Kya bhoot hote hai ?भूत कैसे होते हैं ? क्या भूत दोस्त बन सकते है ?
आसान भाषा में कहें तो भूत (ghosts) एक अवस्था है जिसे लोग विभिन्न Culture और धार्मिक तथा आधुनिक कल्चर में मानते हैं। भूतों के बारे में अलग अलग मान्यताएं और कल्पना हैं और इनके किस्से अलग-अलग समाजों में पाए जाते हैं, और यह सभी संस्कृतियों और धर्मों के अनुसार अलग हो सकते हैं। यहाँ कुछ प्रमुख प्राथमिक धारणाएं हैं:
आधुनिक दृष्टिकोण (Modern Perspective)
आधुनिकता में, भूतों का अस्तित्व अधिकतर दिखाई न देने वाली शक्तियों या आत्मा के रूप में नहीं माना जाता है, बल्कि इसे मानवीय मनोबल और मानसिक स्वास्थ्य के ख़राब होने के लक्षण माने जाते हैं
आत्मा का अंतरात्मा (Spirit of the Departed): कुछ स्थान और सांस्कृत्यों में और धर्मों में यह माना जाता है कि जब कोई व्यक्ति मरता है, तो उसकी आत्मा या अंतरात्मा भूत बन जाती है और वह संसार में घूमती रहती है।, और आत्मा कभी भी किसी व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर सकती है।
अपराधियों की आत्मा (Restless Spirits): कुछ सभ्यताओं में यह माना जाता है कि जो व्यक्ति अपराध करके मरता है, उसकी आत्मा संतुलित नहीं रहती और वह भूत बन जाता है, जो अपने पापों के कारण दुनिया में भटकता रहता है, इन मान्यताओं में कितनी सच्चाई है यह कोई नहीं जानता।
भूत सच में कैसे होते हैं ? क्या भूत दोस्त बन सकते है ?
पुराने समय से ही भूतो को लेकर हमारे मन में अलग अलग भ्रांतियां है , अक्सर अपने सुना होगा।,हर एक गाँव में एक बूढा व्यक्ति ऐसे जरूर बताएगा की मैंने भूत से कुस्ती लड़ी है या बीड़ी मांग कर पी है ,वैसे इस बात में आपको कितने प्रतिशत सचाई लगती है , कई बार ऐसी चीजे देखि गयी है की कोई मर गया और चीज़े इधर उधर होती रहती थी ,
और ज्यादा उन चीजों के बारे में सोचना , आपकी लाइफ को Completed बना सकता है और आप कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुंचेंगे ,अगर हम सामन्य बुद्धि से सोचे और गौर करे की कुछ लोग कहते हैं , की लोग मरके वापस आते है ,
वो कुछ चीजों पर अपना अधिकार जमाते हैं , लोग ऐसा मानते हैं ,देखिये जिसके पास शरीर ही नहीं है , उसका बेकार सी चीजों से क्या लेना देना ,हो सकता है ,ये बिलकुल ही बेकार और मूर्खतापूर्ण बाते हों ।
मरने के बाद उस व्यक्ति के कपडे क्यों जला देते हैं ?
और कोई भी नहीं चाहेगा लोग उसे मूर्ख कहें , या उस पर हँसे ,अगर आपके पास शरीर है, तभी आपको भोजन कपडे कीआवश्यकता होगी जब एक बार अपने शरीर खो दिया तो , का कोई महत्व नहीं रह जाता जब कोई व्यक्ति मर जाता था ,तोउसके कपडे या उससे जुडी चीजों को जला दिया जाता था उनको घर में रखा नहीं जाता था , क्यूंकि ऐसा माना जाता था की उन कपड़ो में मरने वालो का अंश बाकी रह जाता था
क्या भूत की कहानी सुनी है ?
अकसर हम सबने भूत की कहानियां , किस्से बड़े ध्यान से सुनी होंगी वो बस किस्से और कहानियां ही है , बस कुछ ऊर्जायेंहोती है कुछ सकारत्मक और कुछ नकारात्मक ,इन भूतो और प्रेतो जैसी चीजों की बातो में अपना महत्वपूर्ण समय नष्ट न करेआप बस एक positive perspective के साथ अपना जीवन आनंदपूर्ण बनाइये ,
इन्हे भी पढ़ें..क्या शादी करनी चाहिए ?
Conclusion निष्कर्ष
दोस्तों हमारा आर्टिकल kya bhoot hote hai ?या आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताएं अगर जानकारी अच्छी अलगी हो तो शेयर करें ,