love shyari in hindi

Love Shyari in Hindi लव शायरी हिंदी में

Love Shyari in Hindi:जिसे सोचकर ही चेहरे पे हंसी आ जाये वो खूबसूरत ख्याल हो तुम 

जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ देना ही बेहतर है 

क्योंकि बोझ बन जाने से अच्छा है याद बन जाओ

हद से ज्यादा प्यार  भी घुटन बन जाता है।

दुपट्टा सर पे रखा हो तो कीमती है ,

नही तो घर में पड़े पोछे के जितनी कीमत भी नही ।

दुपट्टा सर पे रखा हो तो कीमती है ,

नही तो घर में पड़े पोछे के जितनी कीमत भी नही ।

Love Shyari Hindi Me

हम किसी के लिए तब तक अच्छे  है जब तक उसका फायदा कराते रहें या करते रहें।

जैसे-जैसे उम्र बढ़ेगी तुम्हें अनुभव होने लगेगा कि तुमने व्यर्थ ही उन लोगों को महत्व दिया,

जिनका तुम्हारी लाइफ में कोई महत्व ही नहीं था।

एक अच्छा साथी वही है जो हमें जिंदगी में आगे बढ़ने में मदद करें।

प्यार आजादी का नाम है बंदिशों का नहीं जहां बंदिश होती है वहां समझौता होता है।

हद से ज्यादा प्यार  भी घुटन बन जाता है।

जो प्यार आपकी आजादी को छीनता हो ऐसे प्यार में आप कभी खुश नहीं रह सकते।

प्यार में वही झुकता है जो अपने प्यार को खोना नहीं चाहता।

Love Shyari Hindi Me इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके !

Sona day फेसबुक से कमाती हैं 15 लाख रूपये महीना

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *