law investment business

Low investment franchise business.कम निवेश वाला फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस

Low investment franchise business: तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस बताते हैं जो मात्र ₹5000 से 100000 के भीतर ही आप शुरू कर सकते हैं। विस्तार में जानें। आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े ।तीन ऐसे franchise business  है जो कम इन्वेस्टमेंट में आप स्टार्ट कर सकते हैं।और इन बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए जरूरी नहीं आप शहर में रहते हैं या गांव में इन बिजनेस को आप गांव या शहर नगर कस्बे कहीं से भी स्टार्ट कर सकते हैं।

कुछ ऐसे बड़े ब्रांड जिनकी फ्रेंचाइजी आप कम पैसे देकर भी खरीद सकते हैं और अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।पहला जो आता है TATA जिसकी फ्रेंचाइजी आप ₹10000 देकर ले सकते हैं ।

TATA 1mg pharmecy

Tata 1mg  यह एक फार्मेसी बिजनेस है और फार्म बिजनेस कितना प्रॉफिटेबल है आप अच्छी तरह से जानते हैं अगर हम सामान्य तौर पर बात करें तो इसमें लगभग 15 से 20 % का प्रॉफिट मिलेगा अगर आप वैसे तो बड़ी-बड़ी pharmaceutical companies

हैं। Appolo, mankind, sun Pharma, cipla alkem, piramal, Abbott, etc.

यह एक बहुत बढ़िया टाइम है कि आप एक बड़ी कंपनी और एक बड़े बिजनेस के साथ जुड़े। Low investment franchise business.केवल आपको ₹10000 इन्वेस्ट करने होंगे।इसके तहत आपको Sugar check up machineBlood pressure check up machine

Visiting card जैसी कुछ आधारभूत सुविधाएं मुहैया करनी होंगी। और इसमें सबसे जो आसान और अच्छी  बात यह है कि इसमें कोई भी मेडिकल डिग्री लेने की आवश्यकता नहीं है इसे आप कोई भी मेडिकल डिग्री के बिना चला सकते हैं क्योंकि ज्यादातर कोई भी फार्मेसी चलाने के लिए एक मेडिकल डिग्री का होना जरूरी होता है। जैसे B pharma की डिग्री तो कम से कम required होती ही है । तब ही आपको ऑटोरिटी मिलती है ।

अगर हम कमीशन की बात करें कि इसमें कमीशन आपको कितना मिलेगा।

TATA 1mg की तरफ से तो आपको बहुत ही अच्छा प्रोफिट मिलने वाला है जो कि 15 से लेकर 20 परसेंट तक का मार्जिन है ।

इसमें आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा और टाटा 1mg की टीम आप तक पहुंचेगी और आपको ट्रेनिंग देगी। सारे बातें बताएगी कैसे आप इसको चला सकते हैं।

Indian post (भारतीय डांक)

दूसरी फ्रेंचाइजी है जो भारत सरकार द्वारा दी जाती है केवल ₹5000 मैं वह है इंडियन पोस्ट यानी भारतीय डाक। आपने पोस्ट ऑफिस तो जरूर देखे होंगे भारतीय डाक उसी का एक फ्रेंचाइजी है। इसमें आपको पोस्ट ऑफिस नहीं खोलना बल्कि उसके कुछ पार्ट को सेल करना है।

और इसमें केवल आपको ₹5000 इन्वेस्ट करना है तो हमने आपको डिटेल में बता देते हैं कि इसमें आपको करना क्या होगा।

इसमें कुछ ऐसी ऐसी चीजें हैं जोकि गवर्नमेंट ऑफिस से हटकर गांव-गांव तक लोगों तक पहुंचाना चाहती है।

क्योंकि बहुत से ऐसे गांव हैं जहां पर पोस्ट ऑफिस नहीं है। इसमें आपको इंडिया पोस्ट की फ्रेंचाइजी लेनी होगी और अपना एक छोटा सा सेंटर सेट अप करना होगा।

ताकि आप पोस्ट ऑफिस से रिलेटेड काम कर सके। इसमें क्या-क्या काम आते हैं हम आपको बता देते हैं।

Prmium payment.

Stamp paper.

Government scheme forms 

Money transfer 

 इत्यादि और इसमें जो सबसे अच्छी बात है कि आप इसे ऑल ओवर इंडिया कहीं से भी फ्रेंचाइजी लेकर स्टार्ट कर सकते हैं। बेहतर तो वही होगा कि इस फ्रेंचाइजी को आप वहां पर ले जहां पर पोस्ट ऑफिस की सुविधा ना हो या वहां से बहुत ज्यादा दूर हो जहां पर लोगों को जाना मुश्किल होता हो या मुश्किल से पहुंच पाते हैं। इससे क्या होगा आपको प्रॉफिट बहुत ज्यादा आएगा आपको ज्यादा काम मिलेगा।

अगर हम इसके आने वाले प्रॉफिट मार्जिन की बात की जाए तो per money आर्डर बुक करने पर ₹3.500 कमीशन होता है । और speedpost कन्फर्म करने पर

20% extra income 

साथ ही पोस्टल स्टैंप बेचने  करने पर आपको 5% extra income दिया जाता है ।

इसके फ्रैंचाइजी के  लिए आप इंडियन पोस्ट की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं।

DTDC courier  service franchise

डीटीडीसी एक courier  service कंपनी है जिसकी जिसकी फुल फॉर्म है door to door courier service फ्रेंचाइजी लेने के लिए  केवल ₹50000 इन्वेस्ट करने होंगे।

इसमें आपको packets  डिलीवरी का काम करना होता है इसके लिए स्टाफ आपको अपने आप ही hire करना पड़ेगा ।और माल पहुंचने के लिए गाड़ी की व्यवस्था भी आपको ही करनी होगी ।अगर इसमें प्रॉफिट मार्जिन की बात की जाए तो

जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि इंडिया में कोरियर कंपनी सबसे बड़ी डीटीडीसी है इसलिए इसमें प्रॉफिट मार्जिन ज्यादा ही होगा इसमें प्रॉफिट मार्जिन आपको 25 से 30 परसेंट तक मिलेगा।इतने वजन के हिसाब से आप आसानी से 40 से ₹50000 तक कमा सकते हैं। 

Conclusion निष्कर्ष 

तो ये तीन फ्रैंचाइजी  कैसी लगी आपको  हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह तीनों फ्रेंचाइजी आसानी से समझ आ गई होंगी और आप इनका लाभ भी उठाएंगे लेकिन फिर भी आपको कुछ समस्या लगे या आपको कुछ समझ ना आया हो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और अगर आपको यह Low investment franchise business. पोस्ट अच्छी लगी हो तो साथ ही शेयर करना ना भूले

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *