Hindu Nav Varsh 2024 ।। हिन्दू नव वर्ष 09 अप्रैल
Hindu Nav Varsh 2024: हिन्दू नव वर्ष 09 अप्रैल 2024 से शुरू हो रहा है। विक्रम संवत 2081, जानें नवसंवत्सर से जुड़ी खास बातें हिन्दू कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह की प्रतिपदा (पहली तिथि ) से हिन्दुओ का नया साल शुरु हो रहा है ,।
इस बार ज्योतिषाचार्यों के अनुसार हिंदू नववर्ष बहुत ही खास होता है। यह नव वर्ष बहुत ही स्पेशल है। चलिए इस आर्टिकल में आप जानोगे हिंदू नववर्ष से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें में।
Hindu Nav Varsh 2024:
जमीन से लेकर आकाश तक, चारो दिशाओ में नव नवारंभ की मधुर वायु बह रही है। प्रकृति की प्रसन्नता कण कण में समां सही है और मन में उमग जग रही है। आने वाला है नया साल यानी विक्रम संवत 2081, जिसके स्वागत में हम तैयार खड़े है ,नव वर्ष का उत्सव , जो मन में उत्साह भर रहा है।
नव वर्ष पर प्रकृति का श्रृंगार
गेहूं के खेत-खलिहानों को ध्यान से देखो ऐसा प्रतीत होता है मानो प्रकृति ने सुनहरे वस्त्र धारण कर लिए हो।प्रकृति ने कैसा अद्भुत और आकषक शृंगार रचाया है। आम के बौर और उसकी सुगंध बता रही है जल्द ही मीठे और रसीले। आम का उपहार मिलने वाला है सेमल के पुष्प जमीन पर ऐसे पड़े हैं जैसे किसी ने मनभावन रंगोली बना दी हो । हवा कैसी मंद-सुगंधित है!
लुभावना मौसम
मौसम कितना अनुकूल है ,यह तैयारी है नववर्ष यानी नवसंवत्सर(नव वर्ष) विक्रम संवत 2081 के अभिवादन है। यह वर्ष विशिष्ट है।आज यह नया प्रात: है, नया सवेरा है। नए साल के बारे में बहुत ही कम लोग जानते है ,। यह नूतन वर्ष सनातन धर्म जीत का वर्ष है, ऐसी संकल्प शक्ति के साथ लोग चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा (नौ अप्रैल) के स्वागत में दो कर जोड़े खड़े हैं। शुभ दिन होगा मंगलवार।
मंगलमय नव वर्ष 2081
पूरे विश्व की यह शुभ कामना है। सभी लोग नव वर्ष की डिस्प्ले पिक्चर लगाते दिख रहे हैं । हमे भी अपने अनुसार इस वर्ष कुछ संकल्प करना चाहिए ? ज्यादा से ज्यादा लोग इन नए साल का स्वागत करें उत्सव मनाएं ,जिनको नए साल के बारे में जानकारी नहीं है ,उनको जानकारी दें
हिन्दू नववर्ष मान्यता
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पहली तिथि से हिंदू नववर्ष का आगमन हो रहा है. अबकी बार हिंदू नववर्ष 9 अप्रैल 2024 को आरम्भ हो रहा है. ऐसी मान्यता है कि इसी प्रतिपदा को ब्रह्मा जी ने इस ब्रह्माण्ड की रचना की थी.इसी तिथि से विक्रम संवत के नए साल का आगमन होता है.
पृथ्वी अपनी धूरी पर घूमती है और धरती के सूर्य का एक चक्कर पूरा होने के बाद जब दूसरा चक्र प्रारंभ होता है तभी हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है . इस दिन यानि कल गुड़ी पड़वा, उगादी और चैत्र नवरात्रि का उत्सव मनाया जाता है.
Hpayy new Year 2081 FAQ
सवाल :-हिन्दू नव वर्ष कितना है ?
जवाब:- हिन्दू नव वर्ष 2081
सवाल :-हिन्दू नव वर्ष कौन मनाता है ?
जवाब:- हिन्दू
सवाल :-हिन्दू नव वर्ष कैसे मनाये है ?
जवाब:- दीप जलाकर
सवाल :-हिन्दू नव की क्या मान्यता है ?
जवाब:- माना जाता है कि इसी तिथि पर भगवान ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी.
सवाल :-हिन्दू नव पर क्या करें ?
जवाब:- हिंदू नववर्ष पर आप अपने दोस्तों सगे-संबंधियों को बधाई दे
सवाल :-हिन्दू कैलेंडर का नाम क्या है ?
जवाब:- पंचाग।
सवाल :-पंचाग का क्या अर्थ होता है ?
जवाब:- इसका नाम पांच प्रमुख भागों से बने होने के कारण है, जैसे तिथि, वार, नक्षत्र, योग और करण।।