Jindagi ko kaise badlen टिप्स जो बदल दें जिंदगी?
Jindagi ko kaise badlen: जीवन में बहुत बड़े बदलाव के लिए हमें बहुत बड़े काम करने की जरूरत नहीं है। केवल छोटे छोटे महत्वपूर्ण काम जो आपके जीवन को बदल सकते हैं।
अगर आप अपनी पसंद की बेहतरीन जिंदगी जीने चाहते है तो इसे पूरा और ध्यान से पढ़ो ,ज्यादतर लोग अपनी जिंदगी से बोर हो चुके है या जैसी जिंदगी वो चाहते है वैसी नहीं जी पा रहे हैं।
जो कार्य करने के लिए कहा गया है , उन कार्य को पूरा करें , यकीन मानिये आप वो सब पा सकते हो जो आप पाने की इच्छा रखते हो। इस दुनिया में कुछ भी संभव नहीं है।
मौजूदा स्थिति से निकलना
इस बात पर ध्यान दें कि जीवन में क्या बदलाव किया जा सकता है। जिन चीजों को बदलना आपके वश में नहीं है ,उनके बारे में रोने-धोने से पता चलता है कि आप मौजूदा स्थिति में ही रहना चाहते हैं। अगर आप किसी मृत व्यक्ति पर रोते नहीं हैं, अगर आप उन स्थितियों का विलाप नहीं करते, जिन्हें बदलना आपके नियंत्रण में नहीं, तो आपको लगता है जैसे आपको कोई चिंता ही नहीं है।
इसी के चलते आप वैसा नहीं होना चाहते और उन चीजों को लेकर भी रोते रहते हैं जिन्हें आप बदल नहीं सकते। जिन चीजों को बदला जा सकता है, आप उनके बारे में कुछ भी नहीं करते। आपको ऐसे झूठ को को पकड़कर नहीं बैठना चाहिए।
अगर आप झूठ को बढ़ावा देना कम कर दें, तो सच अपने आप बढऩे लगेगा। कम से कम महीने में एक बार हर खास दिन पूरी जागरूकता के साथ देखें और अपने बारे में एक छोटी सी चीज का पता लगाएं, जो आप वास्तव में बदलना चाहते हैं। मसलन जब भी मैं भोजन करूंगा, उससे पहले दस सेकंड के लिए मैं भोजन के प्रति आभार व्यक्त करूंगा,
जो अब मेरा हिस्सा बनने जा रहा है। या जब भी मैं कोई चीज ग्रहण करूंगा, जोकि मेरे जीवन का एक आवश्यक हिस्सा है, जैसे धरती, पानी, हवा और मेरे आसपास की ऐसी ही कोई और चीज, तो मैं उसका कम से कम एक प्रतिशत की बचत करूंगा।
या जब भी मैं घर में प्रवेश करूँगा , हर बार मै अपने जूते साफ जरूर करूंगा। या मैं अपनी प्लेट में उतना ही भोजन लूंगा, जितना मैं खा सकता हूं। ये छोटी-छोटी बातें आपके जीवन की दिशा बदल देंगी और आपको एक अलग स्तर पर ले जाएगी।
झूठ को ख़त्म करो
सच के साथ संबंध स्थापित करने और उसकी ओर बढऩे का मतलब यह है कि जो कुछ भी झूठ है, उसे नष्ट कर दिया जाए, उसे खत्म कर दिया जाए। बस दो पल खर्च करके अपने बारे में कम से कम एक ऐसी चीज ढूंढने की कोशिश कीजिए, जो अपने जीवन के लिए जरूरी नहीं है और उसे आज ही खत्म कर दीजिए।
देखिए, खत्म करने से मतलब ये नहीं है कि आप अपने किसी ऐसे व्यक्ति बारे में जिसे आप पसंद नहीं करते ,अपनी किसी दुश्मन के बारे में या अपने पड़ोसी के बारे में सोचना शुरू कर दें। आपको अपने भीतर की किसी ऐसी चीज को मारना है, जो आपके जीवन के लिए उपयोगी नहीं है।
कुछ ऐसा जैसे कि ‘मैं अपने क्रोध को ख़त्म कर दूंगा।’ अगर आप किसी चीज को ख़त्म कर रहे हैं तो यह वास्तव में नष्ट होना चाहिए यानी कल को यह लौटकर न आए।
विचार से कैसे बदले अपनी जिंदगी ?
जो आपको अपनी जरूरत की चीजें हैं जैसे फोन कंप्यूटर घर गाड़ी बंगला बैंक बैलेंस या जैसा आप बनना या होना चाहते हैं उसे आप एक डायरी में लिख लीजिए।
अब इन सब चीजों में सबसे छोटी चीज को देखिए उसके लिए पाने के लिए ,कोशिश करिए मेहनत कीजिए, दिन रात एक कर दीजिए कुछ ही दिनों में या महीने में वह चीज आपके पास होगी ।
अब जरा सोचो आपने अपनी डायरी में जितनी सारी चीजें लिखी हैं इन सब चीजों में से आपने एक को पा लिया है अब आप दूसरे नंबर की चीज जो पहली वाली चीज से थोड़ी महंगी है उसके लिए प्रयास कीजिए आप देखेंगे आपने वह चीज पहली वाली चीज के मुकाबले जल्दी हासिल करली है ।
Thoughts for business. (jindagi ko kaise badlen?
आप अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं उसको भी आप डायरी में नोट कर सकते हैं और आपको हर रोज एक प्रयास करना होगा और शाम को लिखना होगा कि आज तुमने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए क्या प्रयास किया ।
आपको रोज एक कदम आगे बढ़ना होगा अगर आप रोज एक कदम आगे नहीं बढ़ते हैं तो बिजनेस का एक रूल होता है कि आप उससे एक कदम पीछे हो जाते हैं ।
जवानी में करने वाले महत्वपूर्ण काम क्या हैं
आपने अक्सर देखा होगा जब भी आप कोई विचार करते हैं या कोई बात सोचते हैं तब धीरे-धीरे वह चीज तुम्हारी लाइफ में एक्जिस्ट करने लग जाती है। अपने ब्रेन की पावर को अनदेखा मत कीजिए ब्रेन की पावर का इस्तेमाल कीजिए अपने विचारों की शक्ति का इस्तेमाल चीजों को आकर्षित करने में कीजिए
लेकिन आपके विचार की शक्ति तब ही काम करेगी जब आप उसके लिए Effort लगाएंगे ऐसा नहीं है कि आप बैठे रहे और सोचते रहे कि वह चीज मिल जाए विचार भी आपके तब ही काम करेंगे जब आप शारीरिक श्रम करेंगे ।
Nothing is impossible. How to change your life?
कोई भी चीज आपके लिए नामुमकिन या असंभव नहीं है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप कुछ भी सोचने लग जाए। हम सबके पास कुदरत के द्वारा दी हुई एक अद्भुत शक्ति है जो कुदरत ने सभी को दी है वह सोचने विचारने की शक्ति जिससे हम चीजों को आकर्षित करते हैं ज्यादातर चीजें जो हमारी लाइफ में एडजस्ट करती हैं वह हमारे द्वारा ही आकर्षित की गई होती है ।
आज आपके पास जो भी है जितना भी है जैसा भी है सब आपके द्वारा ही आकर्षित किया गया है या जो आपके पास नहीं है उसके लिए आपने कोई विचार ही नहीं किया या विचार किया तो उसके लिए ज्यादा कोशिश नहीं की ।
विचार के साथ अभ्यास का बहुत गहरा रिश्ता है आपने देखा होगा एक जैसे दो कद काठी वाले लोग देखिए जिसमें से एक व्यक्ति किसी ऐसे काम में निपुण होता है जिसमें दूसरा निपुण नहीं होता या उसे नहीं कर पाता है ,उसका कारण यही होता है कि उसने उस पर विचार किया होता है और उसके लिए बहुत ज्यादा अभ्यास किया होता है
Power of thoughts and practice
कभी कभी कोई व्यक्ति 10 फीट से छलांग लगा सकता है और उसे कुछ नहीं होता वही दूसरा व्यक्ति अगर 5 फीट की ऊंचाई से भी छलांग लगा दे तो पैर में चोट लग जाती है या मौज आ जाती है उसका रीजन यही होता है जो इस काम को आसानी से कर पा रहा होता है उसने उस पर बहुत ज्यादा अभ्यास किया होता है जो नहीं कर पाता उसने उसके ऊपर अभ्यास नहीं किया होता ।
हम जो सोचते हैं वही बन जाते हैं यही हमारे विचारों की शक्ति होती है अपने विचारों की शक्ति को अनदेखा ना करें विचारों की शक्ति को महत्वपूर्ण समझे और उस पर काम करें और उसे अमल में लाएं आप देखेंगे कि हर वह चीज जो आपको असंभव लगती थी धीरे-धीरे आपकी लाइफ मोजूद होने लग जाएगी ।
Accept your Problems
आप अपने विचारों से भूतकाल को नहीं बदल सकते लेकिन अपने Future को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं आप अपने भविष्य को अपने हिसाब से चला सकते हैं अब अगर आप देखें आपकी जिंदगी में जितनी भी समस्याएं हैं या कमियां हैं वह सब आपकी खुद की वजह से हैं किसी दूसरे की वजह से नहीं कहीं ना कहीं आप खुद ही जिम्मेदार हैं
आप की बनाई हुई सारी समस्याएं आपकी ही है किसी दूसरे की नहीं उसके लिए तुम खुद जिम्मेदार हो।ज्यादातर चीजों के बारे में शिकायत करने से अच्छा है कि आप उनको अपने हिसाब से बदलने की वजह खुद को बदलें और भीतर चीजों को अपनी लाइफ में आकर्षित करें।आप जिन चीजों के बारे में जितने ज्यादा आवेश से सोचते हैं वह चीजें उतनी ही जल्दी हमारी ओर Attract हो जाते हैं।
What is your wish
क्या आप एक Luxury car की इच्छा रखते हैं क्या आप एक बड़ा सा घर की इच्छा रखते हैं क्या आप बहुत ही सुंदर जीवन साथी की इच्छा रखते हैं क्या आप अपने व्यापार को बहुत तेजी से चलाना चाहते हैं।
तो शुरू कर दीजिए अपने सकारात्मक विचारों के साथ जीना सकारात्मक विचार नकारात्मक विचार के मुकाबले सैकड़ों गुना ज्यादा ताकतवर होता है अगर आप हर चीज को Positive दृष्टि से देखेंगे तो आपकी लाइफ में चीजें सही होने लगेंगी।हम 1 दिन में हजारों लाखों विचार करते है । जिस चीज के बारे में सबसे ज्यादा विचार किया होता है वही हमारी लाइफ में
आने की संभावना बढ़ जाती है ।अच्छे विचारों के साथ अपनी लाइफ को जीना स्टार्ट कीजिए अच्छे अहसास के साथ हमेशा रहिए अच्छा महसूस कीजिए आप जैसे हालात के साथ रहेंगे जैसा हालात आप अपनी जिंदगी में महसूस करेंगे अब वैसे ही बनते चले जाएंगे।
विचार बनाए जिंदगी । विचारों को बनाइए अपने आपको की सीढ़ी। विचारों को बनाओ अपने सपनो का ब्रिज।विचारों को बनाओ अपना हथियार।और आसान कर लीजिए वो सब जो अब तक आपको लगता था अब तक नामुमकिन ।और सुनहरा कर लीजिए अपना भविष्य ।
विनम्र बनो Be Polite
जिंदगी में विनम्र होना बहुत ही आवश्यक है , अगर आप अपने व्यवहार को अच्छे से प्रदर्शित करते हो , तो आप हमेशा ही प्रशंशा के पात्र बनोगे वही आगे बढ़ता है , जो विनम्र होता है , वही सम्मान पता है , व्यक्ति को उसके निनम्र व्यवहार से ही जाना जाता है , उसे विनम्रता से ही अपना परिचय देना चाहिए ,
जितना विनम्र रहोगे , उतना ही सफलता के द्वार खुलेंगे , कोई भी आपके निनम्र व्यवाहर को देखकर आपकी मदद के लिए न नहीं कह पायेगा , जब कभी भी आपको किसी की मदद की जरूरत होगी , मिल जाएगी ,जो विनम्र नहीं होते उनको कोई भी पसंद नहीं करता न ही उनके साथ रहना पसंद करता है ,
नकारत्मक लोगो से दूर रहे Avoid always negative people
जो लोग आपको बात बात पर Demotivate करे आपके मनोबल को तोड़े ऐसे लोगो से हमेशा ही दूर रहना चाहिए , गलती से भी ऐसे लोगो का साथ ना करें , ऐसे लोग न ही तो जिंदगी में अपने लिए कुछ करते है न ही आपको कुछ करने देंगे ,
क्योकि जब हम अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते है , तब हमे अच्छे दोस्त और अच्छे लोग चाहिए , नेगेटिव पीपल नहीं
अपने लक्ष्य के प्रति ऑनेस्ट बनो Be Honest about your Goal.
जिंदगी में चाहे कैसे भी सिचुएशन क्यों न आये आपको अपने गोल को कभी नहीं छोड़ना चाहिए , अपने लक्ष्य से प्रेम करो अपने लक्ष्य के लिए मेहनत करने से कभी भी पीछे मत हटो , अभी लोग आपके लक्ष्य पर भले ही हसे लेकिन जब आप अपने लक्ष्य को पा लोगे बुराई करने वाले लोग आपको सलूट करेंगे , आपकी असली सफलता अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में है ,
हमेशा याद रखना अपने लक्ष्य से बढ़कर कुछ नहीं अपने लक्ष्य के साथ कभी समझौता मत करो , अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए अपने आप से बेईमानी मत करो , लक्ष्य आपका है तो संघर्ष भी आपका ही होगा , संघर्ष आपका होगा तो जीत भी आपकी ही होगी , जीत आपकी होगी तो खुशिया भी आपकी होगी ।
नए स्किल्स सीखो Learn new skills
जिंदगी में आगे बढ़ना है , तो आपको अपनी क्षमता और अपना ज्ञान को बढ़ाना होगा , New skills सीखने होंगे ,स्किल्स आप समय के अकॉर्डिंग या अपनी क्षमता के अनुसार सीख सकते है , आपको क्या करना अच्छा लगता है , जिसमे आपकी रुचि है , आप वही सीखे , जिस फील्ड में आप जाना चाहते हो , उसी का ज्ञान बढ़ाओ ,
Technology के युग में स्किल्स की भरमार है , सबसे जरूरी है Communication skills ये स्किल आपको जरूर आना चाहिए कम्युनिकेशन स्किल के बिना आप कोई भी काम या Business grow नहीं कर सकते हो इसलिए पहला और महत्वपूर्ण स्किल्स जरूर सीखें Team work skills भी बहुत मायने रखता है लाइफ में आगे बढ़ने के लिए ।
गलतियों से सीखो Learn from mistakes.
गलतियों से सीखना हमे मजबूत बनाता है ,गलती करने से कभी न डरे , गलतियां इस बात का सबूत है,की आप कोशिश कर रहे है ,जो जिंदगी में कुछ करना चाहता है , गलती भी उसी से होती है , निकम्मो की जिंदगी तो दूसरो की गलतियां ढूंढ़ने में ही निकल जाती है , गलतियां भी वही करता है, जो अपनी जन्दगी में कुछ सीख रहा हो या कुछ नया करने की कोशिश कर रहा हो
और आदमी तो गलती का पुतला है , आगे बढ़ने के लिए गलतियां भी जरूरी होती है ,ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जिसने कभी गलती नहीं की हो।
इन्हे भी पढ़ें..विद्वान अहंकारी और मूर्ख को वश में कैसे करना है।
निष्कर्ष Conclusion
दोस्तों हमने अपने इस आर्टिकल “Jindagi ko kaise badlen”में बताया की कैसे आप अपने विचारो से खुद को कैसे बदल सकते है हम आशा करते है अपने पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ा होगा ।
फिर भी आपको कोई कमी लगी हो या आर्टिकल में कोई दिशाहीन करने वाली बात लगी हो तो हमे कमेंट में जरूर बताये हमे अपनी गलतियो में सुधार करने का अवसर मिलेगाऔर हम आपके लिए ज्यादा से अच्छा आर्टिकल आपको दे सके।