Sukhi Jeewan Jeene Ke Sutra

Sukhi Jeewan jeene ke sutra सुखी जीवन के मूल मंत्र

Sukhi jeewan jeene ke sutra :जीना है सुखी जीवन तो यह सात सूत्र जान लो दोस्तों आज हम आपको सुखी जीवन के लिए कुछ ऐसे सूत्र बताएंगे जो आपके जीवन में बहुत ही उपयोगी सिद्ध होंगे और आपअपना पूरा जीवन सुख में बिता सकेंगे जीवन जीने के लिए जो Basic formula हैं आप उनको हमारे इस Article में पढ़िए। सबसे

पहला और खास सूत्र।

सुखी जीवन के लिए 7 सूत्र | जीना है सुखी तो यह 7 सूत्र जाने

1.अच्छी सेहत Good health  Sukhi jeewan jeene ke sutra

सुखी जीवन जीने के लिए अच्छी सेहत का होना बहुत ही जरूरी है बिना अच्छे स्वास्थ्य के आप जीवन में कभी भी ना ही तो खुश
रह सकते हैं ना ही कभी तरक्की कर सकते हैं इसलिए आपको अपने जीवन में अपने स्वास्थ्य को बहुत ही महत्व देनी होगी

सबसे जो पहली प्राथमिकता है वह अपने स्वास्थ्य को ही देनी होगी अगर आप स्वस्थ रहते हैं तो आपका ब्रेन भी अच्छे से काम
करेगा अगर आप स्वस्थ होंगे तब आप अच्छे दिखेंगे खुश दिखेंगे तब आप अपने जीवन के लिए ज्यादा मेहनत कर पाएंगे और
ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर पाएंगे

ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करना आपके जीवन के लिए
बहुत ही ज्यादा आवश्यक है जितने ज्यादा से ज्यादा लोगों से आपके संपर्क होंगे आपका बिजनेस उतना ही ज्यादा अच्छा होगा
या कभी भी आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो जिन लोगों से आपके ज्यादा अच्छी संपर्क होंगे आप उनसे कभी भी मदद ले
सकते हैं।

2. अपने समय की कीमत को समझे Don’t waste your time.

आपके जीवन में समय की महत्वता बहुत ही ज्यादा है किसी भी कार्य को करने के लिए आपके पास उचित समय होना जरूरी
है उचित समय तभी होगा जब आप अपने समय को सदुपयोग करेंगे या अपने समय को बर्बाद होने से बचाएंगे अगर आप
अपना समय बर्बाद होने से बचाना चाहते हैं तब आप को टाइम मैनेज करना होगा अगर आप अपने समय को मैनेज कर पाते हैं
तब आपके पास बहुत ही अधिक समय होगा जब आपके पास बहुत अधिक समय होगा तब आप ज्यादा कार्य कर सकते हैं

 ज्यादा कार्य करने से आपका व्यापार बढ़ेगा और व्यापार बढ़ने से आप हमेशा खुश रहेंगे और ज्यादा समय होने की वजह
से ही आप अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं जिससे आपका परिवार भी आपकी वजह से खुश रहेगा यह छोटी
छोटी खुशियां ही जीवन को एक नया महत्व देते हैं अगर आप किसी को पैसा नहीं दे सकते हैं तो आप उसको अपना समय
देकर भी उसकी मदद कर सकते हैं

इसलिए अपने समय की हमेशा कद्र करें समय को कभी भी रेत की तरह अपने हाथों से ना
फिसलने दे अपने बचे हुए समय को अपने जीवन के लिए महत्वपूर्ण कार्यों में दें और सफल जीवन जियें अगर आप अपने समय को प्रबंधकरना सीख जाते हैं तो यह आपके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

3. अपना घर होना ।Sukhi jeewan jeene ke sutra

दोस्तों जीवन में अपना घर होना भी बहुत जरूरी है एक बहुत अच्छी कहावत भी है कि दूसरों के महल में गुलामी करने सेअच्छा है अपनी झोपड़ी में राज करना इसलिए जीवन में अपना घर होना बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर आपका अपना घर होगा

तब आप बहुत ही तनाव फ्री जीवन जी सकते हैं। अपना घर ना होना एक बहुत बड़ी दुखदाई समस्या है । जीवन में अपना घर होना  बहुत जरूरी है जब हमारा अपना घर होता है । तब हम अपना जीवन ।

4.रोज ध्यान करना Meditation daily

दोस्तों अगर आप Meditation करने की आदत बना लेते हैं और आप रेगुलर मेडिटेशन करते हैं यकीन मानिए आपके जीवन मेंआने वाली बड़ी से बड़ी समस्या को भी आप आसानी से सॉल्व कर सकते हैं मेडिटेशन थकान और तनाव दूर करने के लिए
बहुत अच्छा उपाय है ध्यान एक ऐसा मार्ग है जो हमें Spiritual जीवन में अग्रसर करता है साथ ही हमारे दिमाग में Neuron कोडिवेलप करता है जिससे हमारा Brain relax रहता है साथ ही साथ हमारे मस्तिष्क में नए विचार जन्म लेते हैं इसलिए जीवन में

किसी भी आदत को आप छोड़ दें लेकिन कभी भी मेडिटेशन करने की आदत को ना छोड़े इसको अपना डेली रूटीन में
शामिल करें ध्यान या मेडिटेशन जीवन के लिए या सुखी जीवन के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना हमारे शरीर को स्वस्थ
रखने के लिए संतुलित आहार ध्यान मेडिटेशन भी हमारे लिए उतना ही काम करता है जितना पौष्टिक भोजन हमारे शरीर को
एनर्जी प्रदान करता है।

5. हमेशा क्रोध से बचे avoid anger always

जीवन में क्रोध को वश में करना या किसी पर क्रोध ही ना करना बहुत बड़ा काम है अगर आप अपने क्रोध को नियंत्रित कर सकते हैं तो आप जीवन में किसी को भी नियंत्रित कर सकते हैं क्योंकि इंसान का क्रोध ही सबसे बड़ा शत्रु होता है जो इंसान के

बने बनाए काम को बिगाड़ सकता है अधिक क्रोध कई बार तो मनुष्य को इतना अंधा बना देता है उसे कुछ भी नहीं सोचता और भूत से परिवार जनों को या रिश्तेदारों को अपना दुश्मन बना लेता है बाद में उसको बहुत ज्यादा पछताना पड़ता है फिर एक

कहावत है जो याद आती है अब पाछे पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत इसलिए अपने जीवन में कभी भी क्रोध को अपने ऊपर हावी ना होने दें।

6. समझदार जीवन साथी Sensible life partner

जीवन में समझदार जीवनसाथी का होना बहुत जरूरी है अगर आप शादीशुदा हैं तब तो आपका जीवन आपके लाइफ पार्टनरके अनुसार अच्छा या बुरा हो सकता है अगर आपका लाइफ पार्टनर आपके अनुकूल है तब तो आपका जीवन स्वर्ग है अन्यथा आपका जीवन नर्क हो सकता है समझदार जीवन साथी के बिना जीवन बहुत ही ज्यादा वेस्ट हो जाता है।

समझदार जीवन साथी हैं आपके जीवन को महक सकता है वहीं दूसरी ओर अगर आपका जीवन साथी थोड़ा भी बुद्धिमान नहीं है तब आपका जीवन वेस्ट लगने लगेगा और आपके जीवन में हमेशा आपका नया बना रहेगा इसलिए लाइफ पार्टनर या जीवन साथी ऐसा हो जो आपकी भावनाओं की कद्र करें आप को समझे आपकी बातों को एग्री करें।शादी वाला जीवन गाड़ी के दो पहियों की तरह होता है अगर एक भैया अभी सही नहीं हो तो जीवन की गाड़ी सही नहीं चलती है।

7. दूसरों से घृणा का भाव कभी ना रखें Don’t jealous others

हमें जीवन में कभी भी किसी से घृणा नहीं  करना छोड़ दें। हमारा क्रोध एक जलते हुए कोयले की भांति होता है जैसे कोयले को हम जितनी देर हाथ में रखेंगे उतना ही हम घृणा की अग्नि में जलते रहेंगे । अगर किसी भी व्यक्ति को घृणा करते है तब हमअपने घृणा के स्वभाव से किसी को भी गले नहीं लगा पाते है।

जीवन में किसी की तरक्की को देखकर निराश ना हो ।

जीवन में किसी की तरक्की को देखकर निराश क्यों नही होना चाहिए ,किसी दूसरे की progress को देखकर निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि हर व्यक्ति का जीवन और समय अलग होता है। किसी की तरक्की देखकर हमें यह याद रखना चाहिए कि हर

किसी की स्थिति, और मेहनत भी अलग होती है। किसी की सफलता देखकर हमें प्रेरणा लेनी चाहिए, निराश नहीं होना चाहिए । हमें उनके संघर्ष और मेहनत को समझना चाहिए और अपने लक्ष्यों की दिशा में और भी मेहनत करनी चाहिए। अपनी प्रतिबद्धता में विश्वास रखना चाहिए और दूसरों की सफलता को अपने लिए एक प्रेरणा स्रोत बनाना चाहिए।

इन्हे भी देखे.. गुड मॉर्निंग कोट्स

 
 

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *