलाकर ही होती हैं , शुभ लाभ के पोस्टर लक्ष्मी गणेश मूर्ति, और अन्य उपहार की चीजे।

फैशन एंड ज्वैलरी Fashion and Jewellery

वैसे तो ज्वैलरी की खरीददारी हमेशा चलती रहती है मगर दिवाली इसकी बिक्री दोगुनी हो जाती है पर लोग नए कपड़े और आभूषण जरूर खरीदते हैं, इसलिए आप फैशन या ज्वैलरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

होम डेकोरेशन Home Decoration

दिवाली आते ही सभी लोग अपने घर को सजाने और पेंट करने की तयारी शुरू कर देते हैं घर की सजावट के लिए दिवाली डेकोरेशन सामग्री का व्यवसाय भी चुन सकते हैं। क्योकि बरसात ख़त्म होने के बाद लोग अपने घर साफ़ सफाई और पुताई करने तरह तरह के रंग से रंगने की तैयारी शुरू कर देते हैं। दिवाली मनाने वाले हर घर में सजावट का सामान और पेंट की डिमांड बहुत होती है।

मिठाई और सूखे मेवे का बिजनेस Sweets and dry fruits Business

आप दिवाली पर मिठाई का व्यापार भी कर सकते हैं, दिवाली पर ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट में देने का रिवाज बहुत है , दिवाली पर सूखे मेवे की बिक्री खूब होती है ,इसके साथ विशेष प्रकर की कुकीज और नमकीन, स्वीट्स, और विशेष प्रकार की मिठाई। गुलाब जामुन।

क्योंकि दिवाली पर मिठाई गिफ्ट करने का रिवाज तो है ही उसके बाद भाई दूज के लिए भी मिठाई खरीदी जाती है
दिवाली पर सभी हलवाइयों की मोती कमाई होती है ,

बर्तन बेचने का बिजनेस Utensils sales Business

आप दिवाली के मौके पर बर्तन बेचने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते है , क्योंकि दिवाली से दो दिन पूर्व धन तेरस पर लोग जमकर बर्तन की ख़रीददाई करते हैं। क्योनी दिवाली पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। इस चलन की वजह से दिवाली पर खूब चलता है यह बिजनेस।

पटाखा व्यवसाय Cracker Business

वैसे तो पटाखे बंद कर दिए गए है, अन्यथा आप अपने बजट के अनुसार पटाखों का व्यवसाय कर सकते हैं, तो आप पटाखे और फटाकों की दुकान खोल सकते हैं. इसमें खूब कमाई होती है।

निष्कर्ष

दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल “Diwali par konsa Business karen” कैसा लगा कमेंट करके बातएं , हम आशा करते है आपको दिवाली पर करने वाले बिजनेस के बारे में जनकारी मिल चुकी होगी धनयवाद।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *