Mrunal Thakur Biography in Hindi

Mrunal Thakur Biography in Hindi मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय

Mrunal Thakur Biography in Hindi : मृणाल ठाकुर एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है जो मुख्य रूप से भारतीय टेलिविज़न एवम फिल्मों में काम करती हैं ।

इनके बारे में जानकारी के लिए हम बात करेंगे इनके जीवन परिचय (जीवनी, शारीरिक संरचना, परिवारिक जानकारी, बॉयफ्रेंड और अफेयर, विवाह और पति, शिक्षा, करियर, पसंद , नेट वर्थ, Social Media Account लिंक, और इनसे जुड़ी रोचक बातें, जुड़े सवाल और उनके जवाब)

Mrunal Thakur(Physical Status, Family Information, Boyfriend And Affairs, Husband, Education, Career, Net Worth, Social Media Account Links, Interesting Facts, FAQ)

  मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय Mrunal Thakur Biography in Hindi
वास्तविक नाम  मृणाल ठाकुर
निक नेम              गोली, मृणाल
पूरा नाममृणाल ठाकुर
जन्मतिथि1 अगस्त 1992
उम्र        32 साल (2024)
जन्मस्थाननागपुर, महाराष्ट्र, भारत
राशि      सिंह
पेशाअभिनेत्री , डांसर और मॉडल
नागरिकताभारतीय
गृहनगरनागपुर, महाराष्ट्र, भारत
जातिठाकुर
धर्म        हिन्दू
मातृ भाषा            हिन्दी, मराठी
पतिअविवाहित
शौक      ट्रेवल करना
वर्तमान पतामुंबई, महाराष्ट्र, भारत
मासिक इनकम35 लाख (कम से कम)
वार्षिक इनकम4 करोड़ (लगभग)
कुल आय40 करोड़ (लगभग)

इनको भी पढ़ें….शर्लिन चोपड़ा का जीवन परिचय

मृणाल ठाकुर का शारीरिक संरचना (Mrunal Thakur Physical Status)
हाइट5 फीट 5 इन्च
वजन56 किलोग्राम
शारीरिक   मेजरमेंट34-26-36
आँखो का रंग       भूरा
बाँलो का रंग         काला
स्किन कलर      फेयर

Mrunal Thakur Career

Mrunal Thakur Career मृणाल ठाकुर का करियर
करियर की शुरुआतवर्ष  2012 में
प्रथम  मराठी फिल्म        हैलो नंदन, साल (2014)
प्रथम  इंडो-अमेरिकन फिल्म        लव सोनिया, साल (2018)
प्रथम बॉलीवुड फिल्म      सुपर 30 ,साल (2019)
प्रथम  हिंदी टीवी शो         मुझसे कुछ कहती …ये खामोशियाँ साल, (2012-2013)
प्रथम  इन्डोनेशियाई टीवी शो        टुयुल एण्ड म्बाक युल रिबोर्न, साल (2016)
फर्स्ट तेलुगू टीवी शो        बाहुबली: बिफोर द बिगनिंग साल, (2017)
पहला अवॉर्ड           लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल
  सर्वश्रेष्ठ नवागंतुक पुरस्कार के लिए वर्ष (2018)
प्रसिद्ध टीवी शो    कुमकुम भाग्य (2014–2016)
  

Mrunal thakur selfie movie song with Akshay kumar

मृणाल ठाकुर और शहीद कपूर की फिल्म कोनसी है

शहीद कपूर के साथ इनकी फिल्म जर्सी है

मृणाल ठाकुर सोशल मीडिया अकाउंट और लिंक (Mrunal Thakur Social Media & Links)
इंस्टाग्रामClick on Link
फेसबुकClick on Link
ट्वीटर Now (X)Click on Link

Mrunal khakur instagram Account

अगर हम इनके इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोवर की बात करें तो इनके 11 मिलियन से भी अधिक फॉलोवर है।

Mrunail thakur Facebook Account

इनके ऑफिशल फेसबुक अकाउंट पर २ मिलियन के करीब फॉलोवर है ,

(Mrunal Thakur Biography in Hindi मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय)

मृणाल ठाकुर पारिवारिक जानकारी (Mrunal Thakur family Information)
पिता उदय सिंहबी ठाकुर
माताजानकारी उपलब्ध नहीं
भाई       मंदार ठाकुर (छोटा)
बहनलोचन ठाकुर (बड़ी)
पतिअविवाहित
  

Television career

कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उन्हें मोहित सहगल के साथ एक टेलीविजन शो ‘मुझसे कुछ कहती…ये खामोशियां’ में लिया गया था। जिस शो में उन्होंने गौरी भोसले का किरदार किया था.

उसके बाद उन्हें ‘हर युग में आएगा एक अर्जुन’ में पत्रकार की भूमिका निभाने का मौका मिला।
उन्होंने co-host बरुण सोबती के साथ ‘दो फूल चार माली’ नामक एक हिंदी नाटक की भी मेजबानी की, जिसका निर्देशन मनोज वर्मा और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं?’ टीम के सदस्यों ने किया था और यह 20 अप्रैल 2013 को दुबई में हुआ था।
युवा दिवा कुछ इंडोनेशियाई टीवी शो का भी हिस्सा हैं और इंडोनेशिया में भी इनके काफी प्रशंसक हैं।

मृणाल ठाकुर के बारे में जाने रोचक बातें (Mrunal Thakur Interesting Facts)


इनको यात्रा करना बहुत पसंद है।

ये एक अभिनेत्री के साथ साथ डांसर भी है ।

ये फिट रहने के लिए रोज जिम जाती है ।

इनका सबसे फेमस टीवी शो कुमकुम भाग्य है

मृणाल ने वेब स्टोरी ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में भी काम किया है

उन्हें अपने कुत्ते से बहुत लगाव है

मृणाल ठाकुर की पसंद
पसंदीदा अभिनेता  अमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीकरीना कपूर
पसंदीदा भोजन  जलेबी , फिश
पसंदीदा खिलाड़ीसचिन तेंदुलकर , विराट कोहली
पसंदीदा गायकअंकित तिवारी , सुनिधि चौहान
पसंदीदा कलरकाला और सफेद
पसंदीदा पालतू जानवर    कुत्ता
  
  

मृणाल ठाकुर का बॉयफ्रेंड और अफेयर (Mrunal Thakur Boyfriend and Affairs)

अगर हम इनके बॉयफ्रेंड की बात करें तो मीडिया की खबरों के अनुसार इनके Boyfriend शरद चंद्र त्रिपाठी (राइटर हैं जो एक लेखक हैं )
इनके प्रेम प्रसंग (अफेयर) की ख़बरें (Affair) शरद चंद्र त्रिपाठी (राइटर) के साथ आती रहती है

Husband

फ़िलहाल अविवाहित हैं, शादी के बारे में कोई खबर नहीं है , अभी इन्होने शादी के बारे के कोई विचार नहीं किया है , फ्यूचर में इनकी शादी को लेकर क्या इरादा है कोई नहीं जनता है , इस बारे में इन्होने अभी कुछ नहीं कहा है।

इन्होंन अपने लाइफ पार्टनर का चुनाव नहीं किया है ।

शिक्षा ( Education)

अगर इनकी स्कूली शिक्षा की बात करें तो वसंत विहार हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज
(ठाणे, महाराष्ट्र में निजी स्कूल) से हुई है

अपना कॉलेज कॉलेज/विश्वविद्यालय किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज
(मुंबई, महाराष्ट्र में उच्च शिक्षण संस्थान) से किया है

शैक्षणिक योग्यता की बात की जाये तो बैचलर ऑफ मास मीडिया
(स्नातक) किया हुआ है ,

मृणाल ठाकुर से जुड़े सवाल और उनके जवाब (Mrunal Thakur FAQ)

सवाल:-मृणाल ठाकुर का जन्म कहां हुआ था ?
जवाब:-नागपुर, महाराष्ट्र, भारत ।

सवाल:-मृणाल ठाकुर का जन्म कब हुआ था ?
जवाब:-1 अगस्त 1992 , शनिवार को।

सवाल:- मृणाल ठाकुर का ऊंचाई कितना है ?
जवाब:-5 फीट 5 इन्च ।

सवाल- मृणाल ठाकुर का अफेयर किसके साथ है ?
जवाब:-शरद चंद्र त्रिपाठी ।

सवाल:- मृणाल ठाकुर का पति कौन है ?
जवाब:-अविवाहित

सवाल:- मृणाल ठाकुर का बचपन का क्या नाम था ?
जवाब:-गोली ।

सवाल:-मृणाल ठाकुर का पूरा नाम क्या है ?
जवाब:-मृणाल ठाकुर ।

सवाल:-मृणाल ठाकुर का मनपसंद खाना क्या है ?
जवाब:-मछली, जलेबी ।

सवाल:- मृणाल ठाकुर का मासिक आय कितना है ?
जवाब:-35 लाख (लगभग )

सवाल:-मृणाल ठाकुर को कौन कौन सी भाषा का ज्ञान है ?
जवाब:- हिन्दी , मराठी ,इंग्लिश ।

निष्कर्ष Conclusion

इस आर्टिकल में मृणाल ठाकुरका के जीवन परिचय को हमने बहुत ही खोज करके आपके लिए सभी जानकारी विस्तार रूप में बताने की कोशिश की है अगर आपको ये लेख (मृणाल ठाकुर) अच्छा लगा है , पसन्द आया है तो आप अपने दोस्तों अपने सभी रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करें ।

और एक महत्वपूर्ण बात आप यह ज़रूर बताएं कि यह लेख “Mrunal Thakur Biography in Hindi मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय” कैसा लगा साथ ही ये भी बताए कि इसमें कोई जानकारी गलत तो नहीं , कोई कमी तो नहीं और आप कौन कौन से लेख पढ़ना चाहते हैं ये भी बताए नीचे कॉमेंट बॉक्स आपके सवाल का हम इंतजार कर रहे है ।

अगर आपको किसी भी सफल व्यक्ति की जीवनी पढ़ना हो जो हमारे द्वारा लिखी हुई हो तो कमेंट करके बताएं हम उनका जीवन परिचय पोस्ट कर देंगे

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *