low budget business

Low budget Business Ideas in hindi कम पैसो में शुरू होने वाला बिज़नेस

Low budget Business Ideas:महंगाई और कंपटीशन के इस दौर में बहुत लोग बेरोजगार, किसी को जॉब नहीं मिल रही तो किसी का बिजनेस नहीं चल रहा जिसको जो मिल रही है जॉब नहीं करना चाहता बिजनेस करना चाहता है जिसको बिजनेस मिल रहा है उसका बिजनेस नहीं चल रहा और जो पसंद नहीं आ रही ।

इस तरह के सवाल हमारे मन में आते रहते और हमें परेशान करते रहते हम किसी भी एक निश्चित स्थान पर नहीं पहुंच पाते कि कौन सा बिजनेस किया जाए जो पसंद का हो जिसे करने में अच्छा लगे ताकि हमारा काम हमें बोझ ना लगे इसलिए आपके सामने कुछ ऐसे बिजनेस Example देंगे जिनमें से आप अपने पसंद के बिजनेस को कर सकते हैं नीचे स्मॉल बिजनेस आइडिया दिए गए है। ध्यान पूर्वक पढ़ें।

Yoga Training Centre योगा ट्रेनिंग सेंटर

ओपन करने के लिए आपको बहुत ज्यादा लागत लगानी नहीं पड़ती है और योगा ट्रेनिंग सेंटर ओपन करने के लिए आपको बहुत ज्यादा इंफ्रा की आवश्यकता भी नहीं होती है यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे हम कम पैसों में भी स्टार्ट कर सकते हैं बस इसमें आपको योग में प्रशिक्षित होना जरूरी है और आपको कोई योग का कोर्स करना आवश्यक है ,

आपको योगा सेंटर चलाने के लिए 1 डिग्री या सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।

वैसे तो हमारे देश में बल्कि विदेशों में भी बहुत ज्यादा योगा सेंटर चल रहे हैं और हो बहुत अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं।

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप अपने मुनाफे के साथ-साथ लोगों की सेहत सुधारने का काम भी करते हैं और यह ना केवल लोगों को शारीरिक रूप से स्वस्थ करता है बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ बनाता है।

Yog business plan

पूरी दुनिया में योग की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है ट्रेंड योग इंस्ट्रक्टर आज कल लोगों को योग की ट्रेनिंग देकर खूब कमाई कर रहे हैं अगर आप भी योगा सेंटर चलाना चाहते हैं तब आपका यह बहुत अच्छा प्लान है इसमें कोई रिस्क भी नहीं है कि आपको बहुत ज्यादा धन लगाना पड़ेगा ।

कोई भी कम पैसों में स्टार्ट होने वाला सबसे अच्छा बिजनेस है जब आप एक योगा इंस्ट्रक्टर बन जाओगे यह एक ऐसा बिजनेस है जिससे आप न केवल ऑफलाइन लोगों को ट्रेनिंग देकर पैसे कमा सकते हैं बल्कि ऑनलाइन भी आप घर बैठे योग की क्लास लगाकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।

वर्तमान समय में योग इंडस्ट्री काफी तेजी से बढ़ने वाली इंडस्ट्री बन गई है योग के द्वारा पूरी दुनिया में स्वस्थ जीवन जी रहे हैं साथ ही देश और विदेश में लोगों को योग सिखा कर खूब पैसे भी कमा रहे हैं।बस जरूरत है तो एक अच्छे प्लान की जब आप के पास योग का सर्टिफिकेट या डिप्लोमा की।

अगर आप इस बिजनेस को ऑफलाइन शुरू करना चाहते हो तब आपको बढ़िया सी लोकेशन ढूंढने होगी जहां पर लोग आसानी से आ जा सके और वहां का स्पेस ज्यादा खुला होना चाहिए वहां का वातावरण बहुत अच्छा होना चाहिए वहां पर पेड़ पौधे अधिक मात्रा में होने चाहिए।

Online Yog Training Centre.

अगर आप योगा ट्रेनिंग सेंटर ऑनलाइन स्टार्ट करना चाहते हैं तब आपको सोशल मीडिया पर अच्छी ग्रोथ मिलेगी और आपको बेनिफिट भी ऑफलाइन के बराबर या उससे कहीं ज्यादा मिल सकता है ।

आपको अपने योगा सेंटर के नाम की एक वेबसाइट बनानी होगी और साथ ही एक फेसबुक पेज भी बनाना होगा जिसको अपनी वेबसाइट से कनेक्ट करना होगा और आपको एक यूट्यूब चैनल भी स्टार्ट करना होगा तब आपको अपने योगा सेंटर को बहुत अच्छी ग्रोथ मिलेगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सकेगा ।

जिससे आपकी कमाई भी बहुत अच्छी होगी।

Bakery Shop Business बेकरी शॉप

बेकरी बिजनेस के बारे में जाने से पहले दोस्तों आप को समझना होगा कि बेकरी क्या है और बेकरी बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको कितनी लागत लगानी होगी जिससे आप ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमा सको।

बेकरी में आने वाले या बेकरी में तैयार होने वाले जो आइटम है जैसे बिस्किट ब्रेड पेस्ट्री टोस्ट केक जैसे सभी प्रोडक्ट बेकरी में तैयार किए जाते है ।वैसे तो बिक्री के बारे में आप सब अच्छे से सुना होगा या बेकरी शॉप भी देखी होगी।

हमारे घर के आसपास हम सभी ने एक ना एक बार तो बेकरी अशोक को जरूर देखा होगा जहां पर फैंसी बिस्किट्स अन्य वेद चीजें केक,मट्ठी नमकीन आदि बनाए जाते हैं।

जब हम किसी बर्थडे पार्टी या शादी की सालगिरह या किसी की मैरिज एनिवर्सरी के लिए केक लेने जाते हैं तो जिस दुकान से हम केक लेते हैं वह बेकरी शॉप ही होती है।

किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले यह जरूरी होता है कि हम उस बिजनेस के बारे में अच्छे से जान लें कि बिजनेस किस प्रकार का है तभी शुरू करना चाहिए, बिल्कुल उसी प्रकार बेकरी के बिजनेस में भी बहुत से तरीके हैं या बहुत से प्रकार की बेकरी शॉप है जो कई प्रकार से अलग-अलग होती है तो सबसे पहले हमें यह जानना आवश्यक हो जाता है कि कौन से बेकरी बिजनेस में हमें ज्यादा ग्रोथ मिलेगी या करना आसान होगा।

बेकरी बिजनेस में लागत 

अगर हम बेकरी बिजनेस में एक अनुमानित लागत की बात करें तो इसमें लगभग ₹1500000 तक लग जाते हैं उपकरण और स्थान की लागत अनुमान लगाए गए खर्चे में से काफी अधिक अंतर आ सकता है।

read it also /instagram-se-paise-kamane-ke-seven-secrets/

Tea and Coffee Shop चाय कॉफ़ी शॉप

चाय और कॉफी शॉप का बिजनेस का बिजनेस कहने के लिए छोटा है लेकिन इसमें प्रॉफिट बहुत ज्यादा है और इसमें लागत भी बहुत कम आती है दोस्तों किसी भी बडे़ बिजनेस की शुरुआत एक छोटे बिजनेस के रूप में ही होती है।  चाय का बिजनेस कैसा बिजनेस है जिसमें नुकसान होने के चांस बहुत कम होते हैं ।

क्योंकि चाय के शौकीन तो लगभग हर घर में कोई ना कोई मिल ही जाता है भारत में हर व्यक्ति को लगभग चाय की आदत होती है तो लोग इसी बात का लाभ उठाते हैं और एक चाय का बिजनेस स्टार्ट करते हैं जिसमें अच्छी खासी कमाई करते हैं

अगर चाय या कॉफी के बिजनेस को 1 स्टैंडर्ड तौर पर शुरू किया जाए तो आप चाय या कॉफी के दाम बहुत ज्यादा लगा सकते हैं चाय या कॉफी की कीमत साधारण दुकान की कीमत के मुकाबले 4 गुना ज्यादा ले सकते हो।

क्योंकि इसमें अगर हम चाय के वैरायटी की बात करें तो इतनी सारी वैरायटी है कि आपने नाम भी नहीं सुने होंगे जैसे 

ब्लैक  टी

Lemon tea 

Masala tea 

Ice tea 

Cold tea 

Green tea 

Yello tea 

Rose tea 

अगर आप भी चाय के बिजनेस को कम लागत में शुरू करना चाहते हो तब आपके लिए एक टी स्टॉल एक छोटा और बेहतरीन विकल्प है शुरुआत करने के लिए।

Photography Business Idea फोटोग्राफी बिज़नेस

अगर हम फोटोग्राफी की बात करें तो इस समय फोटोग्राफी की बहुत ज्यादा डिमांड है और यह एक बिजनेस बहुत ही आगे बढ़ने वाला बिजनेस है पिछले कुछ सालों में डिजिटल फोटोग्राफी की बहुत ज्यादा मांग बढ़ी है इस बिजनेस में आपको बहुत बढ़िया कैमरे वाला मोबाइल फोन लेना होगा।

और अच्छी फोटोस खींचनी होगी और अपनी वेबसाइट पर इसको अपलोड करना होगा ।जो फोटो आपकी पसंद आई उसको आप ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से बेच सकते  हैं।आजकल के दौर में जहां लोगों को रोजगार की बहुत कमी है ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह अच्छी कमाई करें कमाई के नए तरीके खोजें जिससे पैसों की कोई प्रॉब्लम ना हो अगर आप भी एक ऐसा छोटा सा कमाई का कोई साधन बनाना चाहते हैं।तब फोटोग्राफी आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगी।

Digital Photography demand

पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा लोग एक्टिव हो गए हैं जिससे डिजिटल फोटोग्राफी की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है सभी फोटोग्राफर की डिमांड बहुत ज्यादा बड़ी है हर कोई अपना पोर्टफोलियो बनवाना चाहता है या अपनी अच्छी-अच्छी फोटो कैमरे से खिंचवा कर सोशल मीडिया पर अपलोड करना चाहता है।

डिजिटल फोटोग्राफी की डिमांड भारत सहित पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा है कई फोटो वेबसाइट कई यूनिक और खूबसूरत एंगल में फोटो की डिमांड करते हैं अगर आपके अंदर फोटोग्राफी का टैलेंट है तो आप इस बिजनेस के द्वारा बहुत अच्छी कमाई कर सकेंगे ।

How to Earn from Photography

बहुत सी वेबसाइट पर फोटो की सेल की जाती है।Account बनाकर इन वेबसाइट पर खींचे गए फोटो कैटेगरी के हिसाब से अपलोड करने होंगे।अगर कोई यूजर अगर कोई यूजर उनको डाउनलोड करता है तो आपको इसका भुगतान मिलेगा।

आपकी फोटोस बार-बार डाउनलोड होती है तब आपको एक्स्ट्रा इनकम होगी तो ऐसी हम कुछ वेबसाइट आपको बताएंगे जिन पर आप अपनी फोटोस को सेल कर सकते हैं।बहुत सारी ऐसी वेबसाइट से जो लोगों द्वारा खींची गई फोटो को खरीदनी है हर फोटो के अकॉर्डिंग पैसे दिए जाते हैं।

वेबसाइट के द्वारा फोटो डाउनलोड होने पर भी आपको एक्स्ट्रा पैसे मिलते हैं।कुछ पॉपुलर वेब साइट्स जैसे शटरस्टॉक, photo shelter, tour photos , क्रेस्टोक ऐसी कई फोटो वेबसाइट से contact कर सकते हैं।

कुछ वेबसाईट वीडियो भी buy करते है। फोटो और वीडियो बेकार भी लाखो रुपए कम सकते है ।

Car Washing Shop कार वाशिंग शॉप

Car washing शॉप यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप कम पैसों में भी स्टार्ट कर सकते हैं गाड़ी दिलवाने का चार्ज अलग-अलग शहरों में या गांव में अलग अलग होता है। बाइक की धुलाई के लिए तो 50 या ₹100 तक ही लगते हैं लेकिन अगर कार या बड़ी गाड़ी की सफाई के लिए ₹100 से ₹500 तक चार्ज किया जाता है इस बिजनेस को करने के लिए किसी डिप्लोमा सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होती है बस जरूरत है तो किसी एक्सपर्ट व्यक्ति की  जो आसानी से गाड़िया साफ करवा सके या कर सके।

कार वाशिंग का बिजनेस शुरू करना बहुत ही फायदेमंद हो सकता है इसका प्रमुख कारण मध्यमवर्ग परिवारों में हो रही वृद्धि और देश में ,कारों की बढ़ती हुई मांग को देखकर लगता है कार वॉश का काम व्यर्थ नहीं जाएगा।

जैसे-जैसे पॉपुलेशन बढ़ती जा रही है गाड़ियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है इन वाहनों में कार मोटरसाइकिल पर्सनल वाहन के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले प्रमुख वाहन है हमारे देश में कार चलाने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जाहिर सी बात है अगर कारे ज्यादा होंगे तो बिजनेस में ज्यादा ही अच्छा होगा।

Automatic caar washing system

अगर हम कार धुलाई सेंटर की बात करें तो भारत में तो यह बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है ज्यादातर तो कार धुलाई सेंटर स्वचालित नहीं है लेकिन अब ज्यादातर सिलाई सेंटर पर ऑटोमेटिक कार वॉशिंग सिस्टम होने लगा है।

लगभग लगभग 1930 के दशक में ही ऑटोमेटिक कार वाशिंग का सिस्टम शुरू हो गया था इस प्रकार के केंद्र सुरंग टाइप बिल्डिंग में ओपन होते हैं ताकि कारों के ड्राइवर कार आसानी से धुलाई के लिए खड़ी कर सके।

इसमें पेमेंट का सिस्टम भी ऑटोमेटिक होता है तो कहीं पेमेंट मैनुअल ली जाती है।

General Store or grocery shop 

अगर आप ग्रॉसरी स्टोर खोलना चाहते हैं तब आपको इसमें शुरुआत करने से पहले बहुत सारा सामान दुकान में लाकर भरना होगा लगभग बेसिक की सभी जरूरत है दुकान में भरनी होगी इस दुकान में आप आसानी से 20 ₹30000 महीना कमा सकते हैं।

ग्रॉसरी शॉप चलाने के लिए थोड़ा धैर्य रखना बहुत जरूरी है क्योंकि इस तरह की दुकान जमने में थोड़ा समय ले लेती है जब आप लोगों का विश्वास जीतने लगते हो तब लोग धीरे-धीरे आपकी दुकान से सामान खरीदना स्टार्ट कर देते हैं शुरुआती दौर में आपको कस्टमर को कम दाम में और अच्छी क्वालिटी वाली वस्तुएं भेजनी होगी तब धीरे-धीरे जनरल स्टोर बहुत अच्छी कमाई का जरिया बन जाएगा।

Event Management Business इवेंट मैनेजमेंट बिज़नेस

इवेंट मैनेजमेंट बहुत ही अच्छा प्रोफेशन है और बहुत ही अच्छा Margin भी है इवेंट मैनेजमेंट क्या है विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम के प्रबंध की कला को इवेंट मैनेजमेंट कहा जाता है जैसे Music show अवार्ड नाइट डीलर मीट कॉरपोरेट क्लाइंट्स एंगेजमेंट बर्थडे पार्टी स्कूल या कॉलेजों के Annual events आदि को मैनेज करना इवेंट मैनेजमेंट कहलाता है।

इवेंट मैनेजर ग्राहक या कंपनी के बजट को देखते हुए प्रबंध किया जाता है।

किसी भी होटल या हॉल बुक करने उसकी डेकोरेशन करने एंटरटेनमेंट लंच या डिनर के लिए खास प्रकार के मैं न्यू को तैयार करवाने गेस्ट के स्वागत की व्यवस्था इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप में शामिल लोगों को ही करनी होती है।

इन्हे भी पढ़ेंपार्टी प्लानर करियर कैसे बनाये ? लड़कियों के लिए सबसे अच्छी नौकरियां !

अमीर होने के रहस्य भारत में सबसे अच्छी नौकरियां

घर बैठे पैसे कमाए जीवन बीमा के लाभ

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों आपको हमारा”Low budget Business Ideas in hindi” कैसा लगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूले अगर आप कमेंट करके बताओगे तो हमें इस तरह के आर्टिकल पोस्ट करने में बहुत ही अच्छा लगेगा और हम ऐसे ही बहुत सारे बिजनेस आइडिया आप तक पहुंचाते रहेंगे धन्यवाद

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *