not par likha hua note nahi chalega

kya likha hua note chalega ? क्या लिखा हुआ नॉट चलेगा

kya likha hua note:बहुत से लोगों के मन में और दुकानदारों के मन में यह बात रहती है कि अगर नोट पर कुछ लिखा हुआ हो तो वह नोट चलन में नहीं होगा या अवैध हो जायेगा। यह खबर कितनी सच है और कितनी झूठ है इसके बारे में ही हमने यह आर्टिकल लिखा है आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और जाने।

RBI यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बहुत टाइम से इस ओर प्रयास कर रहा है कि आम जनता को पैसे अच्छी क्वालिटी में प्राप्त हो ,उनके लेनदेन के लिए बैंक से उन्हें अच्छे नोट मिले भारतीय करंसी साफ-सुथरी रहे इसलिए बैंक सभी को यह सुझाव देता है कि नोट पर कोई भी व्यक्ति पैन या पेंसिल से कुछ भी न ही लिखे न ही कोई कुछ मार्क करे , ना ही पिन लगाए।

Fact about notes (kya note par likhne se note chalega ?)

कोई भी व्यक्ति कोई भी व्यक्ति अगर आपसे नोट लेने से मना करता है और यह कहता है कि इस नोट पर कुछ लिखा हुआ है यह नोट चलन में नहीं है या माननीय नहीं है या यह नोट की कीमत कम हो गई है यह बात पूर्णतया गलत है आरबीआई ने अपने एक स्पष्टीकरण में कहा है की कोई भी ऐसा नोट 100,200,500, 2000 का नोट जिस पर कुछ लिखा हुआ है ,पेन या पेंसिल से कोई निशान लगाया हुआ है, उसकी कीमत कम नहीं होगी या वह नोट अवैध नहीं होगा।

Fake news truth 

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फर्जी खबर काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें एक स्क्रीनशॉट दिखाया जा रहा है और उसमें आरबीआई यानी भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार नोट पर कुछ भी लिखना उसको खराब कर देता है और वह नोट लीगल टेंडर यह चलन में नहीं रहेगा। note par likhne se note chalega ya nahi

उस वायरल मैसेज में यह भी लिखा हुआ है कि आप इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें जिससे भारत के सभी लोग इस बात को समझ सके और लिखा हुआ नोट लेने से इनकार करें।

पीआईबी फैक्ट चेक

हम सबके मन में यह सवाल रहता है kya note par likhne se note chalega ?

प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो ने फैक्ट चेक टीम की ओर से इस बात पर 8/1/2023 को क्लियर किया की यह मैसेज एक रयूमर है। इस संदेश में जो दावा किया जा रहा है वह गलत है। बैंक के किसी भी नोट्स पर लिखने से वह अमान्य नही होगा ।

लेकिन क्लीन नोट्स पॉलिसी के अंतर्गत यह सुझाव दिया जाता है और निवेदन किया जाता है।वह बैंक के किसी भी नोट पर कुछ भी ना लिखे , ऐसा करने से उसकी कीमत कम नहीं होगी परंतु नोट अस्पष्ट हो जाता है , उसके रंग रूप में अंतर आ जाता है और उसकी क्वॉलिटी कम हो जाती है। और उसकी लाइफ कम हो जाती है।

Clean notes policy

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी लोगों को यह सुझाव दिया है की बैंक नोट्स पर किसी भी प्रकार का स्टंप या मोहर लगाना गलत है या किसी भी प्रकार की माला बनाना या तोड़ना मरोड़ना या फिर किसी भी खेल खिलौने को सजाने के लिए नोटों का इस्तेमाल करना या फिर किसी भी धार्मिक स्थल को सजाने के लिए नोटों का इस्तेमाल करना गलत है जो नहीं किया जाना चाहिए।

इन्हे भी पढ़ें.. सेलेना गोमेज़ जीवन परिचय

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों आपको यह जानकारी “kya likha hua note chalega ? क्या लिखा हुआ नॉट चलेगा ? कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये और जागरूकता फ़ैलाने के लिए जानकारी को शेयर भी करें धन्यवाद

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *