instagram par followe badhaneke tareeke

Instagram par Follower badhane ke tareeke

Instagram par Follower badhane ke tareeke”सोशल मीडिया के इस जमाने में हर कोई सोशल मीडिया पर ग्रो करना चाहता है जब से भारत में टिकटोक बैन हुआ है सभी टिकटोकर्स इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने लगे हैं उनमें से सभी लोग इंस्टाग्राम पर ग्रो नहीं कर पाए अगर आप हमारे बताए हुए 5 टिप्स फॉलो करोगे तो आप अपने Instagram Account को 100% ग्रो कर पाओगे। 

1. 6 से 10 सेकंड की रील्स बनाओ । Creat Shorter reels 6 to 10 second.

जब भी आप वीडियो बनाओ शॉट्स रील्स बनाने पर फोकस करो कम से कम 6 सेकंड से 10 सेकंड वाली reels बनाओ उससे ज्यादा की मत बनाओ  6 से 10 सेकंड की रिल ज्यादा वायरल होती है इसलिए 6 से 10 सेकंड के भीतर ही रिल्स को बनाओ देखना कैसे आपका कंटेंट वायरल होगा। रील बनाने के लिए बेस्ट सॉन्ग सिलेक्ट करें। Instagram account grow कर जायेगा

2. दिन में तीन बार रील्स पोस्ट करो Post three reels a day to grow Instagram Account

अगर आप इंस्टाग्राम पर नए हो तब आपको 3 रील्स तो अपलोड करनी कंपलसरी है अगर आप दिन में तीन रील्स अपलोड करोगे आपका अकाउंट फटाक से ग्रो कर जाएगा 3 दिन किस टाइम अपलोड करनी है first reel मॉर्निंग में 6 बजे   second

reel दोपहर में 12 बजे third reel शाम में 6 बजे। इन हैशटैग के साथ #love#instagood #fashion #cute #reels #reelsindia #reels #instalove बाकी जो आपका कंटेंट से रिलेटेड।

3.दुसरे इन्फ्लुएंसर्स के साथ कोलैब करो Do Collabration with other influencer .

अगर आप दूसरे इनफ्लुएंसर्स के साथ collabration करते हो तब आपका instagram account grow कर जायेगा और बहुत

तेजी से फॉलोअर बढ़ेंगे क्योंकि जिसके साथ आप collabration करोगे उसके ज्यादातर से ज्यादा फॉलोअर भी आपको फॉलो

करने लगेंगे फॉलोअर बढ़ाने का यह बहुत अच्छा तरीका है क्योंकि जिसके साथ भी आपको कॉलेब करोगे उसके सभी

फॉलोवर में बहुत सारे फॉलोअर्स आपको इंस्टेंट फॉलो कर देंगे और आपके इंस्टाग्राम को एक अच्छी ग्रोथ मिलेगी।

4. अपनी ऑडियंस को समझे Understand Your follower.

अपने फॉलोअर्स को देखें कि उनको किस तरह का कंटेंट ज्यादा पसंद आ रहा है कैसी वीडियोस वायरल होती हैं ज्यादा व्यूज और ज्यादा लाइक आते हैं उसी तरह की वीडियोस आप रेगुलर पोस्ट करो।

अगर आप अपनी ऑडियंस को समझ गए कि उनको क्या पसंद है आपकी हर एक पोस्ट वायरल होगी और आपका instagram account grow कर जाएगा ।

5. ज्यादा like और view वाली रील्स दोबारा पोस्ट करो। Repost your Top Performing reels

अपने स्टाग्राम अकाउंट में देखें ,कि आपकी कौन सी reels top परफॉर्मेंस में है या जिन पर ज्यादा view या ज्यादा लाइक हैं उनको डाउनलोड करके,दोबारा पोस्ट करो उनको फिर से पोस्ट  करने से आपको लगभग उतने ही व्यूज और लाइक्स मिल जाएंगे जितने  उन पर पहले आए थे यह हंड्रेड परसेंट काम करता है इससे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की एंगेजमेंट बढ़ेगी।

इन्हे भी पढ़ें..इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके !

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल “Instagram par Follower badhane ke tareeke”कैसा लगा हम आशा करते हैं आपको इन सब बताए गए टिप्स अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को ग्रो करने में हेल्प जरूर मिलेगी अगर आपको अपने इंस्टाग्राम को ग्रो करना है आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं। धन्यवाद 

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *