Five Most Important Habits.पांच सबसे महत्वपूर्ण आदतें
दोस्तों आज हम आपको पांच ऐसी मोस्ट important habits के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अपना कर अपना पूरा लाइफ स्टाइल चेंज कर सकते हैं और एक खूबसूरत लाइफ जी सकते हैं और आपकी Personality भी उभर कर सामने आएगी। और आप आत्मविश्वास से भर जाओगे तो आपके लिए सफलता के द्वार भी खुलेंगे।
1.Be Responsible जिम्मेदार बनो
अपने पति और अपने घर के प्रति जिम्मेदार बनो जिम्मेदारी लेना सीखो जब आप अपने सभी कार्य जिम्मेदारी से करोगे आप अपने नजर में तो अच्छे बनोगे ही, अपने घर वालों की और अपने दोस्तों की नजर में भी अच्छे बनोगे। अपनी लाइफ की जो भी डिसीजन है ।
वह अपने आप लो और अच्छे लोग जब आप अपने डिसीजन खुद लोगे और अपनी रिस्पांसिबिलिटी खुद उठाओगे उससे क्या होगा आपके अंदर एक लीडरशिप की फीलिंग आयेगी और आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और अच्छे कॉन्फिडेंस के साथ आप बहुत ही ज्यादा एनर्जेटिक देखोगे और रहोगे। आपका रिस्पॉन्सिबल होना most important हैबिट है।
जैसे घर में कोई भी काम है उसे आप जिम्मेदारी के साथ करे, बर्थडे की तैयारी, कोई भी सामान लाना किसी की मदद करना जैसे आदतें डिवेलप करें।
2.Have a good outfit on right time सही समय पर सही कपड़ो का चुनाव करें ।
जैसे आप कोई भी ड्रेस में हैंडसम लगते हैं तो उसे हर जगह या हर फंक्शन में जाना सही डिसीजन नहीं है क्योंकि अगर आप किसी भी शादी जैसे अवसर पर जींस और टीशर्ट पहन कर जाते हैं तो यह काफी ओकवर्ड लगेगा, क्योंकि शादी समारोह जैसे मौके पर आपको ट्रेडिशनल कपड़े ही पहनने चाहिए ,क्योंकि अलग-अलग समय में अलग-अलग जगह पर अलग-अलग कपड़े सही ऑकेशन के हिसाब से सही कपड़े ही पहनना most important habit है।
3. Give people full attention लोगो को पूरा अटेंशन दें।
जब भी आप किसी से मिले आप अपना पूरा अटेंशन उस व्यक्ति को दें जब भी आप किसी से बात कर रहे हो तब आप बार-बार फोन ना चलाएं इधर उधर ना देखें या कोई दूसरा ऐसा काम ना करें कि सामने वाले व्यक्ति को लगे कि आप उसकी बातों
को ध्यान में ना रख कर कुछ और काम में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं या उसकी बातों में इंटरेस्ट नहीं ले रहे हो और उसको सीरियसली नहीं ले रहे हैं इससे आपकी इमेज खराब होगी।अगर आप उस व्यक्ति से अच्छे से बात करोगे अच्छे से मिलोगे तो उस व्यक्ति के मन में आपके प्रति रेस्पेक्ट आएगी। उस सामने वाले को लगेगा की आप उसकी काफी वैल्यू भी करते हो और सीरियस लेते हो।
Most important habits.
क्योंकि आज के इस दौर में जहां लोग बहुत ही ज्यादा सेल्फिश होते जा रहे हैं और सिर्फ अपने मतलब के लिए बात करते हैं ऐसे में आप सामने वाले की रैली ज्यादा रखते हुए उसे कोई भी अच्छा suggestion देते हैं अच्छी बात बताते हैं या उसके लिए अच्छी राय रखते हैं। आजकल के इतने busy शेड्यूल में जहां लोग हरवक्त अपने फोन में लगे रहते हैं।फिर भी आप ने पूरा ध्यान मेरी बातो को सुनने में दिया ।
4.Have good manners अच्छे शिष्टाचार का होना
कुछ पॉरफुल और मैनर्स वाले शब्दों को अपनी लाइफ में इस्तेमाल करो । जब भी आप किसी से मिलो हेलो , नमस्ते कहना ना भूले। नमस्ते कहते ही सामने वाला व्यक्ति आपके प्रति कृतज्ञ महसूस करेगा । और आपका संवाद अच्छे से होगा ये एक most important habit hai.
किसी से भी मदद लेने के बाद थैंक यू कहना ना भूले थैंक्यू कहने से आप घमंडी नही लगोगे घमंडी लोगों से लोग बात करना कम ही पसंद करते हैं क्योंकि अगर आप किसी से हेल्प लेते हैं यह आपकी कोई हेल्प कर देता है और आप उसे रिटर्न में थैंक यू नहीं बोलते इससे जाहिर हो जाएगा कि आप एक घमंडी इंसान हैं और कोई भी आपसे बात करनी पसंद नहीं करेगा।
Please जैसे शब्दों को इस्तेमाल करें। किसी से कोई भी काम करवाना हो तो प्लीज़ जरूर बोलें।अच्छी आदतों की वजह से आपका कॉन्फिडेंस और संस्कारी परिवार और विनम्रता का पता चलता है।
5.Follow your hobby अपनी हॉबी का अनुसरण करें।
अगर आपके अंदर कोई most important habits. है जैसे डांसिंग, सिंगिंग,कुकिंग गिटार बजाना जैसी हॉबी को अच्छे से डिवेलप करने से आपकी पर्सनेलिटी निखर जायेगी। जब भी आपके पास टाइम हो तो उसे अपनी हॉबी को अच्छा करने में लगाओ अच्छी अच्छी किताबें पढ़ो , किताबे पढ़ने से आपकी नॉलेज में इजाफा होगा और आप हैंडसम होने के साथ साथ इंटेलिजेट भी बनोगे। जिन लोगो के अंदर ज्यादा स्किल्स होते हैं उनकी वैल्यू भी ज्यादा होती है।
किसी को भी कैसे प्रभावित करें. समय को कैसे व्यवस्थित करें
तेजी से वजन कम कैसे करें आदतों से जीवन में कोई कमी नहीं रहेगी
होली सन्देश हिंदी में ध्यान से आप कुछ भी हांसिल कर सकते हो !
Conclusion निष्कर्ष
दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल five most important habits. कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। और यह भी बताएं की आपकी हॉबी क्या है । और उसके लिए क्या कर रहे हो ।