humesha chalne wala busienss ideas

Humesha Chalne Wale Business कभी ना बंद होने वाले बिजनेस 

Humesha Chalne Wale Business:दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे बिजनेस जो कभी बंद नहीं हो सकते और इनमें बहुत ज्यादा ग्रोथ है। अगर आप बताए गए बिजनेस में से कोई एक बिजनेस भी स्टार्ट करेंगे तब आप कभी भी लॉस में नहीं जाएंगे और ना ही यह बिजनेस कभी आपको नुकसान देने वाले होंगे

जो भी बिज़नेस करना करना चाहते है। और आप चाहते हो ऐसा बिज़नेस किया जाये जो पुरे 12 महीने चले। इसके लिए आप सोच सोच कर परेशांन हो गए हो ,तो हम आपको बताएँगे। कुछ ऐसे बिज़नेस आईडिया जो आपको मालामाल कर देंगे।

अगर बिज़नेस करना है और आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे भी है। लेकिन समझ नहीं आ रहा की आप किस बिज़नेस में इन्वेस्ट करे और वो बिज़नेस हमेशा चलता रहे , जो और जिससे आपको अच्छी कमाई भी हो।

तो दोस्तों आज आप जानने वाले हो कई बिजनेस आईडिया के बारे में। ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे में बात करेंगे जो 365 दिन चलते रहते है। जो साल भर आपको अच्छा पैसा कमा कर देने वाले है।

जो हम बिज़नेस बताने वाले है उसकी डिमांड पूरे साल भर रहती है। लोग अपना खुद का बिज़नेस करना चाहते है और तलाश में रहते है की कौन सा बिज़नेस करे, जिसमे इन्वेस्ट कम करना पड़े और बेनिफिट अधिक हो।

हम ऐसे बिज़नेस बताने जा रहे है जिसकी डिमांड मार्किट में हमेशा होती है, ये बिज़नेस लोगो के दिनचर्या पर आधारित होते है।

ऐसे बिज़नेस जिसकी डिमांड हमेशा रहती है। चाहे महंगाई आये मंदी कुछ भी हो जाये इसकी डिमांड कभी कम नहीं होती है। ये आपको साल भर कमाई कर के देने वाले होते है। ऐसे बिज़नेस को सदाबहार बिज़नेस कहते है। जाने ऐसे ही प्रॉफिट देने वाले बिज़नेस।

जिनमें से पहला है ट्रांसपोर्टेशन।

1. परिवहन व्यवसाय । Translortation Business

जब भी हम कोई बाजार से अधिक मात्रा में सामान या कोई भारी सामान खरीदते हैं तब हमें उसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की आवश्यकता होती है और हम ट्रांसपोर्ट कंपनियों की मदद से अपना सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाते हैं और उसके लिए चार्ज देते हैं।ट्रांसपोर्टेशन की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है इसलिए आप ट्रांसपोर्ट का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं ,इस बिजनेस में आपको कभी भी नुकसान नहीं होगा, बस आपको थोड़ा आर्थिक रूप से मजबूत होना होगा।

Transportation options परिवहन विकल्प  (Business Odea)

1. किराए की कार को आप किराए पर दे सकते हैं

या किसी ट्रांसपोर्टेशन में लगा सकते है। जैसे ola, Uber meru, जैसी कम्पनी में ।

2.byke on rent किराए पर बाइक 

आप अपनी बाइक को भी रेंट पर दे सकते हैं या रैपीडो जैसी कंपनी में अपनी बाइक को बुक करा सकते हैं।

3.Truck ट्रक 

ट्रक की भी बहुत ज्यादा डिमांड होती है बहुत ज्यादा सामान और बड़ा सामान एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए ट्रक का इस्तेमाल किया जाता है।

4. Medical transcription.मेडिकल ट्रांसपोर्टेशन

किसी भी हॉस्पिटल मैं आप अपनी कोई भी car, Van ट्रांसपोर्ट के लिए दे सकते है मरीज को घर से लिफ्ट और ड्रॉप करने के लिए ।

2. मेडिकल इंडस्ट्री व्यवसाय । Medical Industry Business.

इंडस्ट्री बहुत ही ज्यादा फलता फूल तो व्यवसाय है अगर आप कोई भी मेडिकल स्टोर या कोई भी हॉस्पिटल ओपन करते हैं तो आप बहुत ही ज्यादा मुनाफा कमाने वाले हैं। दवाई का कोई भी बिजनेस किसी भी तरह घाटे वाला नही है। अपको किसी भी तरह कोई भी नुकसान नही होगा दवाई में लगभग आपको आधे रेट कम मार्जिन मिल जायेगा।

3. फूड इंडस्ट्री। Food industry.

खाने पीने का कोई भी बिजनेस बहुत ही ज्यादा मुनाफा देने वाला होता है अगर आप कोई भी रेस्टोरेंट या कोई होटल ओपन करना चाहते हैं तब आप बहुत ही बेहतरीन बिजनेस को स्टार्ट करने की सोच रहे हैं खाने पीने की दुकानें बहुत ज्यादा चलती हैं कोई भी बड़ा बिजनेस छोटे से शुरुआत करनी पड़ती है आप चाहे तो छोटी सी दुकान से स्टार्ट कर सकते हैं बाद में धीरे-धीरे आप उसे बढ़ा सकते हैं क्योंकि खाने पीन की दुकान बहुत ज्यादा चलती है।

4.शिक्षा व्यवसाय। Education Business

Education शिक्षा बहुत ही ज्यादा ग्रोथ करने वाला व्यवसाय है। प्ले स्कूल , इंस्टिट्यूट , स्कूल कॉलेज जैसा कुछ भी स्टार्ट कर सकते है

Online Teaching:

ऑनलाइन टीचिंग का बिजनेस बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है और धीरे-धीरे और बढ़ता जा रहा है Lock down होने के कारण लगभग सभी पढ़ने वाले बच्चों ने ऑनलाइन क्लासेस लेना सीख लिया है, इसलिए आप कोई भी ऑनलाइन टीचिंग का सोच रहे हैं तो बहुत ही अच्छा बिजनेस है इस बिजनेस में खर्चा भी बहुत कम आता है।

Computer Training Institutes.

टेक्नोलॉजी के इस दौर में कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर बहुत ही ज्यादा अच्छे चल रहे हैं और खूब कमाई कर रहे हैं क्योंकि अब हर क्षेत्र में कंप्यूटर अनिवार्य कर दिया गया है इसलिए सभी लोग अपने बच्चों को कंप्यूटर कोर्स कराना चाहते हैं,

क्योंकि बिना कंप्यूटर कोर्स के आपको कोई जॉब मिलना भी मुश्किल हो जाता है इसलिए कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर या कंप्यूटर इंस्टिट्यूट बहुत ही ज्यादा कमाई करने वाले साधन बनते जा रहे हैं।

Play school Business Idea.

प्ले स्कूल का विचार अभी नया है ,इसलिए खूब चल रहा है अगर आप कोई भी प्लेस्कूल खोलते हैं तब आप इसमें बहुत ही ज्यादा कमाई कर सकते हैं इसमें आपको ज्यादा प्रशिक्षित अध्यापक की आवश्यकता भी नहीं होती है,

जो बच्चे स्कूल नहीं जाते उनका स्कूल में एडमिशन नहीं होता छोटे होते हैं उनको प्ले स्कूल में डाला जाता है ताकि वह ठीक से स्कूल में बैठना और सुनना सीख जाएं यह बिजनेस भी बहुत ज्यादा चल रहा है और बहुत ही मुनाफे वाला बिजनेस है।

4.स्टेशनरी शॉप । Stationary shop

पढ़ने वाले बच्चों के लिए कॉपी किताब पेन पेंसिल कलर चार्ट पेपर सेलो टेप बुक्स आदि की कोई भी दुकान ओपन कर लीजिए किसी भी स्कूल के पास आपको कभी भी घाटा नहीं होगा बस आपको लोकेशन अच्छी देखनी होगी और एक स्टेशनरी शॉप खोल देनी है।

5. कपड़े का व्यवसाय। Clothing business

कपड़े की दुकान आप दो तरीके से ओपन कर सकते हैं या तो आप सिले सिलाई कपड़े बेच सकते हैं या आप बिना सिले हुए कपड़े का व्यवसाय कर सकते हैं।अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए अच्छा पैसा है तो आप दोनों बिजनेस एक साथ भी स्टार्ट कर सकते हैं कपड़ा सेल करना और कपड़ों को सिलकर बेचना।

6. रियल स्टेट । Real state.

आज की डेट में अगर कोई सबसे ज्यादा फल फूलने वाला बिज़नस है । तो वह है रियल स्टेट।अगर आज आपने कोई प्लॉट या घर खरीदा है तो उसका प्राइस कभी भी कम नहीं होगा बल्कि एक 2 साल में बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है।

रियल स्टेट के बिजनेस में आपको कभी भी नुकसान नहीं होता प्रॉपर्टी के दाम कभी भी नहीं गिरते हमेशा बढ़ते ही हैं यह सबसे ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस है बस इसमें इन्वेस्टमेंट आपको थोड़ी ज्यादा करनी होगी।

कम निवेश वाले और हमेशा चलने वाला बिजनेस

अगर आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है कम पैसे में कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आप इन बिज़नेस में से किसी एक को चुन सकते हैं ,और अपना जीवन सुखमय बना सकते हैं।

नाश्ते की दूकान
चाय बेचना
डेयरी का बिज़नेस
मिनरल वाटर प्लांट
मोबाइल फोन एक्सेसरीज और रिपेयरिंग बिज़नेस
स्कूल खोल सकते है
जिम या फिटनेस सेंटर खोले
किराने की दुकान
सब्जी बेचने का बिज़नेस
हेयर सलून का बिज़नेस
कोचिंग या टूशन बिज़नेस
कपडे बेचना

इन्हे भी पढ़ें गांव में कैसा बिज़नेस करें ?

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल “Humesha chalne wale Business”कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं और शेयर करना ना भूले आपका एक-एक कमेंट और शेयर हमारे लिए महत्वपूर्ण है अगर आप और भी ज्यादा डिटेल में व्यवसाय के बारे में जानना चाहते हैं तब आप हमारे वेबसाइट के how to earn वाले सेक्शन में जाकर और भी पोस्ट पढ़ सकते हैं धन्यवाद

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *