Khud ko Behtar kaise Karen खुद को बेहतर कैसे करें

khud ko Behtar kaise Karen:अगर आप खुद को बेहतर करना चाहते हो तो ये तरीके अपना लीजिए आप खुद को बेहतर और आगे पाओगे।जीवन के बारे में अपना दृष्टिकोण सही करें,जीवन की महत्वता को समझे,जीवन में सम्भावनाओ का लाभ उठाओ , जीवन को कैसे और बेहतर कर सकते है, सीखो ।

एक बेहतर जीवन ही हमे अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करता है , अगर आप भी कुछ बेहतर करना चाहते है तो खुद को बेहतर करें ।

टीवी देखना बंद कर दें stop watching TV

आपको टीवी देखना बिल्कुल बंद कर देना होगा क्योंकि ज्यादातर टीवी देखने में हमारा समय बर्बाद होता है इसलिए टीवी देखना बिल्कुल बंद करना होगा या जरूरत के हिसाब से देखें।जो समय बचता हो उसको खुद को अपडेट करने में लगाएं।

टीवी वह दिखाता है , जो वह दिखाना चाहता है। Internet वह दिखाता है , जो आप देखना चाहते हो। समझदार लोग अच्छे चीजे अपने हिसाब से देख लेंगे।टीवी देखना कही न कही हमारे दिमाग पर Negative प्रभाव भी छोड़ता है।

रोज एक घंटा व्यायाम करें Take Exercise an our daily.

सुबह के समय या शाम के समय एक घंटा Exercise जरूर करें एक्सरसाइज करने से हमारा शरीर Active रहेगा जिससे हम अपने सभी काम अच्छे से और समय पर कर पाएंगे और हमारे बीमार पड़ने के चांस भी बहुत कम रहेंगे जिसकी वजह से हमारा समय और पैसा दोनों बच जाएंगे। अगर हम अपने Health का ध्यान नहीं रखेंगे तो हम जीवन का भरपूर आनंद नहीं ले पाएंगे ।

नए स्किल्स सीखें learn new skills.

हमेशा कुछ नया सीखते रहना चाहिए अगर आप कुछ नए स्केल सीखते हैं तो यह आपकी पर्सनैलिटी को तो बढ़ावा देगा ही साथ ही खुद को बेहतर करने में मदद करेगा आज के समय में Technologyसे संबंधित कोई भी स्किल सीख लीजिए आपको बहुत ही ज्यादा फायदा मिलेगा क्योंकि अब सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है कोई भी ऑनलाइन कोर्स कर लीजिए ।

हर रोज किताब पढ़े Read books daily

रोज किताब पढ़ने की आदत डाल लीजिए अगर आप किताब पढ़ने की आदत डाल लेंगे इससे आपके ज्ञान में वृद्धि होगी जब आपके Knowledge में वृद्धि होगी हर जगह विशेष सम्मान पाएंगे क्योंकि ज्ञान की हमेशा ही कद्र होती है क्योंकी गरीब व्यक्ति गरीब होते हुए भी Rich होता है।आप फाइनैंशल बुक पढ़िए Financial book आपको बिजनेस ,Money management सिखाएंगे और आपकी लाइफ बेहतर होगी।

किताबे पढ़ना आपको सबसे अच्छा आउटपुट देगा जीवन के प्रति आपका सही नजरिया ही बदल जायेगा , जितनी ज्यादा ज्ञानवर्धक किताबें पढोगे उतने ज्यादा खुद को बेहतर बना पाओगे। Khud ko Behtar kaise Karen करने का सबसे अच्छा तरीका है

लोगो से बात करना सीखें। Learn to talk people.

लोगों से बात करना एक कला होती है अगर आप लोगों से बात करना सीख जाते हैं तो आप कोई भी Business आसानी से कर सकते हैं इसलिए जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा लोगों से बात करें ज्यादा से ज्यादा लोगों से बात करेंगे तो लोगों को पहचानना सीख जाओगे लोगों को पहचानना भी एक कला होती है इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ बात करें।

अपना कोई लक्ष्य बनाओ और और उसके लिए काम करो Get a Goal and work for it.

अपना कोई लक्ष्य निर्धारित करें क्योंकि बिना लक्ष्य के आप जीवन को सही तरीके से नहीं जी सकते इसलिए जीवन में एक लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है।बिना लक्ष्य के अब एक कटी हुई पतंग की तरह होते हैं।अपने लक्ष्य के साथ कभी भी समझौता नहीं करना चाहिए अपने लक्ष्य को हर हाल में पाना चाहिए।

इन्हे भी देखें2024 के ये संकल्प संकल्प बनाएंगे आपको फौलाद !

चाणक्य द्वारा बताई गयी कुछ ऐसी बातें जो , विद्वान अहंकारी और मूर्ख को वश में कैसे करना है।

समय को कैसे व्यवस्थित करें

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों आपको यह आर्टिकल “Khud ko Behtar kaise Karenखुद को बेहतर कैसे करें”पढ़कर कैसा लगा अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताएं, इस पोस्ट को दुसरे लोगो के साथ शेयर भी करें।

दोस्तों अगर हमे अपना जीवन बेहतर करना है तो उसके लिए निरतर मेहनत करनी होगी ,बिना परिश्रम कुछ हासिल नहीं कर सकते। हमे अच्छा जीवन जीने के लिए अपने स्किल्स पर काम करना होगा , अपने आप को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखना होगा।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *