Hacking Vardan ya Abhishap? हैकिंग हमारे लिए वरदान या अभिशाप ?

Hacking Vardan ya Abhishap? ?दोस्तों आज मैं आपको हैकिंग से जुडी जानकारी देने वाला हूँ ।हैकिंग हमारे लिए वरदान या अभिशाप , दोस्तों  अगर अगर आप हैकिंग सीखने वाले है या सीख रहे है अगर आपका इंटेंशन किसी से बदला लेना ,हैकिंग अच्छी चीज है आब तक आप इसका दुरूपयोग न करो है तो आप जेल जाने के लिए भी तैयार रहना एक न एक दिन आप पुलिस की गिरफ्त में जरूर आ जायेंगे ,

हैकिंग हमारे लिए वरदान या अभिशाप ?

#Hacked नाम की एक मूवी आयी थी इस मूवी में  लीड रोल में हिना खान नज़र आएँगी , रोहन शाह  हैकर का किरदार कर रहे है  जिसमे दिखाया गया है की हैकर कैसे हमारे कंप्यूटर या मोबाइल में घुसकर हमारी प्राइवेसी से खिलवाड़ करते

है ,

अगर आपको लगता है आपने अपने प्राइवेट पिक्स या वीडियो अपने गूगल ड्राइव या अपनी जीमेल पर सेव किये है और कोई  सिक्योरिटी नहीं ली है , तो सावधान हो जाये आपका मोबाइल या कम्प्यूटर कभी भी हैक हो सकता है

दिन प्रतिदिन हैकर्स और साइबर लुटेरों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है जो एक चिंता का विषय है ,
अब आप सोच रहे होंगे की इससे कैसे बचा जा सकता है ,हैकिंग पर बेस अभिमन्यु रिटर्न मूवी देखने से  पता चलेगा कैसे लोग आपके अकाउंट को हैक करके  आपकी जिंदगी भर की कमाई को पलक झपकते ही  चोरी कर लेते है ।

Hacking is Good or Bad ?

ये बहुत ही भयावह है की कोई आपको हर वक्त देख रहा हो आपकी पर्सनल लाइफ की प्राइवेसी को सोशल मीडिया पर वायरल करदे या आपको ब्लैकमेल करे आपसे अपनी मर्जी के मुताबिक काम कराये
हमे अपने मोबाइल और कम्प्यूटर को अच्छे से सिक्योर रखना होगा

असल में हैकिंग एक दोहरे स्वरूप का क्षेत्र है, और इसका मुख्य उद्देश्य अलग हो सकता है जो व्यक्ति या समूह के मोटिवेशन और उद्देश्यों पर निर्भर करता है। इस पोस्ट में आप जान सकते हैं , हैकिंग वरदान है या अभिशाप ,

वरदान

साइबर सिक्योरिटी : हैकिंग का एक पक्ष साइबर सुरक्षा है, जिससे सुरक्षित सिस्टम और नेटवर्कों की सुरक्षा में मदद हो सकती है। हैकर्स को सुरक्षा की कमीओं को पहचानने में मदद करने का काम करने का मौका मिलता है ताकि उन्हें सुरक्षा सुधारने की कठिनाईयों का सामना करने का सामर्थ्य हो।

इनफार्मेशन सिक्योरिटी :

हैकिंग के माध्यम से सिस्टम में सुरक्षितता की परीक्षण करने से व्यक्ति या संगठन अपनी इंफॉर्मेशन सुरक्षा में सुधार कर सकता है।

साइबर अनुसंधान: हैकिंग के माध्यम से साइबर अनुसंधान में भी सुधार किया जा सकता है, जिससे नए सुरक्षा सिस्टम विकसित किए जा सकते हैं।

अभिशाप

Illigal activity : कुछ हैकर्स अवैध गतिविधियों के लिए hacking का उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि अनैतिक अंग्रेजी, व्यापारिक चोरी, आतंकवादी गतिविधियाँ, आदि।जो बहुत ही अनुचित है ,इस तरह ये अभिशाप भी है 

गोपनीयता का उल्लंघन: हैकिंग का दुरुपयोग गोपनीयता का उल्लंघन करने में किया जा सकता है, जिससे व्यक्तिगत और संवैधानिक जानकारी की चोरी हो सकती है।

आपत्तिजनक पहलुओं का उपयोग:

कुछ हैकर्स आपत्तिजनक पहलुओं का उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि व्यक्तिगत या संवैधानिक स्थिति में क्षति पहुंचाने के लिए हैकिंग का उपयोग करना।

तो, हैकिंग एक power है जो अच्छे और बुरे कामो के लिए  उपयोग की जा सकती है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम इसे सुरक्षित और नैतिक उद्देश्यों के लिए ही उपयोग करते हैं ताकि इसका समर्थन किया जा सके और यह समाज के लाभ के लिए कारगर हो सके।

 

 

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *