How to get good personality ? अच्छी पर्सनलिटी कैसे पाएं ?
How to get good personality: ऐसे पर्सनालिटी हर कोई आपका दीवाना हो जाये ,अगर आप चाहते हो आज के समय में ज्यादातर अच्छी पर्सनलिटी वाले लोग जल्दी आगे बढ़ जाते है कम्पीटीशन के इस दौर में अच्छे व्यक्तित्व का होना बेहद जरूरी है , फर्स्ट आपकी ऑउटफिट अच्छी होनी चाहिए क्योकि, सबसे पहले इंसान की नज़र उसके कपड़ो पर ही जाती है।
एक अंग्रेजी की कहावत भी है first impression is last impression.सफलता की सीढ़ी चढ़ना बहुत ही मुश्किल हो सकता है। और आप पीछे रह जायेंगे आप हतास हो जायेंगे , तो हम आपको बताएँगे कुछ ऐसी टिप्स जो आपको आत्मविश्वास से भर देंगी ,और आपका व्यक्तित्व में निखार लाएंगी ।
What is good personality?
सबसे पहले हमे समझना होगा अच्छी पर्सनालिटी किसे कहते है कैसे पा सकते है ,केवल अच्छे कपडे पहन लेना ही अच्छी पर्सनलिटी नहीं होता है , अगर हम स्वामीविवेकानंद की बात करे या गाँधी जी की बातकरे वो बिलकुल साधारण वेश भूषा वाले व्यक्ति थे , मगर फिर भी उन्हें अच्छे व्यक्तित्व वाला लोग माना जाता था।
Body language
इसमें शामिल है आपके बोलने का चलने का उठने बैठने का तरीका ।अगर हम सामाजिक तौर सामान्य जीवन की पर बात करें तोबहुत ही ढीले -ढाले और बहुत ज्यादा टाइट कपडे कभी न पहने दोनों ही व्यक्ति की लुक को ख़राब करते है , अपने बॉडी के
हिसाब से फिटिंग के कपडे पहने , किसी भी फंक्शन में जाने से पहले देखे आप कैसे फंक्शन में जा रहे है, जैसे शादी मेंट्रेडिशनल कपडे अच्छे रहते है, बर्थडे पार्टी है तो पार्टी वियर कपडे ,पहन सकते है, ऑफिस जा रहे है , तो फॉर्मल ही अच्छारहता है , बहुत सी मल्टीनेशनल कंपनी में तो फॉर्मल मेंडेटरी होता ही है, किसी भी टूर या ट्रिप पर जाने के लिए फ्लेक्सबल कम्फर्टेबले और कॉटन वाले कपडे ही ज्यादा अच्छे होते है।
Perfect hair style
अपने बालो का स्टाइल अपने चेहरे या अपनी बॉडी के अकॉर्डिंग ही रखे जैसे hairstyle आपके ऊपर शूट करता हो वैसे ही रखे आपके बाल आपके सर का ताज होता है , बालो पर खास ध्यान देना चाहिए बहुत छोटे और बहुत बड़े बाल नहीं रखने चाहिए ।
1.Set your body language.शारीरिक भाषा को ठीक करे
2.Think positive always सकारत्मक दृष्टिकोण रखना
हमेशा पॉजिटिव ही सोंचे।, आज की दुनिया में हर किसी व्यक्ति को हर समय चालाक और तर्कशील होना बहुत ही आवश्यक है। सकारात्मक दृष्टिकोण मन की वह स्थिति है जो आपको अच्छी चीजों की कल्पना करने और उम्मीद करने की अनुमति देती है। इसका मतलब यह नहीं है कि अपने आस-पास की नकारात्मक स्थितियों को नकार कर जीना। positive outlook का अर्थ है स्वयं को Optimist बने रहने देना।
3.Be politeविनम्र बने ।
आप कितने भी टैलेंटेड क्यों न हों कितने भी बड़े व्यक्ति क्यों न हों परन्तु अगर आपके जीवन में विनम्रता और उदारता नहींतो आपका व्यक्तित्व कभी अच्छा नहीं हो सकता। बड़ा अहंकार करने वाले व्यक्तियों को कोई पसंद नहीं करता। आप सभीको आदर और सम्मान देना न भूले , आपको सभी पसंद करने लगेंगे और तारीफ भी करने लगेंगे आपके अच्छा व्यव्हार ही आपको अच्छा इंसान बनाता है , ।
4.Be a Good Listener. एक अच्छा श्रोता बनिए
हमेशा ध्यान रखे ,जब भी कोई आपसे बात करे, ध्यान से उनकी बातों को सुनें और समझें और अपना पूरा ध्यान उनकी बातों पर रखें। सीधी आँखों से ध्यान दें और इधर-उधर की बातों पर ध्यान ना दें।ज्यादातर लोग समझने के लिए नहीं सुनते, वे उत्तर देने के लिए सुनते हैं। क्यों ? सही बात है ना। एक अच्छा श्रोता होना बहुत कठिन है परन्तु यह व्यक्तित्व विकास का एक अहम स्टेप है।
5.Meet new people.नए लोगो से मिलें ।
हर एक इंसान में कुदरत का दिया हुआ कुछ न कुछ हुनर जरूर होता है , सबका बात करने का ,हंसने का ,बोलने का चलने का , उठने का बैठने का ,अंदाज अलग अलग होता है जब आप नए नए लोगो से मिलोगे तो कुछ न कुछ जरूर सीखते हो , जो पॉइंट्स आपको दूसरो में अच्छे लगे और आपको लगे इससे हमारे व्यक्तित्व में निखार आ सकता है , तो उन बातो को अपने जीवन में जरूर अपनायें , लोगो से मिलना अच्छी पर्सनलिटी कैसे पाएं में आपको मदद करेगा
6.Read knowledgeable books ज्ञानवर्धक किताबें पढ़े
जितना आपको ज्यादा ज्ञान होगा आप उतना ही लोगो द्वारा पसंद किये जाओगे , लोग आपके पास बैठना पसंद करेंगे आपकी बातो में इंट्रेस्ट लेंगे ,ज्ञान और ज्ञान की पूजा हमेशा से होती आयी है , कोई भी साधारण व्यक्ति , अधिक बुद्धिमान व्यक्ति को पसंद किये बिना नहीं रह सकता है , अपने ज्यां को जरूर बढ़ाएं ।
7.Good sense of humor.अच्छे सेंस ऑफ़ ह्यूमर का होना
हमारे जीवन में हास्य का महत्व बहुत होता है, सबको हंसी मजाक वाली जिंदगी पसंद होती है ,जिन लोगो की मजाक करने की आदत होती है लोग उनको भी बहुत पसंद करते है ,जो लोग चिड़चिड़े स्वाभाव के होते है उनको बहुत ही काम पसंद किया जाता है लोग उसे मिलना बात करना कम ही पसंद करते हैं।
ऐसे में वो व्यक्ति जो अच्छा Sense of Humor रखता है, सबका प्रिय होता है। ऐसा व्यक्ति अपनी बातों से लोगों के टेंशन को कम करता है और लोगो का ध्यान आकर्षित करता है , माहौल को भी खुशनुमा बनाता है। अच्छे सेंस ऑफ़ ह्यूमर का होना भी आपको अच्छी पर्सनलिटी कैसे पाएं में आपको मदद करेगा ।
8.feeling of gratitude. कृतज्ञता की भावना ।
9.Be honest always सदा ईमानदार बने ।
ईमानदारी के साथ चले अपने सुना ही होगा honesty is the best policy एक इंसान में ईमानदारी के गुण उनकी पर्सनालिटी में चार चाँद लगा देते है, ईमानदार व्यक्ति को कोई भी व्यक्ति पसंद किये बिना नहीं रह सकता , ईंमानदार व्यक्ति हर जगह पसंद किया जाता है , ईमानदार व्यक्ति के ऊपर कोई भी व्यक्ति आसानी से विश्वास कर लेता है , कोई भी व्यक्ति अपने साथ के लिए ईमानदार व्यक्ति को ही चुनता है, ईमानदारी का यह गुण इंसान को महान बनाता है।
10.Be Energetic Always हमेशा ऊर्जा और उत्साह से भरे रहे ।
वैसे तो हर समय एनर्जी से भरे रहना संभव नहीं फिर भी कोशिस करें की जोश से भरे रहे , रात में पूरी और अच्छी नींद जरूर लें उत्साह से भरे रहे उदसीन न बने अगर आप अच्छा महसूस न कर रहे हो , आपको अच्छा महसूस न हो रहा हो आप सुस्त महसूस कर रहे हो तो आप घर पर जाकर आराम करे , अगर घर जाना संभव नहीं है काम करना बहुत जरूरी है , तो आप कोई भी एनर्जी ड्रिंक या कॉफ़ी पि सकते है , इससे आपकी सुस्ती दूर होगी और आओ एक्टिव दिखोगे,
इन्हे भी पढ़े..कचरे से सोना बनाकर बना डाली 300 करोड़ की कंपनी,
जूते पॉलिश कर बना डाली करोड़ो की कंपनी,
बिरयानी बिज़नेस को बनाया करोड़ो का
11.keep calm yourself खुद को शांत रखे
दोस्तों अपने आप को हर स्थिति में शांत रखे , छोटी छोटी बातो पर गुस्सा होना तेज आवाज में बात करना आपकी अच्छी खासी पेर्सनलिटी को ख़राब कर सकता है , बात बात पर चिल्लाकर बात करने झगड़ा करने वाला व्यक्ति कभी भी अच्छे व्यक्तित्व का व्यक्ति नहीं हो सकता , वह कभी भी सम्मन की दृष्टि से नहीं देखा जा सकता , भले ही ऐसे व्यक्ति के मुँह पर अच्छे से बात करले लेकिन पीठ पीछे आपकी बुराई करने से कोई परहेज नहीं करेगा।
Conclusion निष्कर्ष
दोस्तों अगर आपको हमारा आर्टिकल How to get good personality ? पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताये, अपने दोस्तों और रिश्तेदार अपने सहकर्मी के साथ शेयर करें , और कोई त्रुटि हो तो भी कमेंट करके बताये हम आपका आभार व्यक्त करेंगे ,धन्यवाद