Our Mistakes on Instagram

Our Mistakes on Instagram इंस्टाग्राम पर ये गलतियाँ भूलकर भी ना करें

Our Mistakes on Instagram : आज हम बात करेंगे इंस्टाग्राम पर होने वाली गलतियों के बारे में जो गलतिया हम जाने अनजाने करते है और उसका हमे काफी नुकसान भी उठाना पड़ता हैं।

इंस्टाग्राम पर ये गलतियाँ भूलकर  भी ना करें

दोस्तों सोशल मीडिया की अपनी अपनी गाइडलाइन्स होती है अगर हम उन गाइडलाइन्स का ध्यान नहीं रखते है ,तो या तो हमारा अकाउंट बंद कर दिया जायेगा या हमारा अकाउंट ग्रो ही नहीं करेगा। 

तो आज हम आपको इंस्टाग्राम की गलतियों (Instagram ki  mistakes )  के बारे में बताएँगे जो आप इंस्टाग्राम पर करते हो जिसकी वजह से आपका अकाउंट बंद कर दिया जाता है या ग्रो ही नहीं करता है। 

फॉलोवर बढाने वाली ऍप्लिकेशन्स  का इस्तेमाल करना Buying likes and followers.

दोस्तों भूलकर भी ऐसी किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल न करें जो आपके अकाउंट पे फोलोअर या लाइक्स बढ़ाने का दावा करती हो अगर आप ऐसी किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो इससे , इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को स्पैम में डाल देगा , आपके अकाउंट पर कभी भी आर्गेनिक लाइक और फोल्लोवेर नहीं आएंगे 

 पुअर क़्वालिटी की इमेज और वीडियो का इस्तेमाल करना। 

कभी भी लॉ क़्वालिटी की वीडियोस या पिक्स उपलोड नहीं करनी चाहिए।  अगर आप ऐसे करते है तो आपके वीडियोस और फोटोज पसंद नहीं किये जायेंगे जिससे आपके फॉलोवर और लाइक्स नहीं बढ़ेंगे। 

अगर आप अच्छे क़्वालिटी की पिक्स या रील्स उपलोड करते है।  जो लोगो को पसंद आ जाते है और लोग आपके वीडियोस और फोटोज को सेव कर लेते है , तो आपका अकाउंट बहुत तेजी से ग्रो कर जायेगा। अगर आपके अकाउंट पर ऐसी वीडियोस और फोटोज है और उनपर नाम मात्र ही लाइक्स है , तो उन्हें तुरंत हटा दीजिये। और अच्छे फोटोज और वीडियोस अपलोड कीजिये। 

बहुत अधिक वीडियोस और फोटोज या बहुत ही कम डालना 

इंस्टाग्राम पर  बहुत अधिक फोटोज या रील्स अपलोड करना या बहुत ही कम करना दोनों ही ठीक नहीं है 

अब सवाल ये उठता है आखिर कितनी वीडियो या पिक्स उपलोड की जायें 

एक वीडियो सुबह एक दोपहर और एक शाम को दिन भर में तीन वीडियो ही उपलोड करनी चाहिए। 

पिक्स की बात करे तो मल्टीपल 10 फोटोज ही अपलोड करे केवल 24 घंटे में एक बार 

पिक्स और रील्स की भरमार नहीं करनी चाहिए। 

और अगर बात स्टोरी की करें तो तीन या चार से अधिक स्टोरी नहीं लगानी चाहिए 

इनसाइट्स चेक ना करना Instagram insights checking 

Instagram  analytics

हमे समय समय पर अपने इनसाइट्स देखते रहना चाहिये।  अगर हम इनसाइट्स देखते रहें तो हम जान पाएंगे की हमारी ऑडियंस (फ़ॉलोवर ) किस स्टेट या COUNTRY से है और कितनी उम्र के है और कब ज्यादा एक्टिव रहते है।  ये सभी जानकारी आपको अपने काम करने में बहुत मदद करेगी 

बहुत ज्यादा हैशटैग या बैन हैशटैग का इस्तेमाल करना। 

Instagram hashtag बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं करने चाहिये या जो हैशटैग इंस्टाग्राम ने बैन कर दिए हो उन हैशटैग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये , हमे ज्यादा से ज्यादा 8 से 10 हैशटैग का इस्तेमाल करना चाहिए और वो हैशटैग आपकी पोस्ट से सम्बंधित हों  relate करते हो। 

आपकी सहूलियत के लिए हम आपको बता देते है जो हैशटैग इंस्टाग्राम ने 2022 में बैन कर रखे हैं 

Ban Hashtag

#alonegirl #adultry #always #ass #armparty #assday #assworship #beautyblogger  pluralworks.)#besties#bikinibody#boho#brain#costumes#curvygirls

( सबको  जवाब ना देना  )  No Reply to everyone

अगर आप कॉमेंट का रिप्लाई नही करोगे तो आपकी ID ग्रो नहीं करेगी।

कोशिश करें आप अपने सभी फॉलोवर्स को  रिप्लाई कर सकें जो भी आपकी पोस्ट पर कमेंट करता है तो आपको उसका रिप्लाई जरूर करना चाहिए क्योंकि जब आप किसी को रिप्लाई करोगे तब ही वह अगली बार आप की पोस्ट पर कमेंट करेगा वीडियोस पर ज्यादा से ज्यादा कमेंट करने से  ज्यादा लाइक करने से इंगेजमेंट बढ़ेगी जिसका आपको बहुत ही ज्यादा लाभ मिलेगा जब आप किसी का रिप्लाई करते हैं।

तब उसको आपकी आईडी असली लगेगी तो आपकी आईडी की ऑथेंटिसिटी बड़ेगी ।

जब भी आपकी पोस्ट पर कोई अच्छी कॉमेंट करता है तो उसको थैंक्स करना ना भूले । 

और उसका नाम लेकर कॉमेंट जरूर करे , उसके नाम के साथ थैंक यू बोले , जैसे थैंक यू राम, शाम मोहन या जो भी नाम हो ।

इन्हे भी पढ़ें ….। । इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके । । इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलोवर्स वाले इन्फ्लुएंसर । ।

 निष्कर्ष

अगर आप दुसरे प्लेटफॉर्म को अपने इंस्टाग्राम से प्रमोट करते हो जैसे यूट्यूब या वेबसाइट तो आपके अकाउंट की रीच बहुत कम हो जाएगी और आपके फॉलोवर और लाइक व्यू कम आने लग जायेंगे ।

आपका अकाउंट डाउन होता जायेगा। तो ये गलती कभी न करें कई बार लोग एक अकाउंट से दूसरा अकाउंट को ग्रो करते है इससे कोई बेनिफिट नहीं मिलता बल्कि आपके बड़े अकाउंट की भी रीच बहुत कम हो जाती है ।

दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल “Our Mistakes on Instagram इंस्टाग्राम पर ये गलतियाँ भूलकर भी ना करें” कैसा लगा कमेंट कमेंट करके बताओ हम आशा करते है ,आपको कुछ सीखने को जरूर मिला होगा

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *