Love Shyari in Hindi लव शायरी हिंदी में
Love Shyari in Hindi:जिसे सोचकर ही चेहरे पे हंसी आ जाये वो खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ देना ही बेहतर है
क्योंकि बोझ बन जाने से अच्छा है याद बन जाओ
हद से ज्यादा प्यार भी घुटन बन जाता है।
दुपट्टा सर पे रखा हो तो कीमती है ,
नही तो घर में पड़े पोछे के जितनी कीमत भी नही ।
दुपट्टा सर पे रखा हो तो कीमती है ,
नही तो घर में पड़े पोछे के जितनी कीमत भी नही ।
Love Shyari Hindi Me
हम किसी के लिए तब तक अच्छे है जब तक उसका फायदा कराते रहें या करते रहें।
जैसे-जैसे उम्र बढ़ेगी तुम्हें अनुभव होने लगेगा कि तुमने व्यर्थ ही उन लोगों को महत्व दिया,
जिनका तुम्हारी लाइफ में कोई महत्व ही नहीं था।
एक अच्छा साथी वही है जो हमें जिंदगी में आगे बढ़ने में मदद करें।
प्यार आजादी का नाम है बंदिशों का नहीं जहां बंदिश होती है वहां समझौता होता है।
हद से ज्यादा प्यार भी घुटन बन जाता है।
जो प्यार आपकी आजादी को छीनता हो ऐसे प्यार में आप कभी खुश नहीं रह सकते।
प्यार में वही झुकता है जो अपने प्यार को खोना नहीं चाहता।