जैस्मिन भसीन जीवन परिचय

Jasmin Bhasin Biography in Hindi जैस्मिन भसीन जीवन परिचय

Jasmin Bhasin Biography in Hindi: जैस्मिन भसीन टीवी जगत की जानी-मानी कलाकार है। उनकी खूबसूरती के दुनिया में लाखों दीवाने है। आज हम आपको जैस्मिन भसीन से जुडी सभी जानकरियों को आपको विस्तारपूर्वक बताएँगे। जैस्मिन एक भारतीय मॉडल, टेलेविज़न एक्ट्रेस और मूवी एक्ट्रेस है। जैस्मिन ने अपने जीवन में कई सारी मूवीज और टीवी शोज में काम किये है।

Jasmin Bhasin Instagram Account

अगर हम जैस्मिन के इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो , इन्होने अपनी बेहतीन पोस्ट और आकर्षक लुक से अपने इंस्टाग्राम पर 84 लाख लोगो को जोड़ लिया है ,

चलिए आज हम आपको जैस्मिन भसीन का जीवन परिचय, जैस्मिन भसीन कौन है, उम्र, शिक्षा,अफेयर, पति, बच्चे करियर, परिवार, आदि के बारे में इस लेख को विस्तार पूर्वक पढ़ें ।

Jasmin Bhasin Facebook Accout

अगर जैस्मिन के ऑफिसियल फेसबुक अकाउंट की बात की जाये तो इन्होने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी ६४ लाख लोगो
को जोड़ लिया है ,इनके फेसबुक पर भी अच्छे फोटोज और वीडियो पोस्ट है , इन्होने दो लोगो को फॉलो किया हुआ है ,

जैस्मिन भसीन का जीवन, जन्म की तरीक और परिवार (Jasmin Bhasin Early Life, Birth & Family)

जैस्मिन भसीन का जन्म 28 जून 1990 को कोटा, राजस्थान,भारत में हुआ था। वह इस समय 33 साल (Jasmin Bhasin age) की है। वह एक सिख परिवार से पाली बड़ी है। जैस्मिन भसीन के पिता का नाम सुरपाल भसीन है और उनकी माँ का नाम गुरमीत कौर भसीन है। उनका एक भाई है जिनका नाम मनकरण सिंह है

जासमीन जीवन परिचय
पूरा नाम               जैस्मिन भसीन
निक नेमजैस्मिन
व्यवसाय              एक्ट्रेस और मॉडल
                                  शारीरिक संरचना
जैस्मिन भसीन height)से० मी०- 161, मी०- 1.61
हाइट –5′ 3  फीट इन्च 
वजन55 किलो
बॉडी मेज़रमेंट     34-27-34
बालों का रंग         ब्राउन
आँखों का रंग       काला
                                    व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि          28 जून 1990
जन्मस्थान         कोटा, राजस्थान, भारत
आयु      34 साल
धर्म        सिख
राशि      वृषभ)
होम टाउन            कोटा, राजस्थान, भारत
स्कूल    सेंट जेवियर्स हाई स्कूल
कॉलेज  संपदा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी, नवी मुंबई, कनाडा विश्वविद्यालय
शैक्षिक योग्यता  हॉस्पिटैलिटी में ग्रेजुएशन
होब्बी    डांसिंग, रीडिंग, कुकिंग
खाने की आदत   नॉन वेज

जैस्मिन भसीन की शिक्षा Jasmin Bhasin Education

जैस्मिन भसीन ने अपनी पढाई सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से की। वह पढ़ने में बहुत अच्छी थी ,उनका पढ़ने में बहुत मन लगता था ,उन्होंने अपनी पढाई अच्छे से की जिसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढाई संपदा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी,नवी मुंबई से की। इसके बाद उन्होंने कनाडा युनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन को पूरा किया। जान लीजिये ,जैस्मिन ने हॉस्पिटैलिटी से ग्रेजुएशन की हुई है।

करियर और संघर्ष Career and Struggle

जैस्मिन बहुत ही खूबसूरत होने के साथ साथ काफी सिंसर भी थी , इन्हे काफी कॉम्प्लीमेंट मिलते थे ,इन्होने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग की थी. उसके बाद उन्हें एक तमिल फिल्म का मौका मिला और उन्होंने अपनी पहली फिल्म वानम की । इसके बाद वह करोड़पति , वेटा और Beware of Dogs जैसी कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में नजर आईं ।

जेनिफर विंगेट जीवन परिचय

सभी फिल्मों के में जैस्मीन ने मुख्य भूमिका निभाई और ज़ी टीवी पर टशन-ए-इश्क के माध्यम से अपनी पहली TV seriesशुरू की । फिर वह दिल से दिल तक , दिल तो हैप्पी है जी जैसे कई टेलीविजन शो में मुख्य अभिनेत्री के रूप में अभिनय किया ।

उन्होंने नागिन 4 ,कसौटी जिंदगी की 2 और ये है मोहब्बतें , कुल्फी कुमार बाजेवाला जैसे कुछ लोकप्रिय शो में भी अभिनय किया ।वह रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 की कंटेस्टेंट भी रहीं ।

जैस्मिन भसीन अवार्ड और नॉमिनेशंस

Jasmin को fashion diva of the year at Iconic Gold Awards 2022अवार्ड से भी सम्मनित किया गया था

ज़ी रिश्ते अवार्ड – 2015 में मिला
गोल्ड अवार्ड – 2016 में मिला
गोल्डन पेटल्स अवार्ड्स – 2017 में मिला

जैस्मिन भसीन की फिल्मे
वानम
करोड़पति
बिवेयर ऑफ़ डॉग्स
दिलूणोदु
वेटा,
लेडीज एंड जेंटलमैन
जिल जंग जुक

टीवी सीरियल

टशन ए इश्क़ 223 videos

दिल से दिल तक
बॉक्स क्रिकेट लीग
दिल तो हैप्पी है जी
फियर-फैक्टर
खतरों के खिलाडी
नागिन
भाग्य का ज़हरीला खेल
फनहित में जारी
बैगबॉस

गाने Songs

तेरा सूट
पानी द गल
तू भी सताया जायेगा
तेनु याद करन
2 फ़ोन
पीने लगे
प्यार एक तरफ़ा
छन माहिया वे
प्यार करते हो

करियर Career
डेब्यू      तमिल फिल्म: वानम (2011)
टीवी शोटशन-ए-इश्क
म्यूजिक वीडियोतेरा सूट
Love Affair and others Information प्रेम प्रसंग और दूसरी जानकारी
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
बॉयफ्रेंड सूरज वाधवा (अफवाह) अली गोनी

जैस्मिन का बॉयफ्रेंड कौन है?

अली गोनी और जैस्मिन भसीन दोनों टेलीविजन के लोकप्रिय कपल हैं. दोनों अकसर एक दुसरे को डेट करते रहते हैं साथ में घूमते-फिरते देखा जाता है. और सोशल मीडिया पर भी फोटो अपलोड करते हैं।

सूरज वाधवा और जास्मिन की दोस्ती को लेकर भी काफी चर्च रही थी आपको बता दें की सूरज वाधवा और जैस्मिन भसीन का साल 2019 में ब्रेकअप हो गया था। दोनों के ब्रेकअप की ख़बरें खूब चर्चा में रही थीं। हालांकि सूरज वाधवा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था वह और जैस्मिन केवल दोस्त हैं इसके अलावा और कुछ नहीं। वह अब भी अच्छे दोस्त हैं, लेकिन अब उनकी बातें बहुत कम होती हैं।

परिवार और पसंद की चीजें Family and favourite things

  परिवार फैमिली
पिता      सुरपाल भसीन
माता     गुरमीत कौर भसीन
भाई       मनकरण सिंह
पसंदीदा चीजे
खाना     पिज़्ज़ा, डोनट्स, बटर चिकन, स्पेगेटी
फलआम
पसंदीदा  एक्टर               शाहरुख़ खान
एक्ट्रेस  कटरीना कैफ
गेम        क्रिकेट
सिंगर    लता मंगेशकर, कनिका कपूर
कलर     ब्लैक और वाइट
  

परिवार एवं जाति Jasmin Family and Cast

जैस्मीन एक शिक्षित और प्रगतिशील सिख परिवार से आती हैं। उनके इस करियर यात्रा में उनके परिवार ने बहुत सहयोग किया है। उनके पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं और उनकी माँ एक टीचर थीं। उसके एक भाई और माता पिता के अलावा दादी भी हैं , वो अपने दादी की बहुत लाड़ली हैं ।

जैस्मिन का हस्बैंड कौन है? who is jasmin’s Husband

जैस्मिन भसीन और अली गोनी दोनों की जोड़ी लोगो द्वारा बहुत पसंद की जाती है टिनसेल टाउन के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में जैस्मिन ने अली के साथ अपनी शादी की प्लानिंग पर बात भी की है।

Aly goni Instagram Account

अली गोनी के भी इंस्टाग्राम पर कम फोल्लोवेर नहीं हैं , उनको भी 55 लाख लोग फॉलो करते हैं

शायद आपको पता न हो अली गोनी और जैस्मीन भसीन को छोटे परदे के सबसे प्यारे जोड़ों में से एक माना जाता है। उन्होंने बिग बॉस 14 में एक-दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स को बयां भी किया और तब से एक साथ ही देखे जाते हैं।

और अपने प्रशंसकों द्वारा ‘जैसली’ के रूप में संबोधित किए जाने पर, जैस्मीन और एली ने प्यारी केमिस्ट्री के साथ प्रमुख कपल गोल को पूरा किया और सोशल मीडिया पर और पापराज़ी के साथ बातचीत के दौरान एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने में कोई गुरेज नहीं करते । बिग बॉस 14 के बाद से उनका रिश्ता और भी खूबसूरत और गहरा हो गया है।

जैस्मिन भसीन से सम्बंधित कुछ जानकारियां

Jasmin Bhasin एक मॉडल के साथ साथ एक एक्टर भी है। उन्होंने कई टीवी सीरियल और रियलिटी शो जैसे:
वर्ष 2019 में खतरों के खिलाड़ी 9,
वर्ष 2019 में खतरा खतरा खतरा,
वर्ष 2020 में फियर फैक्टर:

खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया और साल 2020 में बिग बॉस 14 में काम किया है।
उनका जन्म एक माध्यम वर्ग के परिवार में हुआ। उनका परिवार राजस्थान के कोटा में रहता है।
इन्होने अपनी पढाई की शुरुवात राजस्थान के एक प्राइमरी स्कूल से की थी।

अशनूर कौर का जीवन परिचय

रकुल प्रीत सिंह का जीवन परिचय

जन्नत ज़ुबैर परिचय

जैस्मिन ने अपने एक इंटरव्यू में यह बताया कि “उनके नाना और नानी साथ ही रखते है।मै राजा पार्क में पली बड़ी हूँ । मेरे नाना की बापू बाजार में एक दुकान भी है। मेरी माँ हर गर्मियों में हमे जयपुर में दादा दादी के घर ले जाती थी और वही हमारे नाना जी की दुकान भी थी

जहा जयपुरी लहंगे भी मिलते थे और हम उन्हें जयपुरी लहंगे पहनकर बहुत खुश होते थे। “
एक बार जैस्मिन अपने टीवी सीरियल की शूटिंग करके घर वापस लौट रही थी तो उनका बहुत बुरा एक्सीडेंट हुआ था।

उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में अपने एक्सीडेंट का जिक्र करते हुए यह बताया था कि “मेरी नई कार काफी तेज स्पीड से एक बाइक से बुरी तरह टकरा गयी थी मेरा ड्राइवर कार चला रहा था और यह हमारा अच्छा भाग्य था कि किसी को भी चोट नहीं आयी और लेकिन मेरी कार ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी

जैस्मिन को 2016 में टीवी सीरियल टशन ए इश्क़ के लिए दो बार गोल्ड अवार्ड भी मिला है।
बिग्ग बॉस 14 में कंटेस्टेंट के रूप में जैस्मिन एक दिन का 3 लाख रुपये लेती थी।
जैस्मिन को एडवेंचर स्पोर्ट्स करना बहुत पसंद है।
जैस्मिन कई पार्टियों में शराब पीती देखि गयी है।

The Times OF India ने जैस्मिन को Most Desirable Woman ऑफ इंडियन टीवी की लिस्ट में 16 नंबर पर रखा गया है
और साल 2019 और 2020 में मोस्ट डिजायरेबल वुमेन ऑफ इंडियन टीवी की लिस्ट में वह तीसरे स्थान पर रही।

ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिकन एक्सप्रेस में एक मार्केटिंग इंटर्न के रूप में काम किया। इसके बाद में उन्होंने हॉस्पिटैलिटी में इंटर्नशिप किया और जब वह एक इंटर्न के रूप में काम कर रही थी, तब उन्हें मॉडलिंग असाइनमेंट में काम करने का ऑफर मिला था।
उन्होंने विभिन्न प्रिंट विज्ञापनों और टीवी विज्ञापनों के लिए एक मॉडल के रूप में काम किया था ।

जब वह एक Jewellery Advertisement के लिए एक मॉडल के रूप में काम कर रही थीं तभी उन्हें एक तमिल निर्देशक ने देखा। जिसके बाद उन्हें वर्ष 2011 की तमिल फिल्म ‘वनम’ में एक भूमिका के लिए कास्ट किया।


उन्होंने विभिन्न दक्षिण भारतीय फिल्मों जैसे ‘करोदपति’ (2014), ‘वेता’ (2014), और ‘देवियों और सज्जनों’ (2015) में अभिनय किया है।
जैस्मिन भसीन को विभिन्न मैगज़ीन के कवर पेज पर जगह मिल चुकी है

इन्हे भी पढ़िए राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय

किम कर्दाशियन जीवन परिचय

काइली जेनर जीवन परिचय

सेलेना गोमेज़ जीवन परिचय

निष्कर्ष Conclusion

तो फ्रेंड्स ये थी जैस्मिन भसीन के जीवन से सम्बंधित कुछ जानकारी। आपको यह पोस्ट“Jasmin Bhasin Biography in Hindi जैस्मिन भसीन जीवन परिचय” कैसे लगी कमेंट करके जरूर बातें उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहने के लिए निटिफिकेशन को allow करें

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *