How to be rich in young age ?कम उम्र में अमीर कैसे बने ?
दोस्तों बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी में जीवन का संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है जीवन जीना बहुत ही मुश्किल से भरा होता जा रहा है। हमे अपने जीवन को आसान बनाने क लिए बेकार फालतू के काम बंद करने होंगे और ऐसे काम स्टार्ट करने होंगे जिससे हमे अच्छी आमदनी हो और कुछ पैसे भविष्य के लिए बचा सकें ताकि हमारा जीवन आसानी से निर्वाह हो सके।
जल्दी उठने की आदत बनाइये
अगर आप जल्दी उठने का रूटीन फॉलो करते हैं आपके पास और लोगो के मुकाबले ज्यादा समय होता है आप ज्यादा काम कर सकते है आप 6 घंटे से ज्यादा की नींद न लें 6 घंटे की नींद प्रयाप्त है। कोई डायरी मेन्टेन करने की आदत डालिये जिसमे आप दिन के सभी काम नोट कर सकते है जो काम भी आपको जरूरी लगे उसे तो अवश्य ही नोट करले।
सबसे जरूरी अपनी सोशल मीडिया पर जितने भी अकाउंट है सबके पासवर्ड और आई डी जरूर लिखे
और कोशिश करे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपका ओफिसिअल अकाउंट होना चाहिए और उन पर काम करते रहें ,
जैसे YouTube , Instagram Facebook , snap chat, WordPress आदि आप सीख जायेंगे How to be rich in young age.
Use your skills to earn money online
आज के इस टेक्नोलॉजी के युग में पैसे कामना जितना मुश्किल हो गया है उतना आसान भी हो गया है आप अपनी हॉबी से पैसे कमा सकते है। अगर आपको किताबे पढ़ना अच्छा लगता है तो आप बुकट्यूबिंग सीखकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
पार्टी करना आपको बर्बादी की तरफ ले जाता है आप अनावश्यक पार्टी बिलकुल न करें इससे आपके पैसे
की तो बर्बादी होती ही है आपका समय भी बहुत बर्बाद होता है और आपको शराब जैसे मादक पदार्थो का सेवन करने की आदत पड़ जाती है। और शारब की लत अगर एक बार लग जाये तो ये आपको बर्बाद करके ही छोड़ती है।
लड़कियों/ लड़को के पीछे भागना बंद करो , focus on How to be rich in young age
अगर आप ज्यादा समय लड़कियों के पीछे भागते है अपने काम पर ध्यान नहीं देते इससे समाज में आप अपनी छवि तो ख़राब करते ही है आप अपना फोकस भी ख़राब करते है फिर आपका कोई काम करने का मन नहीं करेगा और आप लाइफ में कभी भी आगे नहीं बढ़ पाएंगे। ऐसा भी हो सकता है आप जल्द बाजी के किसी ऐसी लड़की को अपना जीवन साथी बना बैठे जो तुम्हारे घर वाले बिलकुल भी सहमत न हो और आपको घर से बहार निकल दे जिससे आपको बहुत सारी जीजो की व्यवस्था करनी पड़ेगी जिससे आप अपने दिन चर्या के खर्चे में ही उलझकर रह जाओगे।अगर आप नहीं सीखते How to be rich in young age ? तो आप बहुत पछताने वाले हो
इन्वेस्टिंग सीखना चालू करो learn how to invest
इन्वेस्ट करना सीख गए तो बहुत ही जल्दी अमीर बनने के रास्ते खुल जाते है
जब आप अच्छी जगह इन्वेस्ट करते है तो आप अपने इनकम के सोर्स को बढ़ा रहे है जो आपको और अधिक अमीर होने में मदद करेगा। अगर अगर आप स्टॉक मार्किट की जानकारी लेना चाहते हो तो हमारे यूटूब चैनेलmoneycompulsion पर जानकारी ले सकते है । शेयर मार्किट या स्टॉक मार्किट सीखे और इन्वेस्ट करें
हमे कभी भी फालतू की शॉपिंग नहीं करनी चाहिए , always avoid unnecessary shopping
हमेशा ध्यान रखे जिस चीज की जरूरत न हो उसे बिकुल भी ना ले भले ही आधे दाम में क्यों न मिल रही हो।
अगर आप कोई चीज सस्ते में खरीद रहे है जिसकी जरूरत न हो तो, आप पैसे बचा नहीं रहे पैसे गवां रहे है इसलिए हमेशा जरूरत के हिसाब से चीजे खरीदें यदि आप ऐसा करते है तो आपके पास कभी भी पैसे की कमी महसूस नहीं होगी / जो जरूरी हो वो करें जो अच्छा लगे वो नहीं ज्यादा दिखावा करने के चक्कर में बिलकुल ना रहे। हमारा मकसद अमीर होना चाहिए अमीर दिखना नहीं
हेल्थ अच्छी रखना आपका पहला कर्त्तव्य होना चाहिए take care of your health
एक सवस्थ शरीर में ही अच्छा मन हो सकता है अगर आपका स्वास्थ्य अच्छा है तो सभी काम आप मन लगाकर
कर सकते है अच्छे तन और मन के बिना कोई काम अच्छे से पूरा नहीं हो सकता है इसलिए अपनी हेल्थ का ध्यान रखना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। अच्छे तन और मन से ही आपकी अच्छी पर्सनालिटी बनती है।
अच्छी किताबे पढ़ने की आदत डालना । Read knowledgeable books and learn How to be rich
अगर आप अच्छी किताबें पढ़ने की आदत डालते हो तो आपके ज्ञान में वृद्धि होगी जितने आप अच्छी किताबें पढ़ेंगे उतना ही आपका ज्ञान बढ़ता जाएगा तब आप बड़ी से बड़ी समस्या को भी आसानी से निपटा सकते अगर आप किसी भी रिचेस्ट पर्सन ऑफ द वर्ल्ड को देखेंगे सभी को किताबें पढ़ने की अच्छी आदत होती है उनके घर में ज्यादा किताबें मिलती है क्योंकि उनको पता होता है अगर ज्यादा किताबें पड़े हैं तभी बिजनेस अच्छे से कर पाएंगे अच्छी किताबें पढ़ने से Human psychology को समझ पाएंगे अगर आप Human साइकोलॉजी को समझते हैं तो आप किसी भी बिजनेस में महारत हासिल कर सकते हैं आपको सफलता की सीढ़ी चढ़ने की कोई नहीं रोक सकता ।
Get maximum follower on social media
आज के दौर में जब टेक्नोलॉजी बहुत आगे निकल चुकी है तब पैसा कमाना बहुत ही आसान हो चुका अगर आप टेक्नॉलॉजी अपने लिए बेहतर इस्तेमाल करते हो या अपने बिजनेस को ऑनलाइन करते हैं तब आप बहुत जल्दी और बहुत ज्यादा सकते हैं ज्यादा पैसे कमा सकते हैं आपने सोचा भी नहीं होगा।
टेक्नोलॉजी में हमारा काम बहुत ही आसान कर दिया सोशल मीडिया का बेहतरीन उपयोग आपको सीखना होगा अगर आप अपने बिजनेस को ग्रो करने के लिए सोशल मीडिया पर एडवरटाइजमेंट करते हैं तो आपके बिजनेस के बढ़ने के चांस उतने ही ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि सोशल मीडिया के जमाने में बहुत लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं पहले लोग टीवी पर एडवर्टाइजमेंट देना पसंद करते हैं । लेकिन लेकिन इस टेक्नोलॉजी के जमाने में सभी लोग सोशल मीडिया पर ही अपना ऐड कराना पसंद करते हैं।
हमे इनकम के ज्यादा से ज्यादा सोर्स बनाने होंगे।
सीखना बहुत जरूरी है How to be rich जब भी आपको अच्छी इनकम हो ,किसी भी एक सोर्स से कुछ पैसे बचाकर दुसरे बिज़नेस में इन्वेस्ट करे , अपनी पूरी कोशिश करे उस बिज़नेस को ग्रो करने में , हिम्मत ना हारे बिज़नेस को चलाने के लिए अपना दिन रात एक कर दो
स्टार्टिंग में बहुत मेहनत लगती है किसी भी बिज़नेस को ग्रो करने में इसलिए अपना 100 % देकर उस नए बिज़नेस को भी ग्रो करे। एक बार दूसरा बिज़नेस ग्रो कर जाने के बाद ही तीसरा बिज़नेस शुरू करने के लिए सोचे। जब आप एक बिज़नेस को अच्छे से चलाने की तकनीक सीख जाते है तो आसान हो जाता है कोई भी व्यवसाय चलाना।
हमारी इनकम के पांच सोर्स तो होने ही चाहिए
इन्हे भी पढ़े..शेयर क्या होते है ? और कैसे खरीदें ?
निष्कर्ष ( conclusion)
दोस्तों वैसे तो हमने How to be rich in young age ? पोस्ट में अच्छी जानकारी के साथ आपको जानकारी देने के लिए भरसक प्रयास किया है ,अगर फिर भी आपको हमारी पोस्ट में कोई कमी लगी हो या कुछ जानकारी गलत लगी हो तो कमेंट में जरूर बताएं।हम आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा जानकारी दी गई हैं वह आपको पसंद आई होगी और आपको लाभ मिला होगा।