motivational quote in hindi 2024

Motivational Quotes in Hindi 2025 प्रेरणा दायक कोट्स

Motivational quotes in hindi 2025 : नए साल की जबरदस्त शुरुआत के साथ ही अपने Golden future के लिए योजनाएं बनाना भी शुरू हो जाता है। लोग आने वाले साल में क्या क्या बेहतर करना है, इसके लिए योजनाएं बनाते हैं और जीवन में कुछ बदलावों को अपनाने के लिए तैयार होते हैं। इन्हीं बदलावों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने की प्रक्रिया New Year’s Resolutions का हिस्सा है।


Personal लाइफ में जैसे स्वास्थ्य को लेकर, परिवार या life partner संग रिश्ते को लेकर घर की स्थिति में बदलाव को लेकर नए साल पर कुछ संकल्प लेते हैं, वहीं commercial जीवन में भी progress के उद्देश्य से कुछ वादे अपने आप से करते हैं।

हालांकि सफलता का मूल मंत्र कुछ महान व्यक्तियों ने, बुद्धिजीवियों ने बहुत ही सरल तरीके से समझाया है। महान व्यक्तियों के अनमोल विचारों को जीवन में लागु करके सफलता प्राप्ति का मार्ग आसान हो सकता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही महापुरुषों व श्रेष्ठ व्यक्तियों के अनमोल विचार प्रस्तुत रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन में अपनी सकारात्मक सोच से बदलाव ला सकते हैं।

1.किसी को यह कभी महसूस मत होने देना कि आप अंदर से टूटे हुए हो क्योंकि लोग टूटे हुए मकान की ईंट तक को उठा ले जाते हैं।

अपनी कमजोरी और परेशानी कभी किसी को नहीं बतानी चाहिए क्योंकि लोग इस बात का फायदा उठाते हैं और आपको कमजोर करने की कोशिश करते हैं क्योंकि इंसान कभी किसी को कामयाब देखकर खुश नहीं होते क्योंकि वह चाहते हैं कि उनसे आगे कोई ना निकल जाए।

2.उठो जागो और जब तक मत रुको जब तक आप लक्ष्य प्राप्त ना कर लो।

Swami vivekanand quotes

Technology will never replace great teachers but technology in the hands of great teachers is transformational.” 

हमें तब तक विश्राम नहीं करना चाहिए जब तक कि हम अपने लक्ष्य को हासिल ना करें। उठ खड़े हो जाना चाहीए और अपने

लक्ष्य को हासिल करके ही दम लेना चाहिए।

3.क्रोध के समय रुक जाना चाहिए और गलती के समय झुक जाना चाहिए तुम्हारी आदि समस्याओं का हल हो जाएगा।

कभी भी तेज क्रोध आने पर रुक जाना चाहिए और अपने आप से सवाल करना चाहिए कि जो मैं क्रोध कर रहा हूं क्या यह उचित है।

जब भी आपको भी गलती करो उस समय आपको अपनी गलती स्वीकार कर लेनी चाहिए क्योंकि गलती स्वीकार करने से

आपके मन पर भारी बोझ हट जाएगा।

5. पागलों के बीच में समझदारी दिखाना भी पागलपन है

बेवकूफो के बीच समझदारी कभी नहीं दिखानी चाहिए। वर्ना आपमें और बेवक़ूफ़ में कोई खास फर्क नहीं रह जायेगा

6. सफलता का कोई गुण नहीं है यह  सिर्फ मेहनत करने वालो की दीवानी होती है

7. हमेशा शांत रहे जीवन में खुद को मजबूत पाओगे क्योंकि लोहा ठंडा रहने पर ही मजबूत होता है गर्म होने पर उसे पीटकर आकार बदल दिया जाता है।

8. जब अंधविश्वास आपकी शिक्षा पर हावी हो जाए तब समझ लेना आप मानसिक गुलाम बन चुके हैं।

9. जरूरत और नींद जिंदगी में कभी पूरी नहीं होती,

जो जितनी सुविधा में है उतनी दुविधा मे है। 

10. खुश मन और खुश चेहरा यही जीवन की वास्तविक संपत्ति है।

11. शिक्षा अगर आपके व्यवहार में ना दिखे तो आपकी डिग्री एक कागज का टुकड़ा है।

12. जरूरतें जिम्मेदारियां और ख्वाहिशें यू तीन हिस्सों में दिन गुजर जाता है।

13. जहां आपको लगे कि आपकी वजह से दूसरों को तकलीफ हो रही है वहां से हट जाना ही बेहतर है।

14. मेहनत करने वालों के पैरों में छाले होते हैं जो इंसान संघर्ष करते हैं उनके ही जीवन में उजाले होते हैं।

15. अपने सपनों के पीछे इतना भागों की एक दिन तुम्हें पाना लोगों के लिए सपना बन जाए।

Motivational quotes in hindi

16. एक बात हमेशा याद रखें आप तभी जीतते हैं जब आपका दिमाग आपकी भावनाओं से ज्यादा मजबूत हो।

17. हाथ ठंड में और दिमाग घमंड में कभी काम नहीं करता।

18. तूफान ज्यादा हो तो कश्तियां डूब जाती हैं और घमंड ज्यादा होता हस्तियां डूब जाती है।

19. कुछ बातों से अनजान रहना ही अच्छा है कभी-कभी सब कुछ जान लेना भी तकलीफ देता है।

20. बुरा करने का विचार आए तो उसे कल पर डालो और अच्छा करने का विचार आए तो आज ही कर डालो।

21. अपनी कमी आप छुपा तो नहीं सकते लेकिन मेहनत करके आप उसको मिटा जरूर सकते हो।

22. अगर कड़ी मेहनत आपका हथियार है तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी।

23. इंतजार किसे कहते हैं यह उस पिता से पूछो जो आपकी सफलता देखने के लिए कब से बेचैन है।

24. मतलब की बातें तो सबसे हो जाती हैं बेमतलब की बातें जिससे हो वही खास होता है।

Motivational quotes in hindi

25. भाग्य से जितनी ज्यादा उम्मीद करोगे वह त्राहि निराश करेगा और कर्म पर जितना जोर दोगे वह उतना ही आपको उम्मीद से ज्यादा देगा।

26. जीवन में इतनी कामयाबी तो हासिल कर ही लेना ताकि अपने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए दूसरों का उदाहरण ना देना पड़े।

27. जिंदगी में कभी भी निराश मत होना क्या पता कल वह दिन हो जिसका तुम्हें बेसब्री से इंतजार था।

28. बल से ज्यादा बुद्धि का उपयोग करना चाहिए क्योंकि बल लड़ना सिखाएगा और बुद्धि जीतना..

29. औकात छोटी ही सही पर सपने बड़े होने चाहिए क्योंकि छोटी औकात वाले ही कुछ पढ़ा करते हैं

30. किस्मत का रोना रोने से कुछ नहीं होता हर इंसान को उतना ही मिलता है जितना वह कोशिश करता है।

31. मांगना नहीं कमाना सीखो फिर चाहे वह इज्जत हो या दौलत।

32 अगर कोई चुप रहता है तो इसका यह मतलब नहीं कि वह बेवकूफ है उसे कुछ नहीं आता जाता मैंने अक्सर बुद्धिमान को कम बोलते और मूर्ख को जरूरत से ज्यादा बोलते देखा है 

इन्हे भी पढ़े….अपनी जिंदगी बदले एक साल में

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *