Educational Quotes in Hindi शिक्षाप्रद अनमोल विचार
Educational quotes in Hindi:हमारे जीवन में मोटिवेशन ऐसे काम करते है, जैसे गाडी में फ्यूल इसलिए कुछ मोटिवेशनल और ज्ञान को बढ़ाने वाले महत्वपूर्ण विचार पेश है आपकी सेवा में मोटिवेशनल कोट्स जिनको आप पढ़े और अपने जीवन को समझदारी से भरा हुआ जीवन बनाये !
1.सांसो का रुक जाना ही मृत्यु नहीं ,वह व्यक्ति भी मरा हुआ है जिसने गलत को गलत कहने की हिम्मत खो दी हो।
2. मुझसे नफरत करने वाले भी कमाल का हुनर रखते हैं मुझे देखना नहीं चाहते और मुझ पर ही नजर रखते हैं।
3. जब तुम क्रोध से भर जाते हो कलयुग हो गया, जब तुम करुणा से भर जाते हो सतयुग हो गया । Osho
4. भारत में लाखों लोग पैसे की वजह से पढ़ाई छोड़ देते हैं ,पर कितनी भी गरीबी आ जाए, अंधविश्वास और पाखंड को नहीं छोड़ते यह एक कड़वा सच है।
5. बिना सोचे जो हो जाए वही प्रेम है, सोच समझकर करते हो वह तो एक गेम है।
6. बुद्ध ने कहा मेरी रोशनी से मत चलना क्योंकि, थोड़ी देर को संग साथ हो गया है ,अंधेरे जंगल में तुम मेरी रोशनी में थोड़ी देर रोशन हो लोगे, फिर हमारे रास्ते अलग हो जाएंगे । मेरी रोशनी मेरे साथ होगी तुम्हारा अंधेरा तुम्हारे साथ होगा अपनी रोशनी पैदा करो इसीलिए तो कहते हैं अप दीपो भव; खुद का दीपक बनो खुद का दीपक जलाओ।
7.बहुत महत्वपूर्ण बात
मेरे लिए प्रकृति ही ईश्वर है
मेरे लिए विज्ञान ही सत्य है
मेरे लिए इंसानियत ही धर्म है
मेरे लिए कर्म ही पूजा है।
मेरे लिए माता पिता ही भगवान है।
मेरे लिए जीवन में इन सब से बढ़कर कुछ नहीं।
love quotes in hindi
8. पुरुष शारीरिक तौर पर मजबूत होता है ,मगर संयम और धैर्य के मामले में वह स्त्री का मुकाबला नहीं कर सकता ,अगर बात चरित्र की की जाए तो स्त्री पुरुष से सौ गुना ज्यादा चरित्रवान होती है।
9.यदि कोई स्त्री और पुरुष आपस में मित्र हैं तो यह कोई जरूरी नहीं कि उनके बीच कुछ गलत ही हो कुछ रिश्ते पवित्रता की हद से भी ऊंचे होते हैं और यह हमारी सोच पर निर्भर करता है।
10. थोड़ा प्यार से बात करने लगते हैं तो लोग हल्के में लेने लगते हैं।
11.अंधेरा हमारे मन में है और हम दिए मंदिर में जलाने जाते हैं, अंधेरा तो अपने मन का मिटाना है मंदिर में तो ईश्वर का तेज पहले से ही है।
Educational family quotes
12.पिता के द्वारा डाटा गया पुत्र
गुरु के द्वारा डाटा गया शिष्य
सुनार के द्वारा पीटा गया सोना
यह सब आभूषण ही बनते हैं।
13. औरत की ताकत तो बस इतनी है उसे मकान दो तो घर बना देती है उसे अनाज दो तो रोटी बना देती है उससे प्यार से बात करो तो अपना दिन लुटा देती है वह हर चीज को डबल कर देती है चाहे गुस्सा हो चाहे प्यार।
14. मनुष्य का चित स्वतंत्र न हो तो सत्य को कभी भी नहीं जान सकता।
Educational Quotes in Hindi
15. गरीबों के बीच में कभी भी अपने धन की बात ना करें।
15.सत्य माना नहीं जा सकता केवल जाना जा सकता है सत्य इतना सस्ता नहीं है कि मान लो और मिल जाए।
16. दूसरों को प्रभावित करना बंद करें क्योंकि तुम्हारा जन्म दूसरों को प्रभावित करने के लिए नहीं हुआ बस अपने आप से संतुष्ट रहो।
17. मां बाप की इज्जत सिर्फ तब तक की जाती है जब तक उनसे पैसों की जरूरत होती है।
18.साथ सोना इश्क नहीं है साथ निभाना और साथ देना इश्क है।
19.अपने जीवन में कभी किसी को दोष ना दें
अच्छे लोग आपको खुशी देते हैं
बुरे लोग ज्ञान देते हैं
सबसे बुरे लोग आपको एक सबक देते हैं
सबसे अच्छे लोग आपको यादें दे जाते हैं
woman quotes in Hindi
20. स्त्री कभी हारती नहीं उसे हराया जाता है समाज क्या कहेगा यह कहकर बचपन से ही डराया जाता है।
21.जीवन में आगे बढ़ना है तो बहरे हो जाओ क्योंकि अधिकतर लोगों की बातें मनोबल गिराने वाली होती हैं।
22.अपने जीवन का सामना करते हुए हम जिस तरह आगे बढ़ते हैं अपना भाग्य भी उसी तरह बना लेते हैं।
23.प्रॉब्लम देखकर रोने से अच्छा है सॉल्यूशन ढूंढने की कोशिश करनी चाहिए।
24.सफलता दुर्घटना नहीं है यह कठिन परिश्रम है शिक्षा अध्ययन त्याग और जो कर रहा है उसके लिए गहरा प्यार होना जरूरी है।
Quotes for status
25.जिस पुरुष के राज में स्त्री दुखी है, उस पुरुष के घर में कभी भी खुशी आ ही नहीं सकती जो स्त्री को नहीं समझ सकता वह वेद और उपनिषद को भी नहीं समझ सकता ईश्वर का सबसे सुंदर शास्त्र नारी है,
26.जिसने उसे पढ़ लिया समझ लिया उसे फिर किसी शास्त्र की जरूरत नहीं क्योंकि नारी भावना और प्रेम भाव दोनों से भरी है।
27.प्यार वह नहीं जो खींच ले कंधे से भी दुपट्टा प्यार वह है जो सर पर चादर दे स्त्री झुकती है उसी पुरुष के आगे जो से प्र भरोसा और आदर सम्मान देता है।
28.जो मांग कर भी बांट देता है साहिब इससे ज्यादा दौलत में इंसान मैंने आज तक नहीं देखा।
29.एकांत मूर्ख के लिए कैदखाना है और ज्ञानी के लिए स्वर्ग होता है।
life quotes 2023 Hindi me
30. देश में राजा
परिवार में पिता
समाज में गुरु
घर में स्त्री
ये कभी साधारण नहीं हो सकते क्योंकि निर्माण और विनाश इन्हीं के हाथ में होता है।
31.जैसे मंदिर मस्जिद बनाने के लिए लोग लड़ाई करते हैं वैसे स्कूल कॉलेज रहने के लिए घर आई क्यों नहीं करते।
32.चरित्र अगर कपड़ों से तय होता है तो कपड़े की दुकान मंदिर कहलाती महिलाओं का सम्मान करो चाहे वह कैसे भी लिबास में क्यों ना हो ।
33.स्वयं का शिक्षक बनकर स्वयं को शिक्षा देना ही सर्वश्रेष्ठ ज्ञान है।
34.जिस घर में औरत खुले मन से मुस्कुराती हो उस घर में खुशियां दौड़ी चली आती है।
35जिस दिन हम यह समझ जाएंगे कि सामने वाला गलत नहीं है सिर्फ उसकी सोच हमसे अलग है उस दिन जीवन में दुख समाप्त हो जाएगा।
36.लोग अक्सर कहते हैं कि संत को स्वर्ग मिलता है और पापियों को नरक मिलता है यह बात बिल्कुल गलत है क्योंकि संत जहां होता है वहां स्वर्ग अपने आप बन जाता है और पापी जहां होता है वहां नर्क अपने आप बन जाता है।
37.इसलिए किसी को कहीं भेजने की जरूरत नहीं पड़ती जो जहां होता है वह अपना नर्क और स्वर्ग स्वयं बना लेता है।
38.अपने लक्ष्य किसी को ना बताएं इससे सफल होने की संभावना घट जाती है।
इन्हे भी पढ़ें ऑयल इंडिया लिमिटेड में भर्ती 102 पदों पर, ऐसे करें अप्लाई
conclusion निष्कर्ष
दोस्तों आपको हमारी कोट्स कैसी लगी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताये , आपके कमेंट करने से ही हमे और मोटिवेशनल कोट्स पोस्ट करने की प्रेरणा मिलेगी , धन्यवाद