Motivational thoughts for life 2024

Motivational thoughts for life 2024

Motivational thoughts for life :अपने आप को अच्छे प्रेरणा दायक वचनो से प्रेरित रखो , सभी मोटिवेशनल वाक्यों को जो हमने इस पोस्ट में लिखे हैं , उनको धन पूर्वक पढ़ें और लाइफ में आगे बढे। गरीबी और दरिद्रता वाला जीवन ही नर्ख है , अपने आप को बेहतर बनाकर रखो , बेहतर की ही तलाश सबको होती है अपने आप को खास बनाकर ही रखो।

Motivational thoughts for life

Motivational thoughts for life

इंसान कहता है पैसा आए तो मैं कुछ करूं पैसा कहता है तू कुछ कर तो मैं आऊंगा।
 
जब हौसले बुलंद हो तो पहाड़ भी एक मिट्टी का ढेर लगता है।
 
ना जाने किस बात पर इंसान को नाज है जो ऑफिस के  सफर  के लिए भी दूसरों का मोहताज है।

Motivational thoughts

 
ना  कद बड़ा ना पद बड़ा  जो मुसीबत में साथ खड़ा वह सबसे बड़ा।
 
कामयाब अपने लिए नहीं तो के लिए बनो जो आपको नाकामयाब देखना चाहते हैं।
 
विकल्प बहुत मिलेंगे मार्ग भटकाने के लिए संकल्प एक ही रखना मंजिल सजाने के लिए ।
 
अगर आप सोते समय पैसे नहीं कमा सकते हो आपको मरते दम तक काम करना पड़ेगा।।
 
माना की पुरी दुनिया खराब है पर आपको अच्छा बनने से किसने रोका है
 
क्रोधित रहना जलते हुए कोयले को किसी दुसरे व्यक्ति पर फेंकने की इच्छा से पकड़े रहने के समान है यह सबसे पहले आप को ही जलाता है।

Motivational thoughts

शब्दों में शक्ति होती हैं इसका इस्तेमाल सही तरीके से करे
जीवन में वो व्यक्ति असफल होते हैं जो सोचते हैं, पर करते नही।
जो खुद की मेहनत पर भरोसा करता है वह कभी हार नहीं मानता।
एक चालाक व्यक्ति को मौत से भी डरने की जरूरत नहीं है
एक चालाक व्यक्ति को मौत से भी डरने की जरूरत नहीं है

 

स्वामी विवेकानंद ने कहा है

 
एक शब्द में यह आदर्श है कि तुम परमात्मा हो  अगर कोई इस वाक्य को समझ पाता है तो इसमें बहुत ही बड़ा रहस्य छिपा है और स्वामी विवेकानंद की कोई भी कही हुई बात झूठी नहीं हो सकती स्वामी विवेकानंद ने इतने बड़े सत्य को आपके सामने इतनी आसानी से कह दिया ताकि आप आसानी से समझ पाओगे बस आपको सीखना होगा आपको जानना होगा अपनी
 
समस्त शक्तियों के बारे में हम ही हैं जो अपनी आंखों पर पट्टियां बांध लेते हैं वह सारी संभावनाओं को देख नहीं पाते हैं इसलिए अपनी आंखों से पट्टी हटाइये  और देखये की हमारे  जीवन में कितनी संभावनाये  है हमारा जीवन संभावनाओं से भरा पड़ा है संभावनाएं ही संभावना है बस हमें देखने कि कला  आनी चाहिए।
 
स्वामी विवेकानंद ने कहा है “उठो बहादुर बनो शक्तिशाली बनो क्योंकि शक्ति ही जीवन है और कमजोरी  मृत्यु  है और जब तक मत रुको जब तक आप अपने लक्ष्य को प्राप्त न  कर लो “स्वामी विवेकानंद की एक-एक कही हुई बात हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्ध होती है।
 

जिस-जिस पर यह जग हंसा है ,उसी ने इतिहास रचा है।

अगर आपने सफर शुरू कर ही दिया है तो बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि वापस आने में भी उतना ही समय लगेगा जितना मंजिल तक पहुंचने में।

 

Conclusion निष्कर्ष

दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताई गयी Motivational thoughts या विस्तार में कहावते कैसी लगी हम आशा करते है आपको पसंद आयी होगी कमेंट करके जरूर बताएं , शेयर भी करें आपका एक एक कमेंट और शेयर हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है , हम आपके आभारी रहेंगे और अच्छी पोस्ट आप तक पहुंचते रहेंगे। धन्यवाद
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *