Love Message Hindi me प्रेम सन्देश हिंदी में
1.जिससे मिलने के बाद जीने की उम्मीद बढ़ जाए समझना वही प्रेम है ।
तुम्हारी मुस्कान मेरी जिंदगी की सबसे ख़ूबसूरत चीज है, तुम्हारे बिना दुनिया सुनसान सी लगती है। तुम्हारी मोहब्बत मेरा जहाँ है, और मैं तुम्हें हमेशा अपने दिल में रखूँगा। तुमसे प्यार करना मेरी सबसे बड़ी दिल की ख्वाहिश है और मैं वादा करता हूँ कि मैं तुम्हें हमेशा बहुत ख़ुश रखूँगा। ऐसे ही love message hindi me पढ़े नीचे
2. ईश्वर ने जोड़ी सबकी बनाई है, इसलिए कभी किसी के सामने प्यार की भीख मत मांगना।
3. प्यार में लेनदेन और हिसाब किताब नहीं होता प्यार तो बस एक एहसास है हिसाब किताब करना लेन-देन करना व्यापार है।
4. दिलों में वही लोग बसते हैं जिनका मन साफ होता है क्योंकि वही धागा सुई में जा सकता है जिस धागे में गांठ न हो।
5. दिमाग को खूब बढ़ाओ किंतु दिल को हमेशा अनपढ़ ही रखना ताकि यह भावनाओं को समझने में कोई हिसाब-किताब ना रखें।
6. जिसकी खुशी के लिए तुम कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाओ वही सच्चा प्यार है।
7. प्यार आजादी का नाम है,बंधन का नहीं।
8. जिस प्यार में शर्तें होती हैं वह प्यार प्यार नहीं घुटन बन जाता है।
9. जिन रिश्तो में दम घुटने लगे हम रिश्ता तोड़ देना ही बेहतर है।
10. प्यार के लिए तो दिल ही काफी है दिमाग से तो व्यापार किया जाता है।
11. दुख में जो तुम्हें सबसे ज्यादा याद आए समझना वही तुमसे सच्चा प्यार करता है।
12. सच्ची मोहब्बत बड़ी बड़ी बातें करने से नहीं अपने प्यार की कद्र और फिक्र करने से होती है।
13. जो तुम्हारे लिए आजादी चाहे तुम्हें हमेशा खुश देखना चाहिए तुम्हें हमेशा सम्मान दें तुम्हें हमेशा सुरक्षा दे वही तुम्हारा सबसे
सच्चा प्रेमी है।
https://sgicareersolution.com/how-to-impress-people-in-first-meeting/
love message hindi me
14. सच्चे प्यार का सफर, तो बस भरोसे पर ही चलता है।
15. हम दोनों को ही प्यार हुआ तुम्हें पैसे से और मुझे तुमसे।
16. किस्मत और मोहब्बत परेशान बहुत करती है साथ देती है तो किस्मत बदल देती हैं।
17. इश्क का तो पता नहीं मगर जो तुमसे है वो किसी और से नहीं।
18. तुम्हारी चाहत दिल में क्या हो तेरी मेरी दुनिया का हर पल खूबसूरत लगने लगा।
19. हमें क्या मालूम था कि प्यार क्या होता है बस एक तुम मिले और जिंदगी से प्यार हो गया।
20. खता हुई जो तुमसे मोहब्बत कर ली एक तो मोहब्बत कर ले ऊपर से तुमसे कर ली ।