jindagi me kamyab kaise ho ?

jindagi me kamyab kaise ho ?

jindagi me kamyab kaise ho ?:आज के समय में हर कोई कामयाब होना चाहता है ,सबको कामयाबी चाहिए ,लेकिन सबको नहीं मिलती क्योंकि सबको मालूम नहीं है ,तरीके क्या है , सबको मालूम नहीं होती कुछ ऐसी बाते ,जो इतनी कठिन नहीं मगर ज्यादातर लोग अलसी हैं , सभी सफल लोग सफल होने के तरीके बताते हैं , मगर कोई कोशिश नहीं करता। क्योंकि उन्हें भी पता है सभी अलसी हैं।

Be punctual समय के पाबंद रहे ।

समय का पाबंद व्यक्ति हमेशा जीतता है हमेशा सम्मान पाता है, और समय से कार्य करने वाले व्यक्ति का कोई भी काम
कभी नहीं बिगड़ता है दरअसल देखा जाए तो एक समय का सही इस्तेमाल ही हमें काम्या बनाता है अगर हम अपने सभी कार्य
समय से पूरा करें तो हमें कोई भी काम बोझ नहीं लगेगा आपने एक कहावत भी सुनी होगी जो समय की कद्र करता है समय
उसकी कद्र करता है।

अनेकों महान लोगों ने समय को अमूल्य बताया है समय को धन बताया है एक दोहा आपने सुना होगा
काल करे सो आज कर आज करे सो अब पल में प्रलय होएगी बहुरि करेगा कब।समय रहते काम को निपटा दिया जाये ,  कार्य सही होता है ,

jindagi me kamyab hone ke niyam

Jindagi me kamyab kaise ho ?

इसका मतलब यही है कि जो काम आप कल पर डालने वाले हो या जो काम कल करने वाले हो और काम आज पूरा किया जा
सकता है तब उसे आज ही पूरा करें क्योंकि समय का कोई भरोसा नहीं कब क्या विपत्ति आ खड़ी हो जाए इसलिए जो काम
आप अपने समय से पूरा कर देंगे वह अच्छे से पूरा हो जाएगा और कोई बाधा भी नहीं आएगी इसलिए कभी भी अपने समय
को पूरा करने में देर नहीं करनी चाहिए हमें समय की कीमत को समझना चाहिए अगर हम अपना समय बर्बाद करते हैं तो हम
अपना धन बर्बाद करते हैं गया हुआ पैसा वापस आ सकता है लेकिन गया हुआ समय अर्थात बर्बाद किया हुआ समय कभी
वापस नहीं आ सकता इसलिए समय के साथ वफादार रहें समय के प्रति ईमानदार हैं समय की कद्र करें।

खुद को हमेशा बेहतर समझे Don’t underestimate yourself

 
कितनी बार हमारे साथ ऐसा होता है हम किसी कार्य को करने में पूरी तरह समाप्त होते हैं लेकिन हमारे कमजोर
 
आत्मविश्वास की वजह से हम उस कार्य को करने से मना कर देते हैं या करना नहीं चाहते तब अक्सर हमें विफलता का मुंह
 
देखना पड़ता है भले ही हमसे कोई कार्य ना हो पाए लेकिन शुरुआत में ही हार नहीं माननी चाहिए कोशिश तो कम से कम
 
जरूर करनी चाहिए किसी भी काम को करने में हमें सफलता ना मिले यह अलग बात है लेकिन अगर हम कोशिश ही ना करें
 
यह तो गलत बात है।इसलिए अपना आत्मविश्वास कभी भी कम ना होने दें अगर आप अपने आप को अंडरस्टीमेट करते रहेंगे
 
तब आप अपने अंदर
 
एक हीन भावना भर लेंगे तब आप अंदर से दुखी रहने लगेंगे और दुखी व्यक्ति कोई भी कार्य को पूरे मन लगाकर नहीं कर
 
सकता और कोई भी कार्य मन लगाकर ना किया जाए तो वह कार्य कभी पूरा सफल नहीं होता है यदि आपको लगता है कि
 
किसी भी कार्य को करने के लिए आपको ज्यादा एफर्ट लगाना पड़ेगा तो उस कार्य को आप ज्यादा एफर्ट या ज्यादा समय लगा
 
कर पूरा करना चाहिए।
 

सही समय का इंतजार कभी ना करें !Don’t wait right time.

 
सही समय का इंतजार कभी ना करें !
 
समय कभी भी हमारे अनुकूल नहीं होता है हम अक्सर सही समय के इंतजार में अपना काफी समय बर्बाद कर लेते हैं समय
 
कभी सही नहीं होता बल्कि जो समय होता है उसे ही सही करना पड़ता है कई बार हम सही समय के इंतजार में अपने आप को
 
बहुत पीछे ले जाते हैं और सही समय का इंतजार में अपने कार्य को टालते रहते हैं तब तक कोई और उस कार्य को कर लेता है
 
और सफल हो जाता है ।
 

jindagi me kamyab kaise ho ?

 
इसलिए सोचने में या सही समय का इंतजार करने में कभी भी अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए समय को ही हमें अपने
 
अनुकूल बनाना पड़ता है जिंदगी में बेहतर समय या सब कुछ ठीक होने जैसा कुछ नहीं होता इसलिए बिना देरी लगाए बिना
 
सही समय का इंतजार किए हमें कार्य को पूरा कर लेना चाहिए कई बार हम अपने बिजनेस को लेकर स्ट्रैटेजी तो तैयार कर
 
लेते हैं लेकिन सही समय के इंतजार में हम उस कार्य को कभी शुरू ही नहीं कर पाते हैं गर्मी होती है तब हम सोचते हैं अभी
 

काम को टालने की आदत छोड़ें

 
 
बहुत ज्यादा गर्मी है थोड़ी गर्मी कम हो जाए तब स्टार्ट करेंगे , फिर गर्मी कम हो जाती है तो बरसात आ जाती है फिर सोचते हैं
 
कि बरसात निकल जाए तब स्टार्ट करेंगे कि बरसात में तो स्टार्टअप सही नहीं है बरसात में काम स्टार्ट करना अच्छा नहीं है
 
चलेगा ही नहीं बरसात खत्म होती है तो सर्दी आ जाती है सर्दी में भी फिर वही सोचना कि सर्दी बहुत है थोड़ी सर्दी कम हो जाए
 
तब स्टार्ट करेंगे ऐसे ही सोचते सोचते हैं हम समय को बर्बाद करते रहते हैं और कभी शुरुआत ही नहीं कर पाते इसलिए हमेशा
 
याद रखो , समय कभी भी हमारे अनुकूल ना है ना था ना होगा काम करके ही हमें उसे अपने अनुकूल बनाना होता है।

Calm in every situation हर स्थिति में खुद को शांत रखें

Calm in every situation !
 
हमे खुद को शांत रखना आना चाहिए अगर हम अपने आप को विपरीत परिस्थितियों में भी शांत रख पाते हैं तब हम किसी भी
 
समस्या का सामना कर सकते हैं हमारे जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव आते जाते हैं अगर हम अपने आप को उन उतार-चढ़ाव
 
में कमजोर कर लेंगे या अपना मनोबल गिरा लेंगे तब हम कामयाबी को कभी भी हासिल नहीं कर सकते हैं इसलिए कोशिश
 
करें अपने आप को हर स्थिति में शांत और खुश रखने की कोशिश करें। शांत मन की शक्ति को पहचाने ।शांत मन हमेशा
 
शान्ति लाता है । अशांत मन उपद्रव लाता है

   

Be positive always सकारात्मक रहे

                                    

हमेशा पॉजिटिव रहे सकारात्मक सोच, व्यक्ति को रचनात्मक बनाती है । हमारे  सकारात्मक विचारों की शक्ति ही हमें सफल
 
बनाती है किसी भी कार्य को करने के लिए सकारात्मक सोच का जरूरी होना बहुत महत्वपूर्ण है यदि हम सकारात्मक
 
दृष्टिकोण अपनाएंगे तो हमारे सक्सेस के अवसर ज्यादा होंगे।
 

Think before you speak सोच समझकर बोले।

दोस्तों अक्सर हमारी सफलता में हमारी जुबान ही बाधा बनती है इसलिए हमें सोच समझकर ही मुंह खोलना चाहिए व्यक्ति
 
अपने नाम से नहीं बल्कि अपने अच्छे व्यवहार से जाना जाता है अच्छे बर्ताव से जाना जाता है।इसलिए जब भी मुंह खोलने
 
कुछ अच्छा ही बोले हमारी वाणी ही हमारे लिए सफलता का द्वार खोलती है , कहते हैं ना कि व्यवहार से ही अच्छा व्यापार
 
बनता है .और अच्छा  व्यवहार बनाने के लिए अच्छी वाणी होना अच्छी बातें करना बहुत महत्वपूर्ण है
 
 
 
हम बातों के द्वारा ही किसी को भी अपना बना सकते हैं एक मीठी बोली के कारण ही हम परायो को भी अपना बना सकते हैं
 
और एक कड़वी बोली के कारण अपनों को भी पराए कर देते हैं और हमारे जीवन में यह सब चीजें दुख का कारण बनते हैं
 
इसलिए सोच समझकर बोलना चाहिए तोल कर बोलना चाहिए इंसान को बोलना सीखने में 2 साल लगते हैं लेकिन कब क्या
 
बोलना है यह सीखने में पूरी जिंदगी गुजर जाती है। कबीर दास जी का एक दोहा आपने सुना होगा ऐसी वाणी बोलिए मन का
 
आपा खोए और उनको भी शीतल करे आपहु शीतल होय।
 
 
 
इसका अर्थ है हमें ऐसी मधुर वाणी का या मीठे शब्दों का उपयोग करना चाहिए कि कोई भी आपकी बातों को सुनकर आपकी
 
मधुर भाषा का प्रेमी हो जाए किसी का भी मन मोह लें ऐसी बातें कीजिए और मधुर वाणी से अच्छी बातें करने से अपना मन
 
भी शांत और स्थिर हो जाता है।

Read books everyday रोज किताबें पढ़ें

Read books everyday
 
किसी भी रिचेस्ट पर्सन को देख लीजिए उनकी सबसे अच्छी आदत यही होती है कि वह रोज किताबें पढ़ते हैं क्योंकि किताब
 
भी हमारी सबसे अच्छी दोस्त होती हैं किताबें पढ़ने की आदत आपको ज्ञान से सराबोर कर देती हैं आपकी मर्जी का स्तर बढ़
 
जाएगा जब आप रोज किताबें पड़ेंगे अच्छी किताबें पढ़नी हमारे ज्ञान के लिए उतनी ही जरूरी है जितना हमारे शरीर के लिए
 
अच्छा भोजन।
 
एक किताब जो रॉबर्ट कियोसकी द्वारा लिखित है और बेस्ट सेलर हम भी है जो बहुत ही प्रसिद्ध किताब है rich dad poor
 
dad  दूसरी किताब how to talk to anyone , तीसरी किताब बिलीव इन योरसेल्फ ऐसे ही कई फेमस बुक्स हैं जो आप पढ़
 
कर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हो जैसे एक किताब one day life will change, power of your subconscious mind 
 
etc.  और भी हजारों लाखों ऐसी फेमस बुक्स है जो आपका सोचने समझने का नजरिया ही बदल देंगी और आपके ज्ञान को
 
एक नया विस्तार देंगी।
 

Conclusion निष्कर्ष ।

इस  jindagi me kamyab kaise ho ?आर्टिकल में हमने आपको कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें बताई हैं जिन्हें आप अपने
 
जीवन में अपनाकर सफलता की सीढ़ी चढ़ सकते हैं और अपना जीवन सुखी बना सकते हैं अगर आपको यह आर्टिकल पसंद
 
आया हो तब आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं या आपको हमारे इस आर्टिकल में कोई गलती मिली हो या कोई कमी लगी हो
 
तो भी आप कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।
 
 
 

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *