How to make life easy !

How to make life easy! जिंदगी को आसान कैसे बनाये 

How to make life easy:जिस काम को करने में आपको अच्छा लगता हो उसे ही करे, जब आपको अपने पसंद का काम करने को मिलेगा तब आप कभी भी बोर नहीं होंगे , अपने पसंद के काम में ही अपना करियर बनाये.

पैसा कमाने के कम से कम पांच सोर्स बनाये , इंटरनेट के इस युग में पैसा कमाना बहुत ही आसान हो गया है।आप कोई भी ऑनलाइन काम स्टार्ट कर सकते है।  ऑनलाइन टीचिंग , यूट्यूब। बुक टुबिंग ,ऑनलाइन स्टोर ब्लॉगिंग , अगर आपको लिखना पसंद है तो आप लिखने की आदत डालिये ,

रोज लिखिए , Domain लीजिये और पैसे कमाए ,  वैसे तो आप सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म से खूब पैसे कमा सकते है , बस आपको काम करना आना चाहिए। खूब सारा पैसा कमाइए और अपनी जिंदगी को आसान बनाइये

Go for morning walk. मॉर्निंग वाक पर जाए !

सुबह को घूमने का रूटीन जरूर बनाये।  काम से काम 1000 स्टेप्स चलने की आदत बनाइये , जिससे आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपका स्वस्थ ठीक रहेगा तो आपका मन ठीक रहेगा।  तन और मन ठीक तो सब ठीक , सब अच्छा लगेगा।  मॉर्निंग वाक पर जाना आपकी सेहत के लिए राम बाण का काम करेगा। सुबह के समय सब कुछ फ्रेस होता है , ताजी हवा , हरयाली , शांत वातावरण , ओस की बूंदे पौधों से लटकी हुई , मन को बड़ा सुकून देती है।

अपनी पसंद का कार्य कीजिये DO what you love

जो कार्य करने से आपके बिज़नेस को या जॉब को आसानी से चलने में मदद मिलती हो उनको डायरी में नोट कर लीजिये , साथ ही अपनी पसंद के कामो की लिस्ट बनाइये उनको कीजिये , अगर आपको क्रिकेट खेलना पसंद है खेलिए , अगर आपको बुक पढ़ना पसंद है तो पढ़िए , आपको बाहर घूमना , पसंद है घूमिये , आपको पहाड़ियों पर चढ़ना , हरी घास पर नंगे पैरो से चलना पसंद है तो चलिए ,

एक डायरी मेन्टेन करें ! अपने गोल को लिखे Maintain a diary and write How to make life easy !

जिसमें सबसे पहले आपको क्या करना है  किससे  मिलना है कहा जाना है कितना कमाया कितना खर्च हुआ  सारा अपडेट रखेआपको एक इमरजेंसी या आपातकालीन फंड बनाना होगा कम से कम ₹15000 का । आपको करना होगा आपको नई स्किल्स  सीखने होंगे जो आपको लाइफ में अच्छे खासे पैसे कमाने के लिए और लाइफ को आसान बनाने के लिए मदद करेंगे।

और आपको एक साइड बिजनेस स्टार्ट करना होगा जिससे आपकी कुछ इनकम बढ़ जाए।

सीमित और अच्छे दोस्त बनाये ,

दोस्त लाइफ में भले ही एक हो मगर लाखो में एक हो , सो गधो के साथ रहने से अच्छा है एक शेर के साथ रहा जाये , हमेशा भरोसेमंद दोस्त बनाये ,जिन दोस्तों पर भरोसा न हो उनसे मतलब की भी दोस्ती रखने में घाटा है , ऐसे दोस्तों से दूर ही ठीक है, ऐसे दोस्त आपको कभी भी परेशानी में डाल सकते है, सच्चा दोस्त वो होता है जो मुसीबत में काम आये , न की मुसीबत बढ़ाये , जिंदगी में दोस्त हो न हो दोस्तों में जिंदगी जरूर होनी चाहिए

Learn share market

स्टॉक मार्केट के बारे में आपको सीखना होगा कि कैसे इन्वेस्ट करते हैं जब स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना आप अच्छे से सीख जाएं तब इन्वेस्टमेंट करेंआजकल काफी लोग स्टॉक मार्केट की तरफ जा रहे हैं और बहुत ज्यादा पैसे कमा रहे हैऔर फाइनेंस के बारे में कम से कम 10 से 15 किताबें खरीद के लाइए और उन्हें एक-एक करके पढ़ना शुरू कर दीजिए इससे आपके नॉलेज बढ़नी शुरू हो जाएगी नॉलेज बढ़ने का मतलब है आपका पैसा बढ़ रहा है

Saving is important

सबसे जरूरी जो काम है वह सेविंग का है आपको हर महीने कम से कम 20% आय को बचाना होगा जो आपको एमर्जेन्सी  में या कहीं इन्वेस्ट करने के लिए काम आएंगेकिसी का पैसा अपने ऊपर उधार ना रखें जिसका भी पैसा आपने उधार लिया हो उसका उधार चुका देना चाहिए इससे आपको स्ट्रेस कम होगा और आपका व्यवहार भी बढ़ेगा व्यवहार बढ़ने से ही व्यापार बढ़ता है

पास्ट और फ्यूचर को छोड़कर वर्तमान में जियें

पास्ट में जाकर आप कुछ भी ठीक नहीं कर सकते ,और भविष्य आपके वर्तमान पर निर्भर करता है,अगर आपका वर्तमान अच्छा है तो भविष्य भी अच्छा ही होगा , पास्ट किसी का भी अच्छा नहीं होता है , पास्ट हमेशा दुःख देता है अपने पास्ट में सबकी समझ उतनी नहीं होती की कुछ गलतिया न करे इसलिए उनको याद न करे।

इसलिए वर्तमान में जिए और वर्तमान का अपने आज को अच्छा करे अच्छे से जिए , भविष्य अपने आप अच्छा हो जायेगा , ये सोचकर न जिए कल खुश रहेंगे आज ख़ुशी मिली जितनी मिली उसे ही जिए , कल किसी ने नहीं देखा कैसा होगा आने वाला कल ,

अच्छा सेंस ऑफ़ ह्यूमर रखे

अच्छे सेंस ऑफ़ ह्यूमर वाला व्यक्ति हमेशा और सब जगह पसंद किया जाता है , इसलिए हसने और हंसाने की आदत डालिये अपने आप भी खुश रहो दूसरो को भी खुश रखो , कही भी जाओ महफ़िल की शान बन जाओ , ऐसे बनो कोई तुम्हे पसंद किये बिना न रह सके ,सब आपके आने का इंतजार करें जाने का नहीं जब तुम आओ तो पार्टी हो या कोई फंक्शन या कोई गेट टुगेदर सब खुश हो और हर कोई आपसे बात करना चाहे।


अगर आप कोई जॉब करते है तो ज्यादा सैलरी वाली जॉब तलाश करें अगर आप कोई बिज़नेस करते है तो बिज़नेस को बढ़ाएं दूसरो की मदद करे दूसरो के फेस पर स्माइल लाओ उसका रिफ्लेक्ट आपके फेस पर जरूर दिखेगा , देखना आपको बहुत अच्छा महसूस होगा आपको बहुत ही हल्का महसूस होगा। अपने लिए जियें तो क्या जियें ऐ दिल तू जी ज़माने के लिए ,

Be Happy Always हमेशा खुश रहे

कोशिश करो ज्यादा से ज्यादा खुश रहने की ,छोटी छोटी चीजों में खुशिया ढूंढो खुश रहने के लिए किसी बड़े और अच्छे अवसर का इंतजार न करें अपने हर पल को अच्छे से जियें हर पल में खुश रहने की कोशिस करो जीवन को जबरदस्त तरीके से जियो जबरदस्ती मत जियो जीवन एकबार मिला है , इसको महत्वपूर्ण बनाओ , या इसकी महत्वता को समझो , जीवन बहुत हसींन है ,इस हसीं लाइफ का कचरा ना करें

पैसे और बिज़नेस को कैसे बढ़ाना है इसके लिए आप हमारी वेबसाइट www.sgicareersolution.com पर रेगुलर विजिट करते रहे आपको सीखने के लिए मिलता रहेगा 

शक्ल वाले अक्ल वालों के सामने अक्सर मुजरा करते हैं।

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों अगर आपको हमारा आर्टिकल How to make life easy ! अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करें ,कमेंट करके भी बताये , साथ ही अआप अपने अनुभव भी हमारे साथ शेयर कर सकते है हमे मेल करें या आपका कोई आर्टिकल हो तो हमे लिखे हम उसे अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करेंगे आपके नाम के साथ और अपनी फोटो भी भेजे। धन्यवाद

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *