Everyone will respect you ! आप दूसरों से सम्मान कैसे करवा सकते हैं?

Everyone will respect you : दोस्तों हमारी जिंदगी में हम सब सम्मान पाना चाहते हैं मगर हमारी कुछ नासमझी और नादानी की वजह से और कुछ बेकार सी आदते की वजह से हमें सम्मान नहीं मिल पाता और हम अपने आत्मविश्वास को कमजोर कर लेते हैं और हमें पता नहीं होता कि हम इसके लिए क्या करें ।

जो सभी लोग हमारा सम्मान करें और समाज में एक अच्छी छवि के साथ जीवन बिताएं तो कुछ ऐसी बातें आज हम आपको बताएंगे जो आपका पूरा जीवन बदल देंगे अगर आप इन बताएं हुई बातों पर चलते हो तब हर कोई आपकी इज्जत करेगा और आपसे बात करना चाहेगा और आपके साथ रहना चाहेगा।

किसी का उधार मत रखो Don’t keep anyone’s debt.

अगर आपने किसी से उधार लिया हो तो उसे जल्दी से जल्दी चुका दें अगर आप किसी के कर्जदार रहोगे तब वह व्यक्ति जिससे आपने कर्ज लिया है कभी भी आप का सम्मान नहीं करेगा या जिस को पता लगेगा आपने उधार लिया हुआ है वह भी आपको छोटा और कमजोर समझने लगेगा और आपका सम्मान नहीं करेगा इसलिए जितनी जल्दी हो सके जिससे भी आपने उधार लिया हो उसका उधार लौटा दें।

कभी झूठ मत बोलो Never tell a lie

कुछ लोगों की आदत होती है बात बात पर झूठ बोलना एक ना एक दिन झूठ पकड़ा जाता है उसके बाद जब सच सामने आता है तो नीचे देखना पड़ता है इसलिए कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए अगर आपने झूठ बोलने की आदत छोड़ दी तब आप एक

ईमानदार और सच्चे इंसान बन जाओगे और हर कोई आपकी ईमानदारी और सच्चाई की मिसाल देगा और आपका सम्मान करेगा। क्योंकि झूठा इंसान कभी भी सम्मान नहीं पाता है छोटे इंसान का हमेशा तिरस्कार किया जाता है।

अपनी बेज्जती सहन मत करो Don’t tolerate your insult.

अगर कोई भी व्यक्ति आपका अपमान कर रहा है तब आपको उसे पलट का जवाब जरूर देना चाहिए अन्यथा कोई भी व्यक्ति आपका सम्मान नहीं करेगा जब आप अपनी खुद की इज्जत करना शुरू करोगे तब ही लोग भी आपकी इज्जत करेंगे अपना आत्मसम्मान बनाए रखें किसी को भी अपना अपमान या अपनी बेज्जती करने का मौका ना दें।

हमेशा उपलब्ध मत रहो Don’t always be available.

अगर आप हर वक्त सभी के लिए उपलब्ध रहोगे तब कोई भी आपकी इज्जत नहीं करेगा जब आप हमेशा सभी के लिए तैयार रहोगे तब उनको यही लगेगा कि आपके पास कुछ काम नहीं है आप हमेशा खाली रहते हो और आपको किसी काम का नहीं समझेगा।इसलिए हमेशा ध्यान रखें कोई भी व्यक्ति आपसे पूछे क्या आप फ्री हो कभी मत कहना हां मैं फ्री हूं हमेशा कहो नहीं मैं व्यस्त हूं मैं कुछ काम कर रहा हूं आपको क्या काम था बताओ।

ज्यादा से ज्यादा व्यस्त रहो Be more busy

अगर आप अपने आप को हर वक्त बिजी रखोगे तब आप खुश भी रहोगे और हर कोई आपका सम्मान भी करेगा क्योंकि अपने आप को व्यस्त रखने से हम हमेशा सही निर्णय ले सकेंगे और कोई भी ऐसा फालतू या बेकार काम करने का वक्त ही नहीं

मिलेगा जिससे  हमारी छवि खराब हो ,क्योंकि एक कहावत भी है खाली दिमाग शैतान का जब हम खाली होते हैं तब हम नुकसान के अलावा या बेकार या फालतू के काम करने के अलावा कुछ नहीं करते इसलिए अपने आपको हर वक्त व्यस्त रखो।

स्किल्स सीखते रहो keep learning skills

अगर आप स्किल सीखते हो इससे आपको लाइफ में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हो जब आपके पास ज्यादा पैसे रहेंगे तब हर कोई आपकी रिस्पेक्ट करेगा और आपकी कदर भी करेगा क्योंकि गरीब का कोई दोस्त नहीं होता और अमीर से हर कोई अपना रिश्ता बढ़ा चढ़ाकर बताता है इसलिए जिंदगी में नए-नए स्कूल सीकर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाओ।

सबको हां मत कहो। Don’t say yes to everyone.

सबको हां बोलने की आदत छोड़नी होगी । कभी कभी हम सबको हां बोलने की आदत की वजह से अपना बहुत नुकसान कर बैठते है और बाद में पछताते है ।इसलिए हमेशा याद रखे सबको हा बोलने से पहले सोच समकझकर हा बोलना होगा । और सबको हा बोलने के वजह से भी लोग आपको अच्छा नही समझेंगे। एक कहावत के अनुसार जो सबको होता है असल में वो किसी का नही होता ।

इन्हे भी पढ़े..दो बहनो ने बिरयानी बिज़नेस को बनाया करोड़ो का कारोबार

Conclusion.निष्कर्ष

दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल Everyone will respect you ! कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर भी करें आपका एक एक्शन हमारे लिए महत्वपूर्ण है अच्छी पोस्ट बनाने में बहुत समय लग जाता है इसलिए प्लीज इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें। और पोस्ट के बारे मे अपनी राय दें

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *