Top 10 important tips for students

Important Tips for Students छात्रों के लिए सफलता के कुछ नियम

Important Tips for Students: वैसे सफलता किसी को आसानी से नहीं मिलती है, खास तौर पर छात्रों को कभी भी नहीं

जब तक वे सही दिशा मे लगन और मेहनत से पढाई नहीं करते है ,छात्रों को किसी भी तरह की सफलता पाने के लिए

दिन-रात एक कर कड़ी मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर वे सफलता को प्राप्त कर पाते है इसके आलावा कुछ ऐसी अच्छी और जरूरी आदतों को अपने जीवन में अपनाना पड़ता है ।

जो students को हर क्षेत्र में सफलता दिलाये वे क्या नियम है ? एक Topper student कैसे अलग हो जाता है जब की एक समान घंटे वे एवरेज स्टूडेंट जैसा पढ़ता है आपको चिंता नहीं करनी है यहां आज के आर्टिकल मे छात्रों के लिए सफलता के नियम जो मैं बताने जा रहा हूँ वे उनको लाभ जरूर पहुँचायेगे तो वे इस तरह है ।

एक विद्यार्थी को परीक्षा में सफल होने के लिए किन नियमों का पालन करना चाहिए?छात्रों के लिए सफलता के कुछ नियम इस प्रकार हैं ?

1- मुश्किल विषयो को पहले सॉल्व करें Solve Difficult Topics first.

हम जानते है सभी छात्रों का अपना पसंदीदा विषय होता है छात्रों में देखा गया है कि जो विषय उनकी पंसद के अनुसार आसान लगता है वह उस विषय को ज्‍यादा पढ़ते हैं जबकि कठिन विषय को छोड़ देते है या मन मे कहते अंतिम दिनों मे पढ़ लेगे परन्तु उन्‍हें ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए| मुश्किल विषयो को बाद के लिए न छोड़ें।

एक सफल छात्रों का यह एक खास गुण होता है कि वह कठिन विषय पर अधिक ध्यान देते हैं सबसे पहले उन्हें पढ़ना समझना शुरू करते हैं वहीं सरल विषय को बाद में पढ़ते हैं क्यूंकि अक्सर कठिन विषय अधिक मार्क्स के होते है तो हमेशा समय से पहले ही कठिन प्रश्ननो को हल करें समय रहते सरल विषयो को भी पूरा करें ऐसा करके आप अच्छे से एग्जाम क्लियर कर पाएंगे ।

2- विषय के नोट्स तैयार करें Prepare Subject notes

अधिकतर टॉपर स्टूडेंट की सफलता का मन्त्र नोट्स होता है या यूँ कहिये सफल छात्रों का एक राज यह भी है कि ऐसे छात्र पढ़ाई के साथ साथ अपने विषय के नोट्स जरूर बनाते हैं| नोट्स बनाने का बहुत लाभ मिलता है नोट्स बनाते समय व‍ह विषय अपने आप आधे से ज्‍यादा याद कर लेते है और रिवाइज करने पर सब कुछ अच्छी तरह याद हो जाता है ।

जिससे परीक्षा में अच्छे नंबर आने का सबसे बड़ा कारन बनता हैं ,इसलिए यदि आप एक सफल छात्र बनना चाहते हो तो आपको भी नोट्स बनाने पर ध्यान देना चाहिए और नोट्स को परीक्षा के 3 महीने पहले से बनाकर तैयार कर लेना चाहिए और अंतिम दिनों मे या समय मिलने पर आप नोट्स को पढ़ सकते है बहुत सारे स्टूडेंट नोट्स अपने साथ रख लेते है और समय खाली होने पर पढ़ते रहते हैं ।

3- पढ़ाकू और समझदार मित्र बनाये Make nerdy and intelligent friends

आपको यदि सफलता जल्दी हासिल करनी है तो आपको पढ़ाकू और समझदार मित्र बनाने जरूरी हैं सभी को पता है कि संगत का बहुत गहरा असर होता है यदि आप अच्छे लोगों को अपना दोस्त बनाएंगे तो अच्छी बातें सीखेंगे पढ़ाई हो या अन्य किसी भी चीज का ज्ञान ।

यदि बुरी संगत के लोगों को अपना दोस्त बनाएंगे तो बुरी आदतें ग्रहण करेंगे और अपना समय नष्ट करेंगे इसलिए आपको पढ़ने लिखने में रुचि रखने वाले लोगों को ही अपना दोस्त बनाना चाहिए पढ़ने वाले मित्र समय पर खेलेंगे और जो नहीं पढ़ने वाले होंगे वे आपको हर वक्त पढ़ाई से मन भटकायेंगे।

4- ग्रुप मे पढ़ाई करें Study in group

ज्यादातर सफल होने वाले छात्रों की एक आदत यह भी होती है कि उन्हें जो विषय कठिन लगते हैं उसे वे अपने दोस्तों के बीच डिस्कस कर
लेते हैं इससे बहुत फायदा मिलता है वे समय रहते प्रश्न का समाधान हल पा लेते है मैथ्स साइंस जैसे सब्जेक्ट में जो तथ्‍य समझने में आपको दिक्‍कत हो रही हो उसे आप ग्रुप डिस्कशन करके आसानी से समझ सकते हैं ।

इसके आलावा अगर आपके ग्रुप मे कोई मित्र कमजोर है तो वे ग्रुप स्टडी के माध्यम से वह भी अच्छा पढ़ने में तेज स्टूडेंट बन जाता है संकोच समाप्त होती है झिझक दूर होती है कई छात्रों की तो हमेशा ग्रुप मे पढ़ाई करें कम से काम 4 लोग ग्रुप मे हो अच्छा है उससे अधिक भी हो सकते है|

5- अपनी गलतियों से सीखे learn from your mistakes

गलतियों से सीखना बुद्धिमानी है , और दूसरो की गलती से सीखना अत्यंत बुद्धिमानी है अगर आपको कम समय मे सफलता हासिल करनी है तो आपको अपनी गलतियों से सीखना होगा पिछली गलतियों को भूलकर भी दोहराना नहीं है यदि पिछली परीक्षा में कुछ विषयों में आपके बहुत अच्छे नंबर आए थे और मैथ में आपके नंबर कुछ कम रह गये थे

जिसकी वजह से आपका चयन नहीं हो पाया तो अगली बार आप को मैथ विषय में अधिक मेहनत करनी चाहिए और उस परीक्षा को पास कर लें इसे ही कहते हैं अपनी गलतियों से सीखना जितने भी टॉपर स्टूडेंट होते है वे एग्जाम मे आये प्रश्ननो को घर आकर सॉल्व करते है ताकि अब जो गलती हो गई है अगली कक्षा या अन्य विषय मे बिल्कुल भी ना हो ।

6- मॉक टेस्ट का ध्यान रखे Take care of Mock Test

सिंपल वर्ड्स मे मॉक टेस्ट एग्जाम से पूर्व एक अभ्यास होता है यदि आप किसी भी तरह की परीक्षा में बैठने जा रहे हैं तो मॉक टेस्‍ट आपके लिए बहुत ही जरूरी है,परीक्षा में सफलता पाने के लिए हर महीने आपको मॉक टेस्‍ट देना चाहिए

इसे प्रैक्टिस टेस्ट भी कहा जाता है यह देने से आपको पता चल जाता है कि आपको पढ़ा हुआ कितना याद रह गया है और किसको अभी पढ़ना है जो आपके पेपर मे आने की सम्भावना है ।

7- लगातार पढ़ाई करें Study continuously

अगर आपको पढ़ाई मे अच्छे अंक प्राप्त करने है टॉपर स्टूडेंट की गिनती मे शामिल होना है तो आपको निरन्तर मन लगाकर पढ़ाई हर रोज करनी चाहिए क्यूंकि अगर आप निरन्तर हर रोज 2 घंटे पढ़ते है तो परिणाम अलग चौकाने वाले आते है ।

इस उदाहरण से जानिए पानी किसी पत्थर पर बार बार निरन्तर गिरता है तो उस पत्थर मे निशान आ जाते है यदि आप पढ़ाई लगातार मन से करेंगे तो आप निश्चित ही इतना पढ़ाई कर लेगे एग्जाम मे कुछ भी पूछ ले आप करके आ जायेगे इसलिए निरन्तर एक रोजाना समय तय करें ।

8- सिलेबस के द्वारा पढ़ाई को करें Study according to Syllabus

सफल छात्रों का एक राज यह भी है कि वे हमेशा Syllabus के अनुसार पढ़ते हैं अगर बात करें तो सिलेबस के अनुसार पढ़ने से कोई भी विषय नहीं छूटता है और समय पर कोर्स भी पूरा हो जाता है और आपको बेकार के विषय पाठ को नहीं पढ़ते है

इसलिए सिलेबस को पकडे और तैयारी करें जितने भी टॉपर स्टूडेंट होते है वे पढ़ाई को सिलेबस से ही शुरू करते है एक इम्पोर्टेन्ट बात सिलेबस के बिना पढ़ाई वैसे है जैसे अंधेरे मे आप तीर चलाना ।

9- अवसर की पहचान जरूर करें Must recognize the Opportunity

छात्रों के लिए नये नये अवसर की पहचान करना जरूरी हो जाता है , क्यूंकि आज के समय मे अगर आप कुछ नया सीखने मे देरी करेंगे से वे आपको असफलता की ओर ले जाएगी| और आप कभी भी सफलता हासिल नहीं कर पाओगे। तो अवसर को हाथ से न जाने दें।

10- लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें focus on Goal

छात्रों को ध्यान लगाना चाहिए अगर वे किसी को पाना चाहते हैं और उस पर ध्यान केंद्रित नहीं करते तो उस लक्ष्य को पाना मुश्किलहै ध्यान न लगाते हैं तो आप गलत है आपको मालूम होना चाहिए आप जिस विषय की स्टडी कर रहे है वे आपको आगे कहा लेकर जाएगी

इन्हे भी पढ़े..कचरे से सोना बनाकर बना डाली 300 करोड़ की कंपनी,

जूते पॉलिश कर बना डाली करोड़ो की कंपनी,

छात्रों के लिए सफलता के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब FAQs


सवाल:- सफलता का सबसे महत्वपूर्ण तत्व क्या है?
जवाब:-सफलता का सबसे महत्वपूर्ण तत्व अध्ययन, प्रैक्टिस और संघर्ष में प्रतिष्ठा है।

सवाल:- किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है?
जवाब:- सकारात्मक मानसिकता, उत्साह और सहनशीलता सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

सवाल:- किसी उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए सही योजना क्या है?
जवाब :- सही योजना बनाने के लिए उद्देश्य को स्पष्ट करें, संभवत: आंकलन करें, कठिनाईयों को पहचानें और उन्हें हल करने के लिए कदम उठाएं।

सवाल:-अध्ययन करने के लिए सही तरीका क्या है?
जवाब:- अध्ययन के लिए समय निर्धारित करें, संवेदनशीलता से पढ़ें, सारांश बनाएं और नियमित अवलोकन करें।

सवाल:- असफलता का सामना कैसे करें?
जवाब:-असफलता को एक अवसाद के रूप में नहीं देखें, बल्कि एक सीखने का अवसर मानें और उससे आगे बढ़ें।

सवाल:- समय प्रबंधन का महत्व क्या है?
जवाब:- समय प्रबंधन सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें काम को सही समय पर करने में मदद करता है और अधिक समय उपयोग करने में हमें मदद करता है।

सवाल:- स्वस्थ जीवनशैली का क्या महत्व है?
जवाब:- स्वस्थ जीवनशैली सफलता के लिए आवश्यक है क्योंकि यह हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है, जो हमें अधिक कार्य करने में मदद करता है।

इन्हे भी पढ़ें..राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जीवन परिचय

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों आशा करते है , आपको हमारा यह आर्टिकल Important Tips for Students पसंद आया होगा कमेंट करके जरूर बताये और अपने पढ़ने वाले दोस्त , रिस्तेदार पडोसी सभी को इंसानियत के नाते शेयर जरूर करें , आपका एक शेयर किसी को एग्जाम में सफल बना सकता है ,

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *