motivationl khajana in hindi

Motivational khajana in Hindi ज्ञान वर्धक खजाना हिंदी में

Motivational khajana in Hindi:दोस्तों आज के जीवन में हर कोई जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता है अपनी जिंदगी में सफल होना चाहता है एक ऐसे मुकाम पर पहुंचना चाहता है जहां छोटी मोटी समस्याएं समस्या ना लगे , आर्थिक और शारीरिक रूप से समृद्ध रहें। मानसिक शांति हो मन शांत और खुश हो । उसके लिए हमें अपने जीवन में बहुत पैसा और अच्छा व्यवहार बनाना होगा ।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भारत रत्न प्राप्त

डॉ. अब्दुल कलाम जी का जन्म 1931 15 अक्टूबर, को तमिलनाडु के एक छोटे से गाँव धनुषकोडी में हुआ था। इनके पिता, मछुआरों को किराए पर नाव दिया करते थे। कलाम ने अपनी पढ़ाई के लिए पैसे की पूर्ती करने के लिए, अखबार बेचने का कार्य भी किया।

डॉ. कलाम को अपने जीवन में अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ा । उनका जीवन हमेशा संघर्षशील रहने वाले एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिसने कभी हार नहीं मानी और देशहित में अपना सबकुछ न्योछावर करते हुए, सदा उत्कृष्टता के पथ पर चलते रहे। उन्होंने देश के विकाश में जो योगदान दिया शायद ही कोई दे पायेगा , 71 वर्ष की आयु में भी वे अथक परिश्रम करते हुए भारत को सुपर पावर बनाने की ओर प्रयासरत थे।

भारत रत्न डॉ. अब्दुल कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति भी बने। वे भारत रत्न से सम्मानित होने वाले तीसरे राष्ट्रपति हैं। भारत के मिसाइल कार्यक्रम के जनक, डॉ. कलाम ने देश को ‘अग्नि’ एवं ‘पृथ्वी’ जैसी मिसाइलें देकर, चीन एवं पाकिस्तान को इनकी रेंज में लाकर, दुनिया को चौंका दिया।

एक बार एयरफोर्स के पायलेट के इंटरव्यू में 9वें नम्बर पर आने के कारण (कुल आठ प्रत्याशियों का चयन करना था) उन्हें निराश होना पड़ा था। वे ऋषिकेश बाबा शिवानन्द के पास चले गए एवं अपनी व्यथा उन्हें सुनाई।

एक बार शिवानन्द बाबा ने उन्हें कहा :-

बाबा शिवानन्द का कहने का तात्पर्य यह था कि असफलता से निराश होने की जरूरत नहीं। यह असफलता आपकी दूसरी बड़ी सफलताओं के द्वार खोल सकती है। तुम्हें जीवन में कहाँ पहुँचना है, इसका पता नहीं। आप कर्म करते रहो , ईश्वर पर पूर्ण विश्वास करो।

डॉ. कलाम का जीवन, हर उस नवयुवक के लिए प्रेरणा देता है, जो अपने जीवन में एक असफलता मिलने पर बहुत जल्दी निराश हो जाते हैं। डॉ. कलाम ने अपने सारे जीवन में नि:स्वार्थ सेवा कार्य किया। उनका राष्ट्र प्रेम और उनका देशभक्ति का ज़ज्बा हर भारतीय के लिए सबक एवं प्रेरणा का पुंज है और हमेशा रहेगा।

उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन देश के नाम कर दिया था , वह देश सेवा में इतने व्यक्त थे ,कभी अपनी शादी के बारे में विचार तक नहींकिया इससे बड़ा और त्याग क्या हो सकता है, देश को सुपर पावर देने वाले पहले महान व्यक्ति थे , हम उनके हमेशा ऋणी रहेंगे ,

एक बार एक व्यक्ति ने महान दार्शनिक जिनका नाम सुकरात था से पूछा कि “सफलता का रहस्य क्या है?” – What is the Secret of Success?

सुकरात ने उस इंसान से अगली सुबह नदी के पास मिलने को कहा वही पर तुम्हे अपने सवाल का जवाब मिलेगा।

जब अगले दिन सुबह वह व्यक्ति नदी के पास मिला तो सुकरात ने उसको नदी में उतरने को कहा ,नदी में उतरकर, नदी गहराई की गहराई मापने के लिए कहा।

वह व्यक्ति नदी में उतरकर आगे की तरफ जाने लगा| सुकरात भी नदी में उसके साथ साथ चल रहे थे ,जैसे ही पानी उस व्यक्ति के नाक तक पहुंचा, पीछे से सुकरात ने आकर अचानक से उसका मुंह पानी में डुबो दिया। वह व्यक्ति बाहर निकलने के लिए झटपटाने लगा, कोशिश करने लगा वह बहुत कोशिश करने के बाद भी बहार नहीं आ सका क्योंकि सुकरात थोड़े ज्यादा

शक्तिशाली थे। तो सुकरात ने उसे काफी देर तक पानी में डुबोए रखा।
जब सुकरात को लगा अब बाहर निकाल लेना चाहिए ,तब बहार निकाला फिर ,कुछ समय बाद सुकरात ने उसे छोड़ दिया और उस व्यक्ति ने जल्दी से अपना मुंह पानी से बाहर निकालकर जल्दी जल्दी साँस ली। और क्रोधित होने लगा , मगर वह जनता था की यह जरूर कोई चल है ,
मुझे समझाने के लिए ,
सुकरात ने उस व्यक्ति से पूछा – “जब तुम पानी में थे तो तुम क्या चाहते थे?” व्यक्ति ने कहा – “जल्दी से बाहर निकलकर सांस लेना चाहता था।”

सुकरात ने कहा – “यही तुम्हारे प्रश्न का उतर है। जब तुम सफलता पाने को ऐसे ही झटपटाओगे जैसे तुम साँस लेने की इच्छा से तुम सांस लेना चाहते है, तो तुम्हे सफलता निश्चित रूप से मिल जाएगी।”
सफलता पाने के लिए मन में जाटपटहट तीव्र इच्छा और बेचैनी , का होना बेहद जरूरी है।

1.खुल जायेंगे सभी रास्ते रुकावटों से लड़ तो सही ,सब होगा हासिल तू जिद पर अड़ तो सही।

 जिंदगी मैं जब भी समस्याएं आएं उनका सामना करना होगा क्योंकि सफलता पाने के लिए हमें बहुत सारी बाधाओं को पार करना होता है सफलता इतनी आसानी से नहीं मिलती जो भी आपका लक्ष्य है उसे हासिल करने के लिए दिल जिद्दी करना पड़ेगा तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाओगे।

2. बस लोग अपना इरादा तोड़ देते हैं वरना इस दुनिया में कुछ भी मुश्किल नहीं है।

अपना इरादा कभी भी कमजोर मत करना अगर आपने अपना इरादा कमजोर किया तब आपको हर समस्या या हर छोटी समस्या बड़ी लगने लगेगी और आपको हर काम मुश्किल और मुसीबत नजर आने लगेगी

जब आप अपना इरादा मजबूत रखोगे तब आपको कुछ भी मुश्किल नहीं लगेगा आप सब आसानी से पार करते चले जाओगे और अपने लक्ष्य को पा लोगे।

3. फर्क नहीं पड़ता कि अब तक आपने क्या किया फर्क इससे पड़ता है कि अब आप क्या करने वाले हैं।

जो बीत गया उसे छोड़ो जो चल रहा है उस पर ध्यान रखो जो आप करने वाले हो उसके लिए प्लान बनाकर तैयारी करो क्योंकि लोग यह कभी नहीं देखते कि आपने क्या किया या आप क्या थे लोग हमेशा यही देखते हैं कि अभी आप क्या हो और क्या कर रहे हो।

4. सुख व्यक्ति के अहंकार की परीक्षा लेता है और दुख धैर्य की परीक्षा लेता है दोनों परीक्षाओं में सफल होने वाला ही व्यक्ति सफल है।

जब सुखाए तब किसी को अहंकार में कल की बात नहीं बोलनी चाहिए क्योंकि सुखी व्यक्ति में अहंकार उसको जीवन में नीचा दिखा सकता है अहंकारी व्यक्ति कभी भी सज्जन नहीं हो सकता वही व्यक्ति बुद्धिमान और सज्जन है जो व्यक्ति सुख और दुख दोनों परिस्थितियों में समान भाव से रहता हो।

5. विजेता कभी हार नहीं मानते और हार मानने वाले कभी भी विजेता नहीं बनते।

जो व्यक्ति जीतने वाले होते हैं वह कभी भी हिम्मत नहीं आरती वह मरते दम तक आखिरी दम तक आखिरी सांस तक कोशिश करते हैं और जो हार मान जाते हैं वह कभी भी विजेता नहीं बनते। वह कभी भी जीत हासिल नहीं करते हैं।

6. गलतफहमी रखना गलती करने से भी ज्यादा खतरनाक है।

हमें कभी भी गलतफहमी नहीं रखनी चाहिए क्योंकि कभी-कभी गलतफहमी रहना हमारे लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो जाता है। क्योंकि हम गलती कर दें तो एक बार को सब कुछ ठीक हो सकता है लेकिन अगर हम मन में गलतफहमी रखते हैं तब हम बहुत ही ज्यादा नुकसान कर बैठते हैं।

इन्हे भी पढ़ेLife Lesson Quotes In Hindi Good Morning Quotes Hindi Me

Motivational Thoughts In Hindi Quote Of The Day In Hindi

उत्तम विचार हिंदी में अनमोल बातें हिंदी में

गोल्डन कोट्स इन हिंदी एटीट्यूड कोट्स इन हिंदी

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *