How To Earn Money from Facebook ?फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ?
How to earn money from Facebook: तो दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कैसे आप अपने घर बैठे फेसबुक से कैसे कमा सकते है,फेसबुक से पैसे कमाने की लिए फेसबुक की भी कुछ टर्म्स एंड कंडीशन होती है , फेसबुक पेज का भी अपना एक क्राइटेरिया होता है उसको पूरा करने के बाद ही आप आप फेसबुक से पैसे कमाने के लिए एलिजिबल होते हो
अगर आप भी फेसबुक से पैसे कमाना चाहते है तो आप हमारे आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िए , अगर आपकी फेसबुक ID
है तो अच्छी बात है , नहीं है तो सबसे पहले आपको फेसबुक पर अपनी एक आई डी बनानी होगी फिर उस आई डी से कोई
Business page बना लीजिये और उस पेज पर कम से कम 10 हज़ार फोलोवर कम्पलीट होने चाहिए।
फेसबुक से बहुत सारे तरीको से पैसे कमाए जा सकते हैं।
Create A Business page बिज़नेस पेज बनाएं एक व्यापारिक पेज बनाकर उसपर Follower बढ़ा लीलिए जब आपके अच्छे खासे फोल्लोर हो जाये तब आप उसमें जुड़े लोगो को अपने उत्पादों या सेवाओं की प्रचार कर सकते हैं और उन्हें बेच सकते हैं। यह तरीका सबसे ज्यादा trend में है।
ऐफिलिएट मार्केटिंग: Affiliate Marketing
किसी और के उत्पादों को ऑनलाइन बढ़ावा देकर कमीशन कमाने की प्रक्रिया है ,या एफिलिएट मार्केटिंग का इसके लिए आप फेसबुक पर अन्य कंपनियों के उत्पादों का प्रचार करके उनके लिंक्स को शेयर करके कमीशन कमा सकते हैं।
फेसबुक वीडियो मोनेटाइजेशन
अगर आप वीडियो बनाने का शौक रखते हैं, तो फेसबुक पर वीडियो मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं।उसके लिए अच्छी वीडियो बनाकर पैसे earning का तरीका काफी लोग अपना रहे है, और लाखो रूपये कमा रहे हैं।
Sponsored post:
अगर आपके पेज पर अच्छा फॉलोइंग फैन बेस है है, तो कंपनियाँ आपसे अपने Product या सेवाओं के advertisement के लिए पोस्ट करने के लिए भी भुगतान कर सकती हैं। जिससे हमे अच्छी Income हो सकती है।
फेसबुक वीडियो व्यूज़ से: यदि आप अच्छा वीडियो कंटेंट बनाते हैं, तो फेसबुक की रिवेन्यू शेयरिंग आपको आपके वीडियो के व्यूज़ के अनुसार पैसे मिलते है। जितने अच्छे व्यू आएंगे तो उतने ही ज्यादा कमाई होगी। advertisement पर व्यू के हिसाब से पैसा मिलता है।
Facebook page criteria for How to earn money from Facebook
Facebook page ko Monetize kaise karen
जैसा की आप सब लोग जानते ही होंगे यूट्यूब पर कमाई करने के लिए आपको 1000 subscriber पूरे करने होंगे साथ ही 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होगा , मतलब आपकी वीडियो 4000 घंटे देखि जा चुकी हो ,ऐसे ही फेसबुक का भी अपना क्राइटेरिया है ।
10000 फॉलोवर्स होने चाहिए और 30000 घंटा पर मिनट Views होने चाहिए उसके बाद ही आपका फेसबुक पेज monetize हो पायेगा ,monetization इनेबल होने के बाद ही आप अपना bank account लिंक कर सकते है
तब ही आपको In-Stream Ads के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और उसे ऑन करना होगा ऑन हो जाने के बाद आपको वहां पर अपने बैंक अकॉउंट की जानकारी फिल करनी होती है ताकि आप अपने Facebook पेज से जितना भी आमदनी होगी, उसको आप अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सके।
Facebook page से किन- किन तरीको से पैसे कमा सकते है ?
Brand collaboration (ब्रांड कोलब्रेशन ) How to earn money from Facebook
Instant Articles (इंस्टेंट आर्टिकल्स)
इंस्टेंट आर्टिकल की मदद से भी आप अपनी वेबसाइट के द्वारा बहुत अधिक पैसे कमा सकते है। उसके लिए आपको अपने Blog Website पर इंस्टेंट आर्टिकल्स अप्रूवल लेना होगा इसके बाद ही आप अपनी Blog Website पर Facebook audience नेटवर्क के Ads को लागू कर सकते है।
How to earn money from Facebook फैन सब्सक्रिप्शन (fan subscription )
दोस्तों Fan subscription से पैसे कमाने के लिए आपके पास 10000 से अधिक Follower होने चाहिए तब आप फेसबुक से मंथली सब्सक्रिप्शन लेने होंगे इसके बदले में उन्हें कुछ कंटेंट देंगे तो तो friendsइससे पैसे कमाने के लिए आप अपने फेसबुक पेज पर Live Streaming करने से खुद का एक फैन बेस कम्युनिटी बॉक्स बना कर के इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो.
Conclusion निष्कर्ष
फ्रेंड्स हमने कोशिस की है की आपको अच्छे से समझा पाए की फेसबुक से पैसे कैसे कमा सकते है ,हम आशा करते है की आपको हमारा अर्टिकल How to earn money from Facebook पसंद आया होगा। आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। फिर भी कुछ गलतिया या कमिया लगी हो तो आप कमेंट में हमे जरूर बताएँगे ताकि हम और अच्छे से आर्टिकल लिख सके, और आपको बेहतर कंटेंट दे सके।