Latest thoughts in hindi 2025
Latest thoughts in hindi :आज हम लेकर आये है कुछ ऐसे थॉट्स अगर आप इन को समझ लो, और इन पर अच्छे से अमल करो तो आपका पूरा जीवन ही रूपांतरण हो जाये , हम सबको ईश्वर से बराबर शक्ति देकर भेजा है, बस हमे उसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कैसे कर सकते है वो हमे खुद ही सीखना होगा,
जीवन को इतना सहज बना ले की कोई भी प्रॉब्लम हमारे साहस से बड़ी न लगे, जब तक हम इस जीवन को जिए, खुशहाल जीवन जिए ,और दूसरो का जीवन भी खुशहाल बनाये।हमारे Latest thoughts in hindi पढ़े और जीवन को दूसरो से बेहतर बनाये
अच्छा समय कभी नहीं आता समय को ही अच्छा बनाना पड़ता है।
अगर हम अच्छे समय के इंतजार में बैठे रहेंगे की अच्छा समय आएगा, तो आप जान ले समय कभी भी हमारे अनुकूल नहीं होता है , समय को अपने अनुकूल बनाना पड़ता है , हमे कभी भी कोई शुरुआत करने के लिए अच्छे समय का इंतजार नहीं करना चाहिए ,अगर अच्छा समय अपने आप कभी नहीं आता , इसलिए अच्छे समय का इंतजार कभी मत करो जो समय है उसे ही अच्छा बनाओ।
मुसीबत से भागो मत सामना करो।(Latest thoughts in hindi 2023)
अगर हमारे जीवन में कोई भी मुसीबत आ जाये तो भागने से मुसीबत समाप्त नहीं होगी , बल्कि मुसीबत और बढ़ जाएगी ,स्वामी
विवेकानद से कहा है , जीवन में जब कभी भी मुसीबत आये उसका सामना करो, उसके सामने खड़े हो जाओ मुसीबत अपने
आप वापिस भाग जाएगी कभी आजमाकर देखना ये सत्य है , कोई भी मुसीबत जब तक बड़ी या डरावनी लगेगी जब तक आप
उसका सामना नहीं कर लेते ,
मिट्टी का मटका परिवार की कीमत केवल बनाने वाला ही जानता है।
परिवार की कीमत उस इंसान से पूछो जिसने परिवार को कभी टूटने ना दिया हो, परिवार को जोड़ कर रखा हो और परिवार की कीमत वही अच्छे से समझ सकता है जो एक परिवार से प्रेम करता हो।जैसे एक कुम्हार को पता होता है , की एक मटके को बनाने के लिए कितनी महनत लगती है।
खुद के अलावा किसी की शरण में मत जाओ।(Latest thoughts in hindi 2025)
अगर जीवन में आपका कोई सबसे अच्छा दोस्त या आपक सबसे ज्यादा हित चाहने वाला है तो वह आप स्वयं हो इसलिए गौतम बुद्ध ने कहा है की सिर्फ अपनी ही शरण में जाना चाहिए हमारे अलावा हमारी कोई मदद नहीं कर सकता हम खुद ही अपनी मदद कर सकते हैं चाहे वह सांसारिक जीवन हो चाहे वह आध्यात्मिक जीवन हो ।
अपने चरित्र से पवित्र रहो किसी में इतनी हिम्मत नहीं होगी जो आप पर कोई उंगली उठा दे।
अगर आप अपने जीवन में अपने चरित्र को पवित्र रखते हो तो कोई भी व्यक्ति चाह कर भी आपको बुरा नहीं बोल सकता क्योंकि पवित्र चरित्र वाला इंसान महान होता है जिसका चरित्र पवित्र हो वह भगवान के भक्तों में सबसे ऊपर होता है ईश्वर की नजर में वह इंसान सबसे अच्छा माना जाता है।
बातों की मिठास अंदर का भेद नहीं खोल सकती क्योंकि मोर को देखकर कौन बता सकता है कि यह सांप खाता होगा।(Latest thoughts in hindi 2025)
जीवन में जो लोग मीठी बातें करते हैं जरूरी नहीं वह लोग अच्छे ही हो क्योंकि अच्छी बात है तो कोई भी कर लेता है फर्क सिर्फ अच्छी नियत और सोच का होता है।अक्सर वही इंसान सबसे ज्यादा धोखा देते हैं जिन पर हम अच्छा समझकर विश्वास कर लेते हैं विश्वासघात भी वही होता है जहां पर विश्वास होता है।
अमीर वह नहीं होता जिसके पास बहुत पैसा होता है अमीर वह होता है जिसकी नियत अच्छी और मन साफ होता है।
आज के समय में लोग उनको अच्छा मान बैठते हैं जिनके पास पैसा होता है जरूरी नहीं जिस इंसान के पास पैसा हो इंसान अच्छा भी ही ।जिस इंसान के दिल में दया का भाव या इंसानियत ही ना हो वह इंसान अमीर होते हुए भी गरीब है लेकिन जिस इंसान में दया का भाव है किसी की मदद करने का भाव है वह इंसान ही सच में अमीर है।
कभी उम्मीद नहीं खोनी चाहिए क्योंकि आपको नहीं पता कल क्या होने वाला है।
हमें अपने जीवन में बुरे से बुरे समय में भी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए क्योंकि हमें नहीं पता होता कि आने वाला पल हमारा आने वाला कल कैसा होगा आने वाले कल में कितना कुछ बदल जाएगा हमें कुछ नहीं पता होता इसलिए कभी भी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए।
अपनी ऊर्जा को अपने लक्ष्य और अपनी महत्वकांक्षा ऊपर केंद्रित करो।
अगर जीवन में कुछ बनना चाहते हो तो अपनी ऊर्जा को अपने लक्ष्य पर लगाना होगा अपनी महत्वाकांक्षाओं पर केंद्रित करना होगा जब तक आप अपना पूरा ध्यान अपने लक्ष्य पर नहीं लगाओगे तब तक आप अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते हो।
किसी व्यक्ति पर काबू रखना हो तो उसका रहस्य जान लो।(Latest thoughts in hindi 2025)
अगर आप किसी व्यक्ति को नियंत्रित करना चाहते हो तब आपको उसके रहस्य जानने होंगे अगर आप उसके जीवन के रहस्य को जान लोगे तब आप उस व्यक्ति को नियंत्रित कर सकते हैं उस व्यक्ति से जैसा आप कहोगे वैसा करने के लिए तैयार हो जाएगा।
इस बात से कर्क नहीं पड़ता कि आप क्या हैं कर्क इस बात से पड़ता है कि आप खुद को कैसा देखते हैं।
जी हां इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप कैसे दिखते हैं कैसे हैं फर्क इस बात से पड़ता है कि आप खुद को कैसा देखते हैं कैसा सोचते हैं, या कैसा मानते हैं।अगर आप खुद को कमजोर मानते हैं, तब आप कमजोर बन जाओगे अगर आप खुद को शक्तिशाली मानते हैं तो आप शक्तिशाली बन जाओगे आपके विचार आपको वैसा ही बनाते हैं जैसा आप सोचते हैं।
सफलता आपको अकेले में गले लगाते हैं असफलता आपको सबके सामने चांटा मारती है।
जब जीवन में आप सफल हो जाते हो तब आप अपना ही नहीं अपने पूरे परिवार की किस्मत बदल देते हो वह जब आप सफल होते हो तब आप सार्वजनिक रूप सेनिंदा का पात्र बनते हो । इससे घबराना नहीं चाहिए दोबारा प्रयास करना चहिए।
Conclusion निष्कर्ष
आपको हमारी पोस्ट Latest thoughts in hindi 2023 कैसी लगी कमेंट करके बताना और शेयर भी करें आपका कमेंट और शेयर हमारे लिए बहुत ही महत्पूर्ण है ,धन्यवाद