how to get success

How to Get Success in Life ? जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करें

How to Get Success in Life? जीवन में सफल कैसे हों .सफलता के लिए बहुत मेहनत, समर्पण और consistency की आवश्यकता होती है है। ज्यादातर लोग तभी सफल होते हैं जब वे निरंतर अपने लक्ष्यों की ओर प्रगति करते हैं, सफलता विरासत में उन्हें मिलती है,। जो लोग कठिनाइयों के बावजूद अपने काम में जुटे रहते हैं। लगातार प्रयास करने से सफलता मिलती है।

सफलता के मायने सबके लिए अलग अलग हो सकते है  , शायद किसी के लिए अपने पसंद का life partner को पा लेना सफलता हो सकती है। तो किसी की लिए अपनी पसंद के क्षेत्र में job पाना , तो किसी को दुनिया घूमना सफलता है ,

सफलता को जानना बहुत जरूरी है ,

वास्तव में सफलता का मीनिंग बहुत अधिक धन कमाने को समझ लेते है , अधिक धन कमा लेना असली सफलता नहीं है , सोचो आपके पास खूब सारा धन तो है , और मानसिक शांति जरा भी नहीं आप परेशांन है , तब आपके पास धन की कोई महत्वता नहीं रह जाती है।या आपका परिवार खुश नहीं आपसी रिश्ते ठीक नहीं मन मुटाव है , शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं है ,

अधिक धन कमाने के साथ साथ शांति का होना बहुत जरूरी है , घर परिवार और मन में तब ही आपकी सफलता के असली मायने है ,आप अपने द्वारा कमाया हुआ धन से किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सके किसी की मदद कर सके , आपकी तरीक प्रशंसा करने वालो की तादात ज्यादा हो।सफलता की  अलग- अलग समय में अलग अलग परिभाषा होती है , अलग अलग मतलब होता है

सफलता के मायने सबके लिए अलग अलग है

सफलता हमारे जीवन में एक  ऊर्जा का काम करती है जो निरंतर हमे अग्रसर करती है।

जब हम छोटे बच्चे होते है चल नहीं पा  रहे होते हैं , फिर एक दिन हम बिना किसी  सहारे के चलने लगते है

एक छोटे बचे के लिए तो यही सफलता है ,

फिर हम चार पांच साल में आ जाते है बिना कपडे खराब करे अपने दोस्तों के साथ खेलते है तब वही सफलता है।

फिर जब हम आठ दस साल के हो जाते है , और बिना रास्ता भूले घर आ जाते हैं , तब वही सफलता है

बारह साल की उम्र में ससफलता का अर्थ है आपके पास अच्छे दोस्तो का होना।

जब हम  adult हो जाते है और अपना ड्राइविंग लइसेंस प्राप्त कर लेते है ,तब वो भी हमारे लिए एक सफलता ही है

फिर तेहिस चौबीस में किसी  विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हांसिल करना वो भी एक हमारे जीवन की एक बड़ी सफता है

Financial success

पच्चीस साल की उम्र में जब हम हम कोई अपना बिज़नेस या कोई  जॉब पा लेते है वो भी हमारे जीवन की एक अच्छी   सफलता है ,

 जब हम ३० साल की उम्र में हम शादी करके पारिवारिक जिम्मेदारियों को अच्छे से उठा रहे होते है वो भी एक सफलता है।

पैंतीस की उम्र में अच्छा बैंक बैलेंस गाडी बांग्ला ले लेना एक सफलता ही है

पैंतालीस की उम्र में अपनी एक्टिव रहना युवा अवस्था को बनाये  रखना भी एक सफलता है।

Educational success

पचास साल की उम्र में अपने बच्चो के लिए अच्छी शिक्षा की व्यवस्था करना एक सफलता है

जब आप बूढ़े हो जाते हो और किसी पर भी आर्थिक तौर पर निर्भर न रहना भी एक सफलता है

और इन सबको करते हुए आप खुश थे तो आप अपने जीवन में सफल थे।

अपनी क्षमता को बढ़ाओ , अपने ज्ञान को विस्तार दो , अपने रुचि के क्षेत्रो को बढ़ाओ

सफल लोगो को देखो उनका अवलोकन करो उनका रूटीन देखो आपको थोड़ा आसान लगेगा

अगर आप उनके लाइफस्टाइल को देखेंगे तो पाएंगे वो किताब पढ़ने के बहुत बड़े शौकीन होते है वो अपनी दिनचर्या का एक

निश्चित समय किताब पढ़ने में जरूर लगाते है। और अपने ज्ञान को बढ़ाते है। कहते है किताबे हमारी सबसे अच्छी दोस्त होती है वो हमे ज्ञान के खजाने से धनवान बनाती है। धन से धनवान होने से पहले हमे ज्ञान से धनवान होना पड़ता है , जितना ज्यादा ज्ञान उतना जीवन आसान

इन्हे भी पढ़ें जूते पॉलिश से करोड़ो की कंपनी,

Conclusion निष्कर्ष

दोस्तों आपको हमरा आर्टिकल how to get success in Hindi ? कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये और शेयर भी करें ,आपका एक एक कमेंट और शेयर हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ,धन्यवाद

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *