instagram per followers Kaise Badhayen

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढ़ायें ?

टेक्नोलॉजी के इस युग में हर कोई कोशिश में लगा हुआ है की सोशल मीडिया पर ग्रो कैसे करें। यूट्यूब, फेसबुक इंस्टाग्राम ,जैसे सैंकड़ो प्लेटफॉर्म आ गए है , जिसमे इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा लोकप्रिय (famous )होता जा रहा है और लोगो में होड़ लगीहुई है की अपने फॉलोवर को जल्दी से जल्दी कैसे बढ़ा सकते हैं।तो आज हम आपको बताएँगे की instagram per followers Kaise Badhayen और आसानी से कैसे ग्रो कर सकते है।इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर बढ़ाने के तरीके ,कुछ इस प्रकार हैं ।

अच्छा कंटेंट पोस्ट करें

अगर आप आकर्षक और बेहतरीन कंटेंट पोस्ट करते हैं, तो लोग आपके पेज को फॉलो करेंगे । अपने पोस्ट्स को अच्छा तरीके से चित्र परिचय दें और उन्हें हैशटैग्स के साथ तैयार करें ताकि वे ज्यादा लोगों के द्वारा देखे जा सकें।

कॅटेगरी क्या चुने ?

जब भी आप अपना अकाउंट क्रिएट करें अपने अपने टैलेंट और इंट्रेस्ट के हिसाब से ही केटेगरी चूज करें।

मोटिवेशनल या एडुकेशनल , म्यूजिक जोक्स,मीम्स  शेरो शयरी , हेल्थ एंड ब्यूटी जिसे आप आसानी और मन लगाकर कर पाएं

उसी से रिलेटेड पेज बनायें ,तभी आप जल्दी ग्रो कर पाएंगे अगर आप प्रोफेशनल अकाउंट रखेंगे तो ज्यादा लाभ मिलेगा , अगर

आपको समझ नहीं आ रहा है  कोनसी कैटेगरी चुने तो आप वीडियो क्रिएटर की कॅटेगरी को चुन सकते है।

कितनी पोस्ट डालनी चाहिए ?

वैसे को इंस्टाग्राम पर वीडियो या पिक्स अपलोड करने की कोई लिमिटेशन नहीं है मगर फिर भी आप अंधाधुन्द पोस्ट अपलोड
न ही करे तो ज्यादा अच्छा होगा। अगर आप पिक्स अपलोड कर रहे है तो आप एक बार में 10 पिक्स उपलोड कर सकते है ,
रील्स 3 सुबह तीन दोपहर तीन शाम में इससे अधिक पोस्ट न करें
जब आपका अकाउंट नया होता है तब आपको 8 से 10 वीडियो अपलोड तो करनी ही होंगी और क़्वालिटी का विशेष ध्यान
रखना होगा ,इंस्टाग्राम  पर जब कोई आपकी वीडियो या पिक्स को सेव या शेयर करता है।  तब  अकाउंट की रीच और
फोल्लोवेर भी बढ़ते है। अगर आपका कंटेंट लोगो को पसंद आता है लोग ज्यादा से ज्यादा टाइम आपकी प्रोफाइल पर बिता रहे
है , तब इंस्टाग्राम आपके अकाउंट कोज्यादा लोगो तक भेजता है।

इंस्टाग्राम पर कब पोस्ट करने का  सही समय कब होता  है ?

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने  का टाइम हम अपने ओडिन्स के हिसाब से देख सकते है, इनसाइट में आपको दिख जायेगा की
आपकी ऑडियंस किस टाइम ज्यादा एक्टिव रहती है।  वैसे मॉर्निंग में 6 से 7 बजे ज्यादा लोग ऑनलाइन होते है , और दोपहर
12 बजे से 1 बजे तक।  शाम को 6 बजे से लेकर 10 बजे तक का टाइम बहुत अच्छा होता है पोस्ट करने का इस टाइम पर
सबसे अधिक लोग एक्टिव रहते हैं।

कमेंट का रिप्लाई जरूर करें ?

जब भी आपकी पोस्ट पर कोई कमेंट करता है तब उसका रिप्लाई जरूर करें अगर आप कमेंट को लाइक या रिप्लाई नहीं
करते है तो हो सकता है फॉलोवर नेक्स्ट टाइम कमेंट न करे यदि आप कमेंट का रिप्लाई थैंक यू के साथ करते है , तो आपके
पोस्ट पर ज्यादा कमेंट आएंगे जिससे आपके अकाउंट की रीच अच्छी होगी और आपके फोल्लोवेर इनक्रीज़ होंगे।

कौनसे hashtag और कितने hashtag लगाने चाहिए ?

दोस्तों अगर हम इंस्टाग्राम पर 2022 में hashtag की बात करे जो सबसे ज्यादा रेकमेंडेड किये जाते है वो  इंस्टाग्राम के द्वारा
1. feelitreelit
2 .instagramreel
3 .instareel
4. feelkaroreelkaro
5 . reelindia
6 instagood
7 instalove
रील्स के लिए ये सभी hashtag comfortable होते है
10 या 12 हैशटैग का ही इस्तेमाल करें ये
अगर कोई फोटो अपलोड करते है तो
instapic
instapicture hashtag का इस्तेमाल जरूर करे

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के सात तरीके

 Conclusion निष्कर्ष

दोस्तों हमारा आर्टिकल instagram per followers Kaise Badhayen.या आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताएं अगर जानकारी अच्छी अलगी हो टी शेयर करें ,

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *