Doctor ki likhi parchi kaise samjhe डॉक्टर का लिखा पर्चा कैसे समझे
Doctor ki likhi parchi को कैसे समझे :अगर आप इन सब चीजों के मायने जान लो तो आप भी डॉक्टर के लिखे हुए को समझ सकते हो
Rx का अर्थ जाने
अगर आप इन सब बातों को जान लो तो आप भी डॉक्टर की लिखावट को समझ सकते हो
आपने अक्सर देखा होगा जब आप किसी डॉक्टर के पास अपना इलाज कराने जाते हैं ,तो डॉक्टर पर्ची या लेटर हेड पर दवाई लिखने से पहले Rx लिखते हैं.
लैटिन में Rx का अर्थ प्रीसक्रिप्शन डॉ. के निर्देश से है. Prescription का अर्थ है आपको जांच के बाद ये सुझाव दिया जाता है या आप बीमारी समाप्त करने के लिए ये मेडिसिन्स, परहेज और सलाह मानें.
दवाई खाने का तरीका और उनकी फुल फॉर्म
AC :- मतलब खाने से पहले. लेना है -(ante cibum) means “before meals”
PC :- मतलब खाने के बाद. PC-(post cibum) means “after meals”
OD:- मतलब दिन में एक बार. (Π Bis in die) once in a day
TID-TDS- मतलब दिन में तीन बार. (ter in die)”Three times a day”
BID या BD:-इसका मतलब है आप इस दवाई को दिन में दो बार लें (bis in die)”Twice a day”
HS:- मतलब रात में सोने से पहले. (hora somni) “at bedtime”
Q3h :- मतलब हर तीन घंटे पर. (quaque 3 hora) means “every three hours”
Qid:- मतलब हर चार घंटे पर. (quater in die) means “four times a day”
BBF:-मतलब नाश्ते से पहले English शब्द से लिया गया. -(Before break fast)
QD:- मतलब रोज इसे लेना है. (quaque die)
SOS:-मतलबइमरजेंसी (जब जरूरत लगे)की स्थिति में. (“Si Opus Sit.”) If Necessary
Po:- मतलब मुंह से खानी है. (per os) means “By mouth”
Od :- मतलब दाईं आंख में, (oculus dexter) means “right eye”
Os:- मतलब बाईं आंख में. (oculus sinister) means “left eye”
GTT- मतलब ड्रॉप्स जो दवाई बूँद -बूँद के हिसाब से पिलाई जाती है
AMP :-इंजेक्शन के रूप में (Adenosine monophosphate (AMP)
Ad Lib :- मतलब जितना जरूरत हो उतना लें
H :- मतलब घंटे बाद
MI :– मिलीलीटर
MG :-मिलीग्राम
इन्हे भी पढ़ें....आसानी से सुंदरता पाने के उपाय ।।आकर्षक शरीर कैसे पाएं ।। टेस्टोस्टेरोन को बढ़ा देने वाले फ़ूड
अपना पेट ठीक कैसे रखें ।। बिना दवाई के स्वस्थ कैसे रहे ? ।। तेजी से वजन कम कैसे करें
निष्कर्ष
दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी “Doctor ki likhi parchi kaise samjhe डॉक्टर का लिखा पर्चा कैसे समझे”कैसी लगी कमेंट करके बताएं ,और शेयर भी करें हम आशा करते है , आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी ,