india vs sri lanka

India vs Sri Lanka(Cricket news updates)

India versus Shri Lanka: श्रीलंका और भारत के बीच में हुए एक दिवसीय श्रंखला का पहला मुकाबला भारत ने 67 रन से जीता श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का पहले फैसला लिया था इंडिया ने बैटिंग करते हुए 373 रन का टारगेट दिया इसके जवाब में श्रीलंका 8 विकेट खोकर केवल 306 रन ही बना पाई अपने शानदार प्रदर्शन से इस मैच को जीतने के बाद भारत ने तीन मैच की श्रंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है ।अब आगे देखना है बाकी मैच का हाल क्या रहने वाला है ।आपको जानकारी मिलती रहेगी हमारी इस वेबसाइट पर।

भारत से 67 रन से हारी श्री लंका । India won by 67 runs

भारत ने श्रीलंकाई टीम को सिटी 7 रन से हराकर तीन मैच की एकदिवसीय श्रंखला में 10 की बढ़त बनाई है भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी जिसमें उन्होंने 373 रन बनाने का लक्ष्य दिया था श्रीलंकाई टीम को 373 रन का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 306 रन ही बनाकर सिमट गई श्रीलंका की टीम में सबसे ज्यादा रन कप्तान दासून शनाका ने बनाए। 108 और भारत के लिए उमरान मालिक ने तीन विकेट झटके और विराट कोहली ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से शतक लगाकर  टीम इंडिया को जीत दिलाई ।

India vs Sri Lanka Lanka.मैच का शुरुआती हाल ।

टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो शायद उनका सही फैसला रहा शुभ्मन गिल और रोहित शर्मा दोनों की जोड़ी ने एक शतकीय साझेदारी की और शुभ्मन गिल ने 70 रन बनाए और रोहित शर्मा ने 83 रन बनाए

विराट कोहली ने अपना शतक पार करते हुए 113 रन बनाए रोहित शर्मा शुभ्मन गिल और विराट कोहली इन तीनों बैट्समैन के शानदार प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया ने 373 रन का स्कोर खड़ा किया और इसके जवाब में श्रीलंका की स्टार्टिंग बहुत ही खराब रही थी ।पावरप्ले में दो विकेट खोने के बाद लंका की टीम के लिए वापसी मुश्किल थी । 

निशंका ने 72 रन बनाए थे ,धनजय डिसिल्वा ने 47 रन बनाए थे जो पर्याप्त नहीं थे,और लास्ट में दासुन शनाका ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 108 रन बनाए। लेकिन श्री लंका की टीम को इसका कोई लाभ नहीं मिला और दासुन शनाका नॉटआउट रहे और श्री लंका इस मैच को भारत से 67 रन से हार मिली। इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला Thursday 12 जनवरी को कोलकाता के Eden gardens में होगा ।

अपको सभी updates मिलती रहेंगी।

Conclusion निष्कर्ष

इस पोस्ट India vs Sri Lanka में आपने जाना कैसे भारत ने श्रीलंका को हराकर जीत दर्ज की अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो कमेंट करके जरूर बताये ऐसी ही क्रिकेट न्यूज़ पाने के लिए हमे फॉलो करे।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद