Harmanpreet Kaur Biography

Harmanpreet Kaur Biography in Hindi हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय

Harmanpreet Kaur Biography and Records in Hindi,Age, Net Worth, Height, Career ,हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय, क्रिकेटर, उम्र, शतक, पति का नाम

हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय, क्रिकेटर, उम्र, शतक, पति का नाम Harmanpreet Kaur Biography and Records in Hindi ,Career,Age, Net Worth, Height,

 हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय
नाम       हरमनप्रीत कौर भुल्लार
निक नेम              हरमन
पूरा नामहरमनप्रीत कौर भुल्लार
जन्मतिथि8 मार्च 1989
जन्म स्थानपंजाब, मोगा , भारत ,
उम्र        2024 के मुताबिक 35 साल
राशि      मीन राशि
राष्टीयताभारतीय
पेशा       भारतीय महिला क्रिकेटर बल्लेबाज
गृहनगरपंजाब, मोगा
धर्मसिख
एजुकेशनल योग्यता         ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पहला अंतरराष्ट्रीय मैच2009 7 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ
शौक      ड्राइविंग करना और संगीत सुनना
कुल संपत्ति        23 करोड़ के लगभग

Harmanpreet kaur Instagram account

अगर हम के इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो 21 लाख से भी ज्यादा लोगो ने इन्हे फॉलो किया हुआ है ,

हरमनप्रीत कौर एक भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं,कुछ दिन पहले हुए क्रिकेट महिला विश्व कप में इन्होने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इस समय हरमनप्रीत देश की उन काबिल बेटियों में हैं, जिनसे युवा वर्ग खूब प्रेरणा ले रहा रहा है. इन्होने अपने परिश्रम से महिला क्रिकेट को एक नया आयाम देने की कोशिश की है।

महिलाओ के लिए क्रिकेट में करियर की संभावनाएं पैदा की हैं ,साथ ही कई युवतियों में क्रिकेट के प्रति दिलचस्पी भी बढ़ा दी हैं. ये एक सफ़ल बल्लेबाज़ के तौर पर भारत महिला क्रिकेट टीम में खेल रही हैं।

हरमनप्रीत कौर का जन्म और प्रारम्भिक जीवन (Harmanpreet Kaur Birth and Early Life)


हरमनप्रीत कौर का जन्म पंजाब के मोगा में 8 मार्च साल 1989 में हुआ था. इनके पिता का नाम श्री हरमंदर सिंह भुल्लर और माता का नाम सतविंदर सिंह है, इनके पिता एक अच्छे वॉलीबॉल और बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं,इनकी छोटी बहन हेमजीत सिंह मोगा , गुरुनानक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य करती हैं.

इनकी बहन ने अंग्रेजी में पोस्टग्रैजुशन (MA) किया है. हरमनप्रीत कौर क्रिकेट से तब जुडी जब उनका दाख़िला ज्ञान ज्योति स्कूल अकादमी में हुआ था , यह स्कूल इनके घर से करीब 30 किलोमीटर दूर था. यहाँ पर ये शुरूआती दौर में कमलदीश सिंह से क्रिकेट की सूक्ष्मता को सीखने लगीं.

फिर वे वर्ष 2014 में मुंबई आ गयीं, जहाँ पर इनकी नौकरी भारतीय रेल के अंतर्गत थी. हरमनप्रीत कौर क्रिकेट में वीरेंदर सहवाग को अपना रोल मॉडल मानती हैं.

हरमनप्रीत कौर का करियर Harmanpreet Kaur Career

हरमनप्रीत कौर ने formally क्रिकेट में अपना डेब्यू केवल 20 वर्ष की आयु में 2009 में पकिस्तान वीमेन के अंतर्गत अर्क राइवल्स के खिलाफ किया। इसी वर्ष विमेंस क्रिकेट विश्वकप में भी इन्हें खेलने का अवसर प्राप्त हुआ . इस टूर्नामेंट में खेलते हुए उन्होंने एक मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी में महज 10 रन दिए।

2009 जून में इन्होने अपना 20 – 20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. यह टूर्नामेंट ‘2009 आईसीसी विमेंस वर्ल्ड 20 20” था. यहाँ इन्होने इंग्लैंड वीमेन के अगेंस्ट अपना डेब्यू किया था. काउंटी ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी-20 डेब्यू मैच में इन्होने 7 गेंदों में मात्र 8 रन ही बनाए.

वर्ष 2012 में होने वाले वुमन 20 20 एशिया कप के फाइनल मैच में इन्होने भारतीय क्रिकेट महिला टीम एम्पायर भी रही . इस समय महिला टीम की टेम्पररी कप्तान मिथाली राज और उपकप्तान झूलन गोस्वामी दोनों ही घायल होने की वजह से मैच में शामिल नहीं थी

इस श्रृंखला में इनकी कप्तानी का डेब्यू पाकिस्तानी वीमेन क्रिकेट टीम के खिलाफ हुआ. इनकी कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 81 रनों से पकिस्तान को हरा कर एशिया कप पर अपना कब्ज़ा कर लिया.

वर्ष 2013 में मार्च में इन्हें बांग्लादेश वीमेन टूर के लिए महिला टीम का कप्तान अपॉइंट भी किया गया. यहाँ की सीरीज में वन डे मैच खेले जाने वाले थे. इस सीरीज के दुसरे मैच में हरमनप्रीत कौर ने अपना दूसरा शतक बनाया. इस सीरीज में इन्होने 97.5 की औसत से कुल 195 रन बनाए, जिनमे एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था. इस टूर्नामेंट में इन्होने एक औसत गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी गिराए .

वर्ष 2014 में आठ महिला क्रिकेटरों ने टेस्ट से अपने करियर की शुरुआत की , जिसमे हरमनप्रीत कौर भी शामिल थीं. यह टेस्ट मैच इंग्लैंड वीमेन क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला जाने वाला था. यह टेस्ट वोर्म्स्ले के सर पॉल गेट्टी ग्राउंड स्टेडियम में खेला जाने वाला था. हालाँकि इस टेस्ट मैच में ये अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकीं, और केवल 9 रन से ही इनकी तरफ़ से भारतीय महिला टीम को संतोष करना पड़ा .

इसके बाद नवम्बर 2015 में होने वाले दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेले जाने वाले टेस्ट मैच में इन्होने 9 विकेट अपने नाम किये . यह टेस्ट मैच मैसूर के गंगोत्री ग्लेड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा था, इस टेस्ट मैच में 9 विकेट लेने पर भारतीय महिला टीम को टेस्ट मैच पारी से जितने का अवसर मिला .

2016 जनवरी में उन्होने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के एक मैच में 31 गेंद में 46 रन बनाए. यह मैच इंटरनेशनल 20- 20 मैचों में एक बड़ा चेस था. अपने अच्छे क्रिकेट में प्रदर्शन की वजह से भारतीय महिला टीम को श्रृंखला को जीतने का मौक़ा मिला. इस फॉर्म को बरक़रार रखते हुए इसी साल होने वाले महिला 20 –20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में इन्होने एक अच्छा प्रदर्शन किया. इस विश्व कप में प्रदर्शन करते हुए इन्होने चार मैचों में बल्लेबाज़ीं करते हुए 89 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट भी लिये.

इसी साल जून में ये पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं, जिसे किसी विदेशी टी- 20 फ्रैंचाइज़ी ने साइन किया. इन्हें वीमेन बिग बैश लीग चैंपियन के लिए सिडनी थंडर ने 2016-17 के सीजन के लिए साइन किया.

वर्ष 2017 वीमेन क्रिकेट विश्वकप में भी इन्होने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. इन्होने 20 जुलाई को डर्बी में होने वाले वर्ल्ड कप सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों में 171 बना कर नॉट आउट पारी खेली. यह स्कोर इस समय भारतीय महिला क्रिकेट में दूसरा स्थान रखता है. पहले स्थान पर किसी पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाली भारत की ही महिला खिलाड़ी हैं जिनका नाम दीप्ति शर्मा है,

जिन्होंने 188 रन बनाए थे. हालाँकि किसी नॉट आउट वर्ल्ड कप पारी में सर्वाधिक रन बनाने की सनद इन्हें ही हासिल है, जिन्होंने करेन रोल्टोन का 107 रनों की नाबाद पारी का रिकॉर्ड तोड़ा. हरमनप्रीत कौर 2017 में हुए महिला वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुँचने वाली महिला भारतीय टीम में शामिल थीं. इस वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड से केवल 9 रनों से हार गयीं.

 Harmanpreet Kaur Family
पिता का नाम      हरमंदिर सिंह भुल्लर
माता का नाम      सतविंदर कौर
बहन का नाम      हेमजीत कौर
भाई का नाम        गुरजिंदर भुल्लर एवं राजविमदर भुल्लर
पति का नाम       अविवाहित

हरमनप्रीत कौर का विवाद (Harmanpreet Kaur Controversy)

हरमनप्रीत कौर के साथ एक छोटा सा विवाद भी हुआ है. वीमेन बिग बैश टूर्नामेंट में खेलते हुए इन पर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट कोड ऑफ़ कंडक्ट को तोड़ने का आरोप लगा था. यह आरोप क्रिकेट से सम्बंधित सामान को हानि पहुंचाने की वजह से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट कोड ऑफ़ कंडक्ट के आर्टिकल 2.1.2 के आधार पर लगाया गया था.

इस तरह से हरमनप्रीत कौर ने अपने क्रिकेट से दुनिया भर में देश का नाम रौशन किया है. इन्हें देख कर कई लड़कियों को अपने सपने पूरे करने की प्रेरणा मिलती है.

हरमनप्रीत कौर दूसरी भारतीय कप्तान भी है तो भारतीय क्रिकेट टीम का 20 -20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में कप्तानी करेंगी. महेंद्र सिंह धोनी के बाद हरमनप्रीत ने ये बड़ा काम कर दिखाया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इतिहास रच दिया है. पहली बार महिला क्रिकेट टीम 20 -20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है.

8 मार्च को भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड से हुआ . 2020 वर्ल्ड कप भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. टीम इंडिया ग्रुप ए में 8 अंक के साथ सबसे उपर है. वर्ल्ड कप में इंडिया के 4 मैच हुए, ओए सभी में उन्हें जीत हासिल हुई. हरमनप्रीत कौर और पूरी टीम को हम बधाई देते है.

 हरमनप्रीत कौर पसंदीदा चीजे
पसंदीदा फिल्मदिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
पसंदीदा क्रिकेटरवीरेंद्र सहवाग
पसंदीदा अभिनेतारणवीर सिंह
पसंदीदा आईपीएल टीमरॉयल चैलेंजर बैंगलोर
पसंदीदा डिशपराठा

हरमनप्रीत कौर के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाबFAQ

सवाल:- हरमनप्रीत कौर कौन है?
जवाब:- भारतीय वूमन क्रिकेटर टीम की प्लेयर हैं।

सवाल:-हरमनप्रीत कौर कितने नंबर की बनी कप्तान?
जवाब:- हरमनप्रीत कौर दूसरे नंबर की बनी कप्तान।

सवाल:-हरमनप्रीत कौर किस हाथ की बल्लेबाज हैं?
जवाब:- हरमनप्रीत कौर दायें हाथ की बल्लेबाज है।

सवाल:- हरमनप्रीत कौर की पसंदीदा फिल्म?
जवाब:- हरमनप्रीत कौर को दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे देखना काफी पसंद है।

सवाल:- हरमनप्रीत कौर विवाहित हैं?
जवाब:- जी नहीं, अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है।

सालइनाम
2017ICC महिला T-20 टीम ऑफ़ द ईयर
2017अर्जुन पुरस्कार
2017बीसीसीआई के द्वारा सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का अवार्ड |
2022आईसीसी के द्वारा सर्वश्रेष्ठ मंथ ऑफ क्रिकेटर का अवार्ड |
2022Wisden Cricketer का अवार्ड

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *